GST 2.0 के ऐलान से जोश में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त उछाल, जानें कल कैसी रहेगी मार्केट की चाल

Stock Market Today: वस्तु एवं सेवा कर में सुधार का शेयर बाजार पर सोमवार को जबरदस्त असर दिखा. सोमवार 18 अगस्त 2025 को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंक यानी 0.84 प्रतिशत उछलकर 81,273 पर जाकर बंद हुआ. वहीं एनएसई पर निफ्टी-50 भी 245.65 अंक यानी 1.02 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 24,876.95 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. जियोजीत इन्वेस्टमेंट के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर का कहना है कि जीएसटी में प्रस्तावित सुधार से घरेलू बाजार में सेंटिमेंट को जबरदस्त बढ़ावा मिला है. मजबूती के साथ बंद बाजार उन्होंने कहा कि हाल में यूएस और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच बैठक ने भूराजनीतिक तनाव को बिना कम किए ही निवेशकों के मन में पॉजिटिव मैसेज देने का काम किया है. साथ ही, टैक्स रिफॉर्म से सबसे ज्यादा फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को दिख रहा है, जिसने बाजार में शानदार परफॉर्म किया है. रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रसिडेंट अजित मिश्रा का कहना है कि सोमवार को बाजार में जबरदस्त मजबूती देखी गई. यह पॉजिटिव सेंटिमेंट कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी, जीएसटी रिफॉर्म प्रस्ताव के साथ ही सोवरन रेटिंग अपग्रेड यानी इन सभी फैक्टर ने निवेशकों का भरोसा लौटाने का काम किया है. ये भी पढ़ें: अब इस्तेमाल किए हुए खाने के तेल से उड़ान भरेगा विमान, इंडियन ऑयल को मिली बड़ी इजाजत डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Aug 18, 2025 - 17:30
 0
GST 2.0 के ऐलान से जोश में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त उछाल, जानें कल कैसी रहेगी मार्केट की चाल

Stock Market Today: वस्तु एवं सेवा कर में सुधार का शेयर बाजार पर सोमवार को जबरदस्त असर दिखा. सोमवार 18 अगस्त 2025 को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंक यानी 0.84 प्रतिशत उछलकर 81,273 पर जाकर बंद हुआ. वहीं एनएसई पर निफ्टी-50 भी 245.65 अंक यानी 1.02 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 24,876.95 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. जियोजीत इन्वेस्टमेंट के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर का कहना है कि जीएसटी में प्रस्तावित सुधार से घरेलू बाजार में सेंटिमेंट को जबरदस्त बढ़ावा मिला है.

मजबूती के साथ बंद बाजार

उन्होंने कहा कि हाल में यूएस और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच बैठक ने भूराजनीतिक तनाव को बिना कम किए ही निवेशकों के मन में पॉजिटिव मैसेज देने का काम किया है. साथ ही, टैक्स रिफॉर्म से सबसे ज्यादा फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को दिख रहा है, जिसने बाजार में शानदार परफॉर्म किया है.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रसिडेंट अजित मिश्रा का कहना है कि सोमवार को बाजार में जबरदस्त मजबूती देखी गई. यह पॉजिटिव सेंटिमेंट कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी, जीएसटी रिफॉर्म प्रस्ताव के साथ ही सोवरन रेटिंग अपग्रेड यानी इन सभी फैक्टर ने निवेशकों का भरोसा लौटाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: अब इस्तेमाल किए हुए खाने के तेल से उड़ान भरेगा विमान, इंडियन ऑयल को मिली बड़ी इजाजत

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow