Rishabh Pant: एमएस धोनी नहीं रहे सबसे सफल विकेटकीपर, ऋषभ पंत ने तोड़ डाला शतकों का रिकॉर्ड; लिखा नया इतिहास

Most Test Centuries by Indian Wicketkeeper: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शतक लगा दिया है. वो इस मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बाद सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. शतक लगाते ही पंत ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है क्योंकि वो अब टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. यह पंत की 7वीं टेस्ट सेंचुरी है. एमएस धोनी ने अपने 90 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 6 शतक लगाए थे, जबकि ऋषभ पंत ने अपने 44वें टेस्ट में ही सातवां शतक लगा दिया है. पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर जोरदार छक्का लगाते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की और बैकफ्लिप लगाते हुए अपने शतक का सेलिब्रेशन किया. इसी के साथ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं. अब उनसे आगे सिर्फ कुमार संगाकारा, एबी डिविलियर्स, मैट प्रायर और बीजे वॉटलिंग उनसे आगे हैं. यह इंग्लैंड की सरजमीं पर ऋषभ पंत की कुल तीसरी सेंचुरी है. पंत इंग्लैंड में जाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने हैं. बता दें कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन पंत ने अपने निराले अंदाज में पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने पारी की दूसरी गेंद पर ही बेन स्टोक्स को आगे बढ़कर चौका लगाया था. हालांकि उन्होंने शोएब बशीर के खिलाफ सावधानी बरतते हुए सधे हुए अंदाज में बैटिंग की. इसी पारी में पंत ने टेस्ट मैचों में 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं. वो अब तक अपने टेस्ट करियर में 7 शतक और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं. यह भी पढ़ें: विराट कोहली से आगे निकले 'कैप्टन गिल', एक पारी ने बना दिया हीरो; मगर रोहित शर्मा अब भी कोसों आगे

Jun 21, 2025 - 17:30
 0
Rishabh Pant: एमएस धोनी नहीं रहे सबसे सफल विकेटकीपर, ऋषभ पंत ने तोड़ डाला शतकों का रिकॉर्ड; लिखा नया इतिहास

Most Test Centuries by Indian Wicketkeeper: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शतक लगा दिया है. वो इस मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बाद सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. शतक लगाते ही पंत ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है क्योंकि वो अब टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. यह पंत की 7वीं टेस्ट सेंचुरी है.

एमएस धोनी ने अपने 90 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 6 शतक लगाए थे, जबकि ऋषभ पंत ने अपने 44वें टेस्ट में ही सातवां शतक लगा दिया है. पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर जोरदार छक्का लगाते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की और बैकफ्लिप लगाते हुए अपने शतक का सेलिब्रेशन किया. इसी के साथ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं. अब उनसे आगे सिर्फ कुमार संगाकारा, एबी डिविलियर्स, मैट प्रायर और बीजे वॉटलिंग उनसे आगे हैं.

यह इंग्लैंड की सरजमीं पर ऋषभ पंत की कुल तीसरी सेंचुरी है. पंत इंग्लैंड में जाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने हैं. बता दें कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन पंत ने अपने निराले अंदाज में पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने पारी की दूसरी गेंद पर ही बेन स्टोक्स को आगे बढ़कर चौका लगाया था. हालांकि उन्होंने शोएब बशीर के खिलाफ सावधानी बरतते हुए सधे हुए अंदाज में बैटिंग की. इसी पारी में पंत ने टेस्ट मैचों में 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं. वो अब तक अपने टेस्ट करियर में 7 शतक और 15 अर्धशतक लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली से आगे निकले 'कैप्टन गिल', एक पारी ने बना दिया हीरो; मगर रोहित शर्मा अब भी कोसों आगे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow