Rohit Sharma Retirement: रोहित की रिटायरमेंट पर क्या कह गए सौरव गांगुली? आखिर खुश क्यों हैं 'दादा'; दिया चौंकाने वाला बयान

Sourav Ganguly on Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा (India Tour of England 2025) करीब एक महीने दूर रह गया है. उससे पहले ही रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित द्वारा रिटायरमेंट लेने के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने रोहित की लीडरशिप स्किल्स की जमकर तारीफ की, जिनके अंडर भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट जीता. इंडिया टुडे के मुताबिक सौरव गांगुली ने कहा, "रिटायरमेंट एक खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होता है. मैं मानता हूं कि यह उनकी रिटायरमेंट के लिए सही समय था. उन्होंने भारत के लिए बहुत सारा क्रिकेट खेला है और मैं भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं." एक बेहतरीन लीडर रोहित शर्मा सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन लीडर रहे हैं, इसी लिए वो टीम इंडिया के कप्तान बन पाए. उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह चौंकाने वाली बात नहीं कि उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती. उनका करियर शानदार रहा, जिसके लिए उन्हें खुद पर गर्व महसूस होना चाहिए." बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2023 ODI वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला था. दोनों मौकों पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. रोहित के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 67 मुकाबलों में 4,301 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनका औसत 40.57 का रहा, इस बीच उनके बल्ले से 12 शतक और 18 फिफ्टी भी निकलीं. खराब फॉर्म से जूझ रहे थे रोहित शर्मा रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का एक मुख्य कारण उनकी खराब फॉर्म भी रही. उनके अंडर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों भी करारी शिकस्त मिली थी. नतीजन भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाया था. पिछली 3 टेस्ट सीरीज की 15 पारियों में रोहित ने सिर्फ 164 रन बनाए थे. यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले पर क्या सोचते हैं पूर्व क्रिकेटर्स, देखें किसने क्या कहा

May 11, 2025 - 15:30
 0
Rohit Sharma Retirement: रोहित की रिटायरमेंट पर क्या कह गए सौरव गांगुली? आखिर खुश क्यों हैं 'दादा'; दिया चौंकाने वाला बयान

Sourav Ganguly on Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा (India Tour of England 2025) करीब एक महीने दूर रह गया है. उससे पहले ही रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित द्वारा रिटायरमेंट लेने के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने रोहित की लीडरशिप स्किल्स की जमकर तारीफ की, जिनके अंडर भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट जीता.

इंडिया टुडे के मुताबिक सौरव गांगुली ने कहा, "रिटायरमेंट एक खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होता है. मैं मानता हूं कि यह उनकी रिटायरमेंट के लिए सही समय था. उन्होंने भारत के लिए बहुत सारा क्रिकेट खेला है और मैं भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."

एक बेहतरीन लीडर रोहित शर्मा

सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन लीडर रहे हैं, इसी लिए वो टीम इंडिया के कप्तान बन पाए. उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह चौंकाने वाली बात नहीं कि उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती. उनका करियर शानदार रहा, जिसके लिए उन्हें खुद पर गर्व महसूस होना चाहिए."

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2023 ODI वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला था. दोनों मौकों पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. रोहित के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 67 मुकाबलों में 4,301 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनका औसत 40.57 का रहा, इस बीच उनके बल्ले से 12 शतक और 18 फिफ्टी भी निकलीं.

खराब फॉर्म से जूझ रहे थे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का एक मुख्य कारण उनकी खराब फॉर्म भी रही. उनके अंडर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों भी करारी शिकस्त मिली थी. नतीजन भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाया था. पिछली 3 टेस्ट सीरीज की 15 पारियों में रोहित ने सिर्फ 164 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli Test Retirement: कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले पर क्या सोचते हैं पूर्व क्रिकेटर्स, देखें किसने क्या कहा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow