GST रिफॉर्म के ऐलान भर से नहीं रुक रही रुपये की तेजी, आज फिर डॉलर को करेंसी के रिंग में दी पटखनी
Rupee vs Dollar: भारतीय रुपये में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को भी जबरदस्त तेजी देखी गई. कारोबार की शुरुआत होते ही डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की उछाल के साथ 87.20 के स्तर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि पीएम मोदी द्वारा जीएसटी रिफॉर्म समेत कर सुधारों को लेकर किए गए ऐलान का सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ा है. यही वजह है कि रुपया अपने मौजूदा स्तर से ऊपर बना हुआ है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि केंद्र ने जीएसटी सुधारों का मसौदा राज्यों के बीच वितरित किया है और दिवाली से पहले प्रस्ताव को लागू करने के लिए उनसे सहयोग मांगा गया है. प्रस्तावित ‘दो स्लैब’ वाली व्यवस्था को यदि जीएसटी परिषद की मंजूरी मिल जाती है, तो यह माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में मौजूदा चार ‘स्लैब’ की जगह ले लेगी और 12 प्रतिशत एवं 28 प्रतिशत वाले ‘स्लैब’ समाप्त हो जाएंगे. मजबूत हुआ रुपयाअंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार (Inter Bank Foreign Exchange Market) में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 87.24 पर खुला. उसके बाद यह 87.20 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे की बढ़त दर्शाता है. एक दिन पहले सोमवार को अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 87.39 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.21 पर आ गया. शेयर बाजार में तेजीघरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 203.44 अंक चढ़कर 81,477.19 अंक पर और निफ्टी 53.4 अंक की बढ़त के साथ 24,930.35 अंक पर पहुंच गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत फिसलकर 66.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 550.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. ये भी पढ़ें: पिछले 10 दिनों में 2160 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें आज 19 अगस्त 2025 को आपके शहर का ताजा भाव

Rupee vs Dollar: भारतीय रुपये में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को भी जबरदस्त तेजी देखी गई. कारोबार की शुरुआत होते ही डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की उछाल के साथ 87.20 के स्तर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि पीएम मोदी द्वारा जीएसटी रिफॉर्म समेत कर सुधारों को लेकर किए गए ऐलान का सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ा है. यही वजह है कि रुपया अपने मौजूदा स्तर से ऊपर बना हुआ है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि केंद्र ने जीएसटी सुधारों का मसौदा राज्यों के बीच वितरित किया है और दिवाली से पहले प्रस्ताव को लागू करने के लिए उनसे सहयोग मांगा गया है. प्रस्तावित ‘दो स्लैब’ वाली व्यवस्था को यदि जीएसटी परिषद की मंजूरी मिल जाती है, तो यह माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में मौजूदा चार ‘स्लैब’ की जगह ले लेगी और 12 प्रतिशत एवं 28 प्रतिशत वाले ‘स्लैब’ समाप्त हो जाएंगे.
मजबूत हुआ रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार (Inter Bank Foreign Exchange Market) में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 87.24 पर खुला. उसके बाद यह 87.20 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे की बढ़त दर्शाता है. एक दिन पहले सोमवार को अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया 87.39 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.21 पर आ गया.
शेयर बाजार में तेजी
घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 203.44 अंक चढ़कर 81,477.19 अंक पर और निफ्टी 53.4 अंक की बढ़त के साथ 24,930.35 अंक पर पहुंच गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत फिसलकर 66.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 550.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
What's Your Reaction?






