रॉयल एनफील्ड की 650 CC बाइक पर सवार हुए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, जानें क्या है इस मोटरसाइकिल की कीमत?

Yuzvendra Chahal Rides Continental GT 650: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की सवारी की है. चहल ने इस बाइक पर बैठकर इस मोटरसाइकिल की साउंड चेक की. चहल का बाइक पर बैठे एक वीडियो सामने आया है जो कि सी विद दर्शिल नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है. किसकी है ये रॉयल एनफील्ड की बाइक? युजवेंद्र चहल का भाई उनके घर रॉयल एनफील्ड की ये बाइक लेकर आया. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बाइक देखकर चहल बहुत खुश हो जाते हैं और पास आकर मोटरसाइकिल को देखने लगते हैं. बाइक को रेज़ देकर चहल बाइक की साउंड चेक करने लगे. बाद में चहल ने बाइक पर बैठकर भी एक्सपीरियंस लिया. चहल के एक्सप्रेशन से लगा कि उन्हें बाइक बहुत अच्छी लगी. चहल ने कर लिए कान बंद युजवेंद्र चहल के भाई जैसे ही बाइक को रेज़ देते हैं, तब मोटरसाइकिल की तेज आवाज से चहल अपने कान बंद कर लेते हैं. चहल के बाइक पर बैठने के बाद उनके भाई पर बाइक पर बैठकर साउंड चेक करते हैं. चहल जिस बाइक पर बैठे हैं वो इस मॉडल की सबसे महंगी बाइक है. इस मॉडल का नाम मिस्टर क्लीन है. इसके अलावा ये बाइक स्लिपस्ट्रीम ब्लू, एपेक्स ग्रे, रॉकर रेड और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन इन चार कलर वेरिएंट में भी है. रॉयल एनफील्ड की बाइक की कीमत? रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में इनलाइन ट्विन सिलेंडर, 4-स्ट्रोक SOHC इंजन लगा मिलता है. बाइक में लगे इस इंजन से 7,250 rpm पर 34.9 kW की पावर मिलती है और 5,150 rpm पर 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक का वजन 214 किलोग्राम है. ये बाइक पांच कलर वेरिएंट में भारतीय बाजार में शामिल है. रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 3,25,897 रुपये से शुरू होकर 3,52, 459 रुपये तक जाती है. इस मोटरसाइकिल की ऑन-राइड प्राइस चार लाख रुपये के करीब है. यह भी पढ़ें बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Jul 18, 2025 - 22:30
 0
रॉयल एनफील्ड की 650 CC बाइक पर सवार हुए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, जानें क्या है इस मोटरसाइकिल की कीमत?

Yuzvendra Chahal Rides Continental GT 650: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की सवारी की है. चहल ने इस बाइक पर बैठकर इस मोटरसाइकिल की साउंड चेक की. चहल का बाइक पर बैठे एक वीडियो सामने आया है जो कि सी विद दर्शिल नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है.

किसकी है ये रॉयल एनफील्ड की बाइक?

युजवेंद्र चहल का भाई उनके घर रॉयल एनफील्ड की ये बाइक लेकर आया. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बाइक देखकर चहल बहुत खुश हो जाते हैं और पास आकर मोटरसाइकिल को देखने लगते हैं. बाइक को रेज़ देकर चहल बाइक की साउंड चेक करने लगे. बाद में चहल ने बाइक पर बैठकर भी एक्सपीरियंस लिया. चहल के एक्सप्रेशन से लगा कि उन्हें बाइक बहुत अच्छी लगी.

चहल ने कर लिए कान बंद

युजवेंद्र चहल के भाई जैसे ही बाइक को रेज़ देते हैं, तब मोटरसाइकिल की तेज आवाज से चहल अपने कान बंद कर लेते हैं. चहल के बाइक पर बैठने के बाद उनके भाई पर बाइक पर बैठकर साउंड चेक करते हैं. चहल जिस बाइक पर बैठे हैं वो इस मॉडल की सबसे महंगी बाइक है. इस मॉडल का नाम मिस्टर क्लीन है. इसके अलावा ये बाइक स्लिपस्ट्रीम ब्लू, एपेक्स ग्रे, रॉकर रेड और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन इन चार कलर वेरिएंट में भी है.

रॉयल एनफील्ड की बाइक की कीमत?

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में इनलाइन ट्विन सिलेंडर, 4-स्ट्रोक SOHC इंजन लगा मिलता है. बाइक में लगे इस इंजन से 7,250 rpm पर 34.9 kW की पावर मिलती है और 5,150 rpm पर 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक का वजन 214 किलोग्राम है. ये बाइक पांच कलर वेरिएंट में भारतीय बाजार में शामिल है. रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 3,25,897 रुपये से शुरू होकर 3,52, 459 रुपये तक जाती है. इस मोटरसाइकिल की ऑन-राइड प्राइस चार लाख रुपये के करीब है.

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow