IND vs ENG 3rd Test: जडेजा ने क्यों नहीं लगाए बड़े शॉट? चेतेश्वर पुजारा ने खोल दी लॉर्ड्स टेस्ट की पूरी कहानी

IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस हार के बाद हर तरफ रवींद्र जडेजा के खेल की चर्चा हो रही है. जडेजा ने इस मुकाबले की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा, लेकिन आखिरी के समय में बड़े शॉट खेलने से हिचकिचाते नजर आए. इसको लेकर अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों ने सवाल उठाते हुए कहा था, "क्या जडेजा को बल्लेबाजी में थोड़ा रिस्क नहीं लेना चाहिए था?" अब इन तमाम सवालों का जवाब चेतेश्वर पुजारा ने दिया है. पुजारा का बयान चेतेश्वर पुजारा ने Indian Express से बातचीत में साफ कहा कि जडेजा ने जैसे बल्लेबाजी की, वो पिच की हालत और मैच की स्थिति को देखकर ही किया. पुजारा बोले, "जडेजा उस वक्त तेजी से नहीं खेल सकते थे. गेंद सॉफ्ट हो चुकी थी और पिच भी धीमी थी. ऊपर से टेलेंडर्स उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने सोचा होगा कि धीरे-धीरे टीम को लक्ष्य के करीब लाया जाए और जब मौका मिले तब तेजी से खेला जाए." पुजारा ने जडेजा की बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हालात को समझदारी से खेला. “सामने खेलने का ऑप्शन था, लेकिन...” पुजारा ने माना कि मिड-ऑफ और कवर के बीच गैप जरूर था, जहां जडेजा गेंद को खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि इंग्लिश गेंदबाजों ने उस लेंथ पर गेंदबाजी ही नहीं की, जिससे वो शॉट निकल पाता. उन्होंने कहा, “जब गेंद सॉफ्ट हो जाती है तो सामने खेलना भी आसान नहीं होता है. जडेजा की तकनीक अब पहले से बेहतर हुई है. वो अब सिर्फ स्पिन नहीं, बल्कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी मजबूत दिखते हैं.” टेस्ट सीरीज में जडेजा का जलवा रवींद्र जडेजा ने इस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक 6 पारियों में 109 के औसत से 327 रन बना लिए हैं. खास बात यह है कि उन्होंने लगातार चार टेस्ट पारियों में अर्धशतक जमाए हैं. उनका यह प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी है कि वो इस समय अपने करियर की सबसे मजबूत फॉर्म में हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में जडेजा से उम्मीदें अब जब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा, तो टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए इस मैच में जीत जरूरी है. ऐसे में रवींद्र जडेजा से एक और मैच विनिंग प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

Jul 16, 2025 - 14:30
 0
IND vs ENG 3rd Test: जडेजा ने क्यों नहीं लगाए बड़े शॉट? चेतेश्वर पुजारा ने खोल दी लॉर्ड्स टेस्ट की पूरी कहानी

IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस हार के बाद हर तरफ रवींद्र जडेजा के खेल की चर्चा हो रही है. जडेजा ने इस मुकाबले की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा, लेकिन आखिरी के समय में बड़े शॉट खेलने से हिचकिचाते नजर आए. इसको लेकर अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों ने सवाल उठाते हुए कहा था, "क्या जडेजा को बल्लेबाजी में थोड़ा रिस्क नहीं लेना चाहिए था?"

अब इन तमाम सवालों का जवाब चेतेश्वर पुजारा ने दिया है.

पुजारा का बयान

चेतेश्वर पुजारा ने Indian Express से बातचीत में साफ कहा कि जडेजा ने जैसे बल्लेबाजी की, वो पिच की हालत और मैच की स्थिति को देखकर ही किया. पुजारा बोले, "जडेजा उस वक्त तेजी से नहीं खेल सकते थे. गेंद सॉफ्ट हो चुकी थी और पिच भी धीमी थी. ऊपर से टेलेंडर्स उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने सोचा होगा कि धीरे-धीरे टीम को लक्ष्य के करीब लाया जाए और जब मौका मिले तब तेजी से खेला जाए." पुजारा ने जडेजा की बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हालात को समझदारी से खेला.

“सामने खेलने का ऑप्शन था, लेकिन...”

पुजारा ने माना कि मिड-ऑफ और कवर के बीच गैप जरूर था, जहां जडेजा गेंद को खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि इंग्लिश गेंदबाजों ने उस लेंथ पर गेंदबाजी ही नहीं की, जिससे वो शॉट निकल पाता. उन्होंने कहा, “जब गेंद सॉफ्ट हो जाती है तो सामने खेलना भी आसान नहीं होता है. जडेजा की तकनीक अब पहले से बेहतर हुई है. वो अब सिर्फ स्पिन नहीं, बल्कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी मजबूत दिखते हैं.”

टेस्ट सीरीज में जडेजा का जलवा

रवींद्र जडेजा ने इस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक 6 पारियों में 109 के औसत से 327 रन बना लिए हैं. खास बात यह है कि उन्होंने लगातार चार टेस्ट पारियों में अर्धशतक जमाए हैं. उनका यह प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी है कि वो इस समय अपने करियर की सबसे मजबूत फॉर्म में हैं.

मैनचेस्टर टेस्ट में जडेजा से उम्मीदें

अब जब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा, तो टीम इंडिया को सीरीज बचाने के लिए इस मैच में जीत जरूरी है. ऐसे में रवींद्र जडेजा से एक और मैच विनिंग प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow