​CSIR UGC NET 2025: अब सिर्फ एक दिन में होगी CSIR UGC NET परीक्षा, इस वजह से बदली डेट

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2025 में एनटीए ने बड़ा बदलाव किया है. पहले इस परीक्षा को तीन दिनों तक आयोजित किया जाना था, लेकिन अब इसे एक ही दिन में निपटाने का फैसला लिया गया है. इसकी मुख्य वजह थी हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) के साथ डेट क्लैश. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने साफ किया है कि अब CSIR UGC NET जून 2025 की परीक्षा सिर्फ 28 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा 26, 27 और 28 जुलाई को अलग-अलग पालियों में होनी थी, लेकिन HTET के साथ डेट टकराव के चलते छात्रों ने आपत्ति जताई थी. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब परीक्षा की तारीख संशोधित कर दी गई है.एडवांस सिटी स्लिप जल्द होगी जारीपरीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र की जानकारी 8 से 10 दिन पहले एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप के माध्यम से मिल जाएगी. यह स्लिप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.कैसे होगी परीक्षा?सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल 200 अंकों के तीन सेक्शन होंगे.भाग A: सामान्य योग्यताभाग B: विषय-विशेष मल्टीपल चॉइस प्रश्नभाग C: हाई-लेवल एनालिटिकल सवालउम्मीदवारों को इस पेपर को 3 घंटे में हल करना होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी, जिसमें हर गलत उत्तर पर 25% अंक काटे जाएंगे. हालांकि यह विषय के अनुसार थोड़ी बहुत अलग भी हो सकती है.क्यों बदली तारीख?कई उम्मीदवारों ने एनटीए से शिकायत की थी कि CSIR NET की तिथियां HTET के साथ क्लैश कर रही हैं, जिससे दोनों परीक्षाओं में बैठना संभव नहीं हो पा रहा है. NTA ने छात्रों की बात मानते हुए यह फैसला लिया और परीक्षा को एक ही दिन 28 जुलाई को शेड्यूल किया गया.अब क्या करें उम्मीदवार?अब छात्रों को केवल एक दिन पर फोकस करना होगा और तैयारी उसी हिसाब से करनी होगी. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अपने एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप के अपडेट्स पर नजर बनाए रखें. यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

Jul 8, 2025 - 23:30
 0
​CSIR UGC NET 2025: अब सिर्फ एक दिन में होगी CSIR UGC NET परीक्षा, इस वजह से बदली डेट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow