WCL 2025 Final: खुद को भारतीय कहने वाले डिविलियर्स ने फाइनल में पाकिस्तान को जमकर धोया, साउथ अफ्रीका ने जीता खिताब

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए. ये बड़ा लक्ष्य भी एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी के आगे बौना सा लगा, साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवरों में इसे हासिल कर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. डिविलियर्स को फाइनल और डब्ल्यूसीएल 2025 टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. पाकिस्तान ने दिया था 196 का लक्ष्य मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने 44 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, इसमें उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके लगाए थे. उम्र अमीन ने अंत में 19 गेंदों में 3 छक्के और इतने ही चौके लगाकर नाबाद 36 रन बनाए. आसिफ अली ने 15 गेंदों में 28 रन बनाए. पाकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवरों में 195 रन बनाए. एबी डिविलियर्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया लक्ष्य का पीछा करते हुए हाशिम आमला और एबी डिविलियर्स ने पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 72 रन बनाए. आमला 14 गेंदों में 18 रन बनाकर साइड अजमल की गेंद पर कैच आउट हुए. डिविलियर्स ने विस्फोटक अंदाज में पारी का आगाज किया और इसे पहले विकेट गिर जाने के बाद भी जारी रखा. डिविलियर्स ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 60 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके जड़े. सोहैल तनवीर ने 2 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 16 की इकॉनमी से 32 रन दिए. इमाद वसीम ने 2 ओवरों में 38 रन खर्चे. इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए वहाब रियाज ने 3 ओवरों में 33 रन दिए. कुल मिलाकर डिविलियर्स ने पाकिस्तान के हर मुख्य गेंदबाज की पिटाई की. Ab de Villiers = Champion ????❤️ @ABdeVilliers17 #worldchampionshipoflegends #WCL2025 pic.twitter.com/pzqSoFYWdo — World Championship Of Legends (@WclLeague) August 2, 2025 साउथ अफ्रीका ने जीता WCL 2025 का खिताब जीन पॉल डुमनी ने भी 28 गेंदों में 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, इसमें उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके जड़े. साउथ अफ्रीका ने 19 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. डिविलियर्स की पत्नी इसके बाद ग्राउंड पर आईं, वह बहुत खुश थे. South Africa legends have won the WCL 2025. AB de Villiers has won his first trophy by scoring 120*(60) in the finals. THE GREATEST.❤️????pic.twitter.com/Hf1Nx21BBa — . (@ABDszn17) August 2, 2025 एबी डिविलियर्स ने WCL में लगाया तीसरा शतक डिविलियर्स को मैच और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स 2025 का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. ये डिविलियर्स का इस संस्करण का तीसरा शतक था, इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड (116) और ऑस्ट्रेलिया (123) के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. इंडिया चैंपियंस के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 61 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट के दौरान उनका एक बयान काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह बोल रहे थे कि कौन कहता है कि मैं इंडियन नहीं हूं. वह भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विदेशी प्लेयर्स में से एक हैं.

Aug 3, 2025 - 12:30
 0
WCL 2025 Final: खुद को भारतीय कहने वाले डिविलियर्स ने फाइनल में पाकिस्तान को जमकर धोया, साउथ अफ्रीका ने जीता खिताब

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए. ये बड़ा लक्ष्य भी एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी के आगे बौना सा लगा, साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवरों में इसे हासिल कर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. डिविलियर्स को फाइनल और डब्ल्यूसीएल 2025 टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

पाकिस्तान ने दिया था 196 का लक्ष्य

मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने 44 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, इसमें उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके लगाए थे. उम्र अमीन ने अंत में 19 गेंदों में 3 छक्के और इतने ही चौके लगाकर नाबाद 36 रन बनाए. आसिफ अली ने 15 गेंदों में 28 रन बनाए. पाकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवरों में 195 रन बनाए.

एबी डिविलियर्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया

लक्ष्य का पीछा करते हुए हाशिम आमला और एबी डिविलियर्स ने पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 72 रन बनाए. आमला 14 गेंदों में 18 रन बनाकर साइड अजमल की गेंद पर कैच आउट हुए. डिविलियर्स ने विस्फोटक अंदाज में पारी का आगाज किया और इसे पहले विकेट गिर जाने के बाद भी जारी रखा.

डिविलियर्स ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 60 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके जड़े. सोहैल तनवीर ने 2 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 16 की इकॉनमी से 32 रन दिए. इमाद वसीम ने 2 ओवरों में 38 रन खर्चे. इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए वहाब रियाज ने 3 ओवरों में 33 रन दिए. कुल मिलाकर डिविलियर्स ने पाकिस्तान के हर मुख्य गेंदबाज की पिटाई की.

साउथ अफ्रीका ने जीता WCL 2025 का खिताब

जीन पॉल डुमनी ने भी 28 गेंदों में 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, इसमें उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके जड़े. साउथ अफ्रीका ने 19 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. डिविलियर्स की पत्नी इसके बाद ग्राउंड पर आईं, वह बहुत खुश थे.

एबी डिविलियर्स ने WCL में लगाया तीसरा शतक

डिविलियर्स को मैच और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स 2025 का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. ये डिविलियर्स का इस संस्करण का तीसरा शतक था, इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड (116) और ऑस्ट्रेलिया (123) के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. इंडिया चैंपियंस के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 61 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट के दौरान उनका एक बयान काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह बोल रहे थे कि कौन कहता है कि मैं इंडियन नहीं हूं. वह भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विदेशी प्लेयर्स में से एक हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow