FD के मुकाबले तगड़ा इंटरेस्ट रही हैं ये सरकारी स्कीम्स, पैसा डूबने का नहीं कोई खतरा; रिटर्न गारंटीड

Small Savings Schemes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट घटाने के बाद बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट भी कम कर दिया है. FD के अलावा कई बैंक सेविंग अकाउंट पर भी ब्याज दर घटा रहे हैं. हालांकि, गारंटीड रिटर्न के चलते एफडी पर लोगों का भरोसा अब भी बना हुआ है. आज हम आपको इस खबर के जरिए कुछ ऐसे सरकारी स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें पैसा डूबने का भी कोई खतरा नहीं है और रिटर्न भी एफडी से कहीं ज्यादा है.  सुकन्या समृद्धि योजना सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में 8.2 परसेंट की दर से निवेशकों को इंटरेस्ट मिल रहा है. भारत सरकार की इस बचत योजना का मकसद बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करना है ताकि आगे आने वाले समय में उनकी शिक्षा या शादी में कोई रूकावट न आने पाए. इस स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के नाम पर उनके माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें सालाना 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं. यह अकाउंट बैंकों या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवाया जा सकता है. स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड बच्ची के 21 साल या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक का है. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत इसमें 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट मिलती है.  किसान विकास पत्र किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) भी भारत सरकार की एक बचत योजना है, जिस पर अभी  7.5 परसेंट इंटरेस्ट मिल रहा है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेश की गई राशि 115 महीनों यानी कि 9 साल और 7 महीने में दोगुनी हो जाती है. यह भी निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है, जिसमें गारंटीड रिटर्न मिलती है. इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और कोई अपर लिमिट नहीं है. इसमें भी आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत इसमें 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट मिलती है. आप इसके बारे में भारतीय डाक की वेबसाइट और या किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.  नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट  नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में सालाना 7.7 परसेंट की रेट से इंटरेस्ट मिलता है. इसमें मैच्योरिटी पीरियड पां साल है. इसमें भी मिनिमम 1000 रुपये से सेविंग शुरू कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. NSC में ब्याज दर पर इनकम टैक्स देना होगा. सीनियर सीटिजन सेविंग स्‍कीम (SCSS)  सरकार की इस स्कीम का मकसद रिटायरमेंट के बाद लोगों को फाइनेंशियल स्टेबिलिटी देना है. इसमें रिटायरमेंट फंड के निवेश पर 8.2 परसेंट की रेट से मोटा ब्याज मिलता है. 60 साल से ऊपर के व्‍यक्ति स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें मिनिमम डिपॉजिट लिमिट 1000 रुपये और मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट 30,00,000 रुपये है. इसमें भी 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बेनिफिट मिलता है.  पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में लगाए गए पैसे पर निवेशकों को 7.4 परसेंट की दर से इंटरेस्ट मिलता है. इसमें भी मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. इस स्कीम में निवेश की शुरुआत 1,000 रुपये से कर सकते हैं. आप चाहें तो इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल में भी निवेश कर सकते हैं. सिंगल अकाउंट के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट 9 लाख रुपये, ज्वाइंट अकाउंट के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट 15 लाख रुपये है.  ये भी पढ़ें:  अब कजाकिस्तान के साथ मिलकर भारत देगा चीन को टक्कर, ड्रैगन पर भारी पड़ सकता है यह नया मास्टरप्लान

Jul 1, 2025 - 13:30
 0
FD के मुकाबले तगड़ा इंटरेस्ट रही हैं ये सरकारी स्कीम्स, पैसा डूबने का नहीं कोई खतरा; रिटर्न गारंटीड

Small Savings Schemes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट घटाने के बाद बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट भी कम कर दिया है. FD के अलावा कई बैंक सेविंग अकाउंट पर भी ब्याज दर घटा रहे हैं. हालांकि, गारंटीड रिटर्न के चलते एफडी पर लोगों का भरोसा अब भी बना हुआ है. आज हम आपको इस खबर के जरिए कुछ ऐसे सरकारी स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें पैसा डूबने का भी कोई खतरा नहीं है और रिटर्न भी एफडी से कहीं ज्यादा है. 

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में 8.2 परसेंट की दर से निवेशकों को इंटरेस्ट मिल रहा है. भारत सरकार की इस बचत योजना का मकसद बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करना है ताकि आगे आने वाले समय में उनकी शिक्षा या शादी में कोई रूकावट न आने पाए. इस स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के नाम पर उनके माता-पिता या कानूनी अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं.

इसमें सालाना 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं. यह अकाउंट बैंकों या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवाया जा सकता है. स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड बच्ची के 21 साल या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक का है. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत इसमें 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट मिलती है. 

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) भी भारत सरकार की एक बचत योजना है, जिस पर अभी  7.5 परसेंट इंटरेस्ट मिल रहा है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेश की गई राशि 115 महीनों यानी कि 9 साल और 7 महीने में दोगुनी हो जाती है. यह भी निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है, जिसमें गारंटीड रिटर्न मिलती है.

इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और कोई अपर लिमिट नहीं है. इसमें भी आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत इसमें 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट मिलती है. आप इसके बारे में भारतीय डाक की वेबसाइट और या किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में सालाना 7.7 परसेंट की रेट से इंटरेस्ट मिलता है. इसमें मैच्योरिटी पीरियड पां साल है. इसमें भी मिनिमम 1000 रुपये से सेविंग शुरू कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. NSC में ब्याज दर पर इनकम टैक्स देना होगा.

सीनियर सीटिजन सेविंग स्‍कीम (SCSS) 

सरकार की इस स्कीम का मकसद रिटायरमेंट के बाद लोगों को फाइनेंशियल स्टेबिलिटी देना है. इसमें रिटायरमेंट फंड के निवेश पर 8.2 परसेंट की रेट से मोटा ब्याज मिलता है. 60 साल से ऊपर के व्‍यक्ति स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें मिनिमम डिपॉजिट लिमिट 1000 रुपये और मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट 30,00,000 रुपये है. इसमें भी 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बेनिफिट मिलता है. 

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में लगाए गए पैसे पर निवेशकों को 7.4 परसेंट की दर से इंटरेस्ट मिलता है. इसमें भी मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. इस स्कीम में निवेश की शुरुआत 1,000 रुपये से कर सकते हैं. आप चाहें तो इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल में भी निवेश कर सकते हैं. सिंगल अकाउंट के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट 9 लाख रुपये, ज्वाइंट अकाउंट के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट 15 लाख रुपये है. 

ये भी पढ़ें: 

अब कजाकिस्तान के साथ मिलकर भारत देगा चीन को टक्कर, ड्रैगन पर भारी पड़ सकता है यह नया मास्टरप्लान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow