Gift Nifty Today: ट्रंप के टैरिफ वॉर से सहमा भारतीय बाजार, 540 अंक गिरा सेंसेक्स, इन स्टॉक्स में आयी भारी गिरावट

Stock Market Today: भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले के एक दिन बाद, गुरुवार 31 जुलाई 2025 को भारतीय घरेलू बाजार पर इसका असर साफ दिख रहा है. ये टैरिफ की नई दरें शुक्रवार 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी. इसके बाद हफ्ते के चौथे कारोबार दिन की शुरुआत होते ही सेंसेक्स 540 अंक टूटा गया तो वहीं एनएसई पर निफ्टी 24700 के नीचे जाकर खुला. इसके साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपये 27 पैसे और कमजोर होकर 87.42 की तुलना में आज 87.69 पर जाकर खुला. आज जिन शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है, उनमें टैक्सटाइल और सीफूड शामिल है. अमेरिका में  भारत से झींगा मछली एक्सपोर्ट करने वाले अवंती फीड्स, एपेक्स फ्रोजन फूड्स और वाटरबेस लिमिटेड के शेयरों में 6 प्रतिशत तक की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. भारत पर टैरिफ से बाजार पर असर: राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते पर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. निवेशकों की नजर अब इस पर टिकी है कि बाजार कैसी प्रतिक्रिया देता है. इससे पहले गिफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स बाजार में 0.73 प्रतिशत गिरकर 24,675 पर कारोबार कर रहा था, जो दलाल स्ट्रीट की कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा था. दूसरी ओर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया. इसके बाद अब सितंबर में भी संभावित रेट में कटौती की उम्मीद अब कमजोर पड़ी है. डील में देरी से अनिश्चितता भारत पर ताजा टैरिफ लगाने के अमेरिका के फैसले का सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ा है. संवाददाताओं से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बातचीत अभी जारी है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि भारतीय सामानों पर शुक्रवार से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि वे उन देशों में शामिल हैं जहां सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया जाता है, और वह इसमें कटौती के इच्छुक हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम अभी भारत से बातचीत कर रहे हैं और देखेंगे कि आगे क्या होता है. इस बारे में हमें हफ्ते के अंत तक स्पष्टता मिल जाएगी. इसके साथ ही, ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर अतिरिक्त हर्जाने का भी ऐलान किया है, जो भारत सहित अन्य मॉस्को से तेल खरीदने वाले देशों पर असर डाल सकता है. डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Jul 31, 2025 - 11:30
 0
Gift Nifty Today: ट्रंप के टैरिफ वॉर से सहमा भारतीय बाजार, 540 अंक गिरा सेंसेक्स, इन स्टॉक्स में आयी भारी गिरावट

Stock Market Today: भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले के एक दिन बाद, गुरुवार 31 जुलाई 2025 को भारतीय घरेलू बाजार पर इसका असर साफ दिख रहा है. ये टैरिफ की नई दरें शुक्रवार 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी. इसके बाद हफ्ते के चौथे कारोबार दिन की शुरुआत होते ही सेंसेक्स 540 अंक टूटा गया तो वहीं एनएसई पर निफ्टी 24700 के नीचे जाकर खुला. इसके साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपये 27 पैसे और कमजोर होकर 87.42 की तुलना में आज 87.69 पर जाकर खुला. आज जिन शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है, उनमें टैक्सटाइल और सीफूड शामिल है. अमेरिका में  भारत से झींगा मछली एक्सपोर्ट करने वाले अवंती फीड्स, एपेक्स फ्रोजन फूड्स और वाटरबेस लिमिटेड के शेयरों में 6 प्रतिशत तक की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है.

भारत पर टैरिफ से बाजार पर असर:

राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते पर अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. निवेशकों की नजर अब इस पर टिकी है कि बाजार कैसी प्रतिक्रिया देता है. इससे पहले गिफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स बाजार में 0.73 प्रतिशत गिरकर 24,675 पर कारोबार कर रहा था, जो दलाल स्ट्रीट की कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा था.

दूसरी ओर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया. इसके बाद अब सितंबर में भी संभावित रेट में कटौती की उम्मीद अब कमजोर पड़ी है.

डील में देरी से अनिश्चितता

भारत पर ताजा टैरिफ लगाने के अमेरिका के फैसले का सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ा है. संवाददाताओं से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बातचीत अभी जारी है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि भारतीय सामानों पर शुक्रवार से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.

ट्रंप ने कहा कि वे उन देशों में शामिल हैं जहां सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया जाता है, और वह इसमें कटौती के इच्छुक हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम अभी भारत से बातचीत कर रहे हैं और देखेंगे कि आगे क्या होता है. इस बारे में हमें हफ्ते के अंत तक स्पष्टता मिल जाएगी. इसके साथ ही, ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर अतिरिक्त हर्जाने का भी ऐलान किया है, जो भारत सहित अन्य मॉस्को से तेल खरीदने वाले देशों पर असर डाल सकता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow