BSc Computer Science की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए आसान EMI और पेमेंट की पूरी जानकारी

अगर आप BSc Computer Science जैसे प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं लेकिन फीस भरने को लेकर चिंता में हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आजकल एजुकेशन लोन एक ऐसा आसान विकल्प बन गया है, जिससे लाखों स्टूडेंट्स अपने सपनों की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. खास बात ये है कि बैंक और NBFC कंपनियां अब BSc जैसे ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए भी अच्छे खासे लोन दे रही हैं.BSc Computer Science एक तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है, जिसकी फीस कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. अगर आप किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं, तो सालाना फीस करीब 1 लाख से 2.5 लाख रुपये तक हो सकती है. यानी पूरे कोर्स की कुल लागत लगभग 3 से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है.बैंक आमतौर पर BSc जैसे कोर्स के लिए 4 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन देते हैं. अगर आप किसी टॉप यूनिवर्सिटी या सरकारी संस्थान (जैसे DU, BHU, या IISc) में दाखिला लेते हैं, तो लोन अप्रूवल की संभावना और भी ज्यादा होती है.क्या-क्या खर्चों को कवर करता है लोन?हॉस्टल फीसकिताबें और स्टडी मटेरियललैपटॉप/कंप्यूटर (अगर जरूरी हो)एग्जाम फीस और लैब चार्जेसट्रैवल खर्च (अगर कॉलेज दूसरे शहर में है)EMI और रिपेमेंट कैसे होता है?एजुकेशन लोन में सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी EMI कोर्स पूरा होने के बाद ही शुरू होती है. यानी जब तक आप पढ़ाई कर रहे हैं, तब तक सिर्फ ब्याज देना होता है या कुछ मामलों में वो भी नहीं देना पड़ता. पढ़ाई पूरी होने के 6 महीने या 1 साल बाद से लोन की EMI शुरू होती है.मान लीजिए आपने 6 लाख रुपये का लोन लिया है और ब्याज दर 9% है. तो 7 साल की अवधि में आपकी मासिक EMI लगभग 9,600 रुपये के आसपास होगी. हालांकि, EMI की राशि आपके कुल लोन, ब्याज और चुकाने की अवधि पर निर्भर करती है.किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?कॉलेज का एडमिशन लेटरफीस स्ट्रक्चरपिछले शैक्षणिक सर्टिफिकेटआधार कार्ड, पैन कार्डमाता-पिता/गार्जियन की इनकम प्रूफकैसे करें अप्लाई?अब एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करना बहुत आसान हो गया है. आप चाहें तो सीधे बैंक की ब्रांच में जाकर या उनकी वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही, कई कॉलेज खुद भी बैंक से टाईअप कर स्टूडेंट्स को लोन दिलाने में मदद करते हैं. यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 Result: NEET Result के बाद MBBS नहीं मिला? घबराएं नहीं, ये हैं मेडिकल फील्ड के टॉप करियर ऑप्शंस

Jun 17, 2025 - 10:30
 0
BSc Computer Science की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए आसान EMI और पेमेंट की पूरी जानकारी

अगर आप BSc Computer Science जैसे प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं लेकिन फीस भरने को लेकर चिंता में हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आजकल एजुकेशन लोन एक ऐसा आसान विकल्प बन गया है, जिससे लाखों स्टूडेंट्स अपने सपनों की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. खास बात ये है कि बैंक और NBFC कंपनियां अब BSc जैसे ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए भी अच्छे खासे लोन दे रही हैं.

BSc Computer Science एक तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है, जिसकी फीस कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. अगर आप किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं, तो सालाना फीस करीब 1 लाख से 2.5 लाख रुपये तक हो सकती है. यानी पूरे कोर्स की कुल लागत लगभग 3 से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

बैंक आमतौर पर BSc जैसे कोर्स के लिए 4 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन देते हैं. अगर आप किसी टॉप यूनिवर्सिटी या सरकारी संस्थान (जैसे DU, BHU, या IISc) में दाखिला लेते हैं, तो लोन अप्रूवल की संभावना और भी ज्यादा होती है.

क्या-क्या खर्चों को कवर करता है लोन?

हॉस्टल फीस
किताबें और स्टडी मटेरियल
लैपटॉप/कंप्यूटर (अगर जरूरी हो)
एग्जाम फीस और लैब चार्जेस
ट्रैवल खर्च (अगर कॉलेज दूसरे शहर में है)

EMI और रिपेमेंट कैसे होता है?

एजुकेशन लोन में सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी EMI कोर्स पूरा होने के बाद ही शुरू होती है. यानी जब तक आप पढ़ाई कर रहे हैं, तब तक सिर्फ ब्याज देना होता है या कुछ मामलों में वो भी नहीं देना पड़ता. पढ़ाई पूरी होने के 6 महीने या 1 साल बाद से लोन की EMI शुरू होती है.

मान लीजिए आपने 6 लाख रुपये का लोन लिया है और ब्याज दर 9% है. तो 7 साल की अवधि में आपकी मासिक EMI लगभग 9,600 रुपये के आसपास होगी. हालांकि, EMI की राशि आपके कुल लोन, ब्याज और चुकाने की अवधि पर निर्भर करती है.

किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?

कॉलेज का एडमिशन लेटर
फीस स्ट्रक्चर
पिछले शैक्षणिक सर्टिफिकेट
आधार कार्ड, पैन कार्ड
माता-पिता/गार्जियन की इनकम प्रूफ

कैसे करें अप्लाई?

अब एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करना बहुत आसान हो गया है. आप चाहें तो सीधे बैंक की ब्रांच में जाकर या उनकी वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही, कई कॉलेज खुद भी बैंक से टाईअप कर स्टूडेंट्स को लोन दिलाने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 Result: NEET Result के बाद MBBS नहीं मिला? घबराएं नहीं, ये हैं मेडिकल फील्ड के टॉप करियर ऑप्शंस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow