IND vs ENG 3rd Test: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, 23 साल बाद तोड़ा राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाए, इससे टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया. हालांकि इस छोटी पारी में कप्तान ने राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय शुभमन गिल बन गए हैं, पहले द्रविड़ थे. शुभमन गिल ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड शुभमन गिल ब्रायडन कार्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए, उन्होंने 6 रन बनाए. इसी के साथ उनके इस टेस्ट सीरीज में कुल 607 रन हो गए हैं. गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने 2002 में इंग्लैंड में 4 मैचों की 6 पारियों में कुल 602 रन बनाए थे. शुभमन गिल (2025)- 607* रन राहुल द्रविड़ (2002)- 602 रन विराट कोहली (2018)- 593 रन अब इस बड़े रिकॉर्ड पर नजर अब भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकॉर्ड पर शुभमन गिल की नजर हैं, जो वह आने वाले टेस्ट में बना सकते हैं. बता दें कि ये रिकॉर्ड ग्राहम गूच (Graham Alan Gooch) के नाम हैं, जिन्होंने 1990 में 752 रन बनाए थे. गिल को उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अगली 4 पारियों में 146 रन बनाने हैं. गिल ने इस सीरीज से टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली, पहली ही पारी में उन्होंने शतक जड़ा. दूसरे टेस्ट में तो उन्होंने 430 रन (269+161) बनाए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट का सबसे बड़ा स्कोर है. तीसरे टेस्ट का आज निर्णायक दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. जो रुट के शतक के सहारे इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए. भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल ने शतक जड़ा, टीम इंडिया ने भी 387 रन ही बनाए. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं. आज पांचवे दिन भारत को जीत के लिए 135 रन बनाने हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट और चाहिए. केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं.

Jul 14, 2025 - 10:30
 0
IND vs ENG 3rd Test: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, 23 साल बाद तोड़ा राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाए, इससे टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया. हालांकि इस छोटी पारी में कप्तान ने राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय शुभमन गिल बन गए हैं, पहले द्रविड़ थे.

शुभमन गिल ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ब्रायडन कार्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए, उन्होंने 6 रन बनाए. इसी के साथ उनके इस टेस्ट सीरीज में कुल 607 रन हो गए हैं. गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने 2002 में इंग्लैंड में 4 मैचों की 6 पारियों में कुल 602 रन बनाए थे.

अब इस बड़े रिकॉर्ड पर नजर

अब भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकॉर्ड पर शुभमन गिल की नजर हैं, जो वह आने वाले टेस्ट में बना सकते हैं. बता दें कि ये रिकॉर्ड ग्राहम गूच (Graham Alan Gooch) के नाम हैं, जिन्होंने 1990 में 752 रन बनाए थे. गिल को उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अगली 4 पारियों में 146 रन बनाने हैं.

गिल ने इस सीरीज से टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली, पहली ही पारी में उन्होंने शतक जड़ा. दूसरे टेस्ट में तो उन्होंने 430 रन (269+161) बनाए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट का सबसे बड़ा स्कोर है.

तीसरे टेस्ट का आज निर्णायक दिन

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. जो रुट के शतक के सहारे इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए. भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल ने शतक जड़ा, टीम इंडिया ने भी 387 रन ही बनाए. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं.

आज पांचवे दिन भारत को जीत के लिए 135 रन बनाने हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट और चाहिए. केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow