IND vs ENG 5th Test Day 4 Live: चौथे दिन आकाशदीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता, इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा; डकेट आउट

आज भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का चौथा दिन है. आज इस टेस्ट मैच का रिजल्ट निकल सकता है. भारत को जीत के लिए 9 विकेट लेने हैं, वहीं मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन बनाने हैं. अगर टीम इंडिया यह टेस्ट मैच जीत लेती है तो फिर सीरीज ड्रॉ होगा, वहीं इंग्लैंड की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो फिर सीरीज वो 3-1 से अपने नाम कर लेंगे. अभी इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है.  तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी में 13.5 ओवर का खेल हुआ, जैसे ही इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, अंपायर्स ने दिन की समाप्ति की घोषणा कर दी. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. जैक क्रॉली 36 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए. वहीं बेन डकेट तेजी से रन बना रहे हैं. वह 48 गेंद में 34 रनों पर नाबाद हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले हैं.  भारत ने दिया 374 रनों का लक्ष्य, जायसवाल-आकाशदीप-जडेजा-सुंदर चमके दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर केएल राहुल 07 और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकेगी, लेकिन फिर यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप ने कमाल कर दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. आकाशदीप ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. नाइटवाचमैन के रूप में उतरे आकाशदीप ने 94 गेंद में 12 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने सीरीज का दूसरा अर्धशतक जड़ा. वह 164 गेंद में 118 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और दो छक्के निकले.  इसके बाद शुभमन गिल 11 और करुण नायर 17 रन बनाकर आउट हो गए. 229 रनों पर भारत के 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 77 गेंद में पांच चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद में 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए.  357 रनों पर भारत के 9 विकेट गिरे तो वाशिंगटन सुंदर ने हल्ला बोल दिया. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. सुंदर ने सिर्फ 46 गेंद में 53 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद सिराज 00 पर आउट हुए. प्रसिद्ध कृष्णा जीरो पर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोश टंग ने 125 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके अलावा गस एकटिंसन ने 123 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं जैमी ओवरटन को दो विकेट मिले. बता दें कि इस टेस्ट में क्रिस वोक्स चोटिल हो गए हैं. पहली पारी में वह बैटिंग करने नहीं आ सके थे और दूसरी पारी में वोक्स ने गेंदबाजी नहीं की. 

Aug 3, 2025 - 16:30
 0
IND vs ENG 5th Test Day 4 Live: चौथे दिन आकाशदीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता, इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा; डकेट आउट

आज भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का चौथा दिन है. आज इस टेस्ट मैच का रिजल्ट निकल सकता है. भारत को जीत के लिए 9 विकेट लेने हैं, वहीं मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन बनाने हैं. अगर टीम इंडिया यह टेस्ट मैच जीत लेती है तो फिर सीरीज ड्रॉ होगा, वहीं इंग्लैंड की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो फिर सीरीज वो 3-1 से अपने नाम कर लेंगे. अभी इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. 

तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी में 13.5 ओवर का खेल हुआ, जैसे ही इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, अंपायर्स ने दिन की समाप्ति की घोषणा कर दी. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. जैक क्रॉली 36 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए. वहीं बेन डकेट तेजी से रन बना रहे हैं. वह 48 गेंद में 34 रनों पर नाबाद हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले हैं. 

भारत ने दिया 374 रनों का लक्ष्य, जायसवाल-आकाशदीप-जडेजा-सुंदर चमके

दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर केएल राहुल 07 और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकेगी, लेकिन फिर यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप ने कमाल कर दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. आकाशदीप ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. नाइटवाचमैन के रूप में उतरे आकाशदीप ने 94 गेंद में 12 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने सीरीज का दूसरा अर्धशतक जड़ा. वह 164 गेंद में 118 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और दो छक्के निकले. 

इसके बाद शुभमन गिल 11 और करुण नायर 17 रन बनाकर आउट हो गए. 229 रनों पर भारत के 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 77 गेंद में पांच चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद में 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए. 

357 रनों पर भारत के 9 विकेट गिरे तो वाशिंगटन सुंदर ने हल्ला बोल दिया. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. सुंदर ने सिर्फ 46 गेंद में 53 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद सिराज 00 पर आउट हुए. प्रसिद्ध कृष्णा जीरो पर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोश टंग ने 125 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके अलावा गस एकटिंसन ने 123 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं जैमी ओवरटन को दो विकेट मिले. बता दें कि इस टेस्ट में क्रिस वोक्स चोटिल हो गए हैं. पहली पारी में वह बैटिंग करने नहीं आ सके थे और दूसरी पारी में वोक्स ने गेंदबाजी नहीं की. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow