Bengaluru Woman Murder: महिला की हत्या के बाद गर्दन और हाथ बांधे, बोरे में भरकर कचरा गाड़ी में फेंक दिया शव, जब बदबू आई तो....

Bengaluru Woman Murder: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के चिकपेट के पास CK अचुकट्टु इलाके में एक कचरा वाहन में महिला का शव बरामद हुआ. शव को एक बड़े बोरे में भरकर फेंका गया था. पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र करीब 40 साल है, जिसका नाम आशा है. शव को देखकर स्पष्ट था कि महिला की गर्दन और हाथ बंधे हुए थे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है और उसके बाद शव को बोरे में बंद कर देर रात कहीं से लाकर कचरा वाहन में डाल दिया गया. BBMP के सफाई कर्मचारी को आई बदबूयह मामला तब सामने आया जब BBMP के सफाई कर्मचारी नियमित कचरा एकत्र कर रहे थे. उन्हें बोरे से बदबू आई और शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बोरे के अंदर महिला का शव मिला. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसमें एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा घटनास्थल की ओर जाता दिखाई दे रहा है. शमशुद्दीन के साथ लिव-इन में रहती थी आशा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर घटनास्थल की ओर जाता एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा देखा गया, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले. पुलिस जांच में पता चला कि मृतिका आशा और आरोपी शमशुद्दीन (उम्र 33 वर्ष) पिछले डेढ़ साल से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे. हालांकि दोनों पहले से शादीशुदा थे, लेकिन बेंगलुरु में किराए का मकान लेकर खुद को दंपति बताते थे. शमशुद्दीन असम का रहने वाला है, जबकि आशा बेंगलुरु की निवासी थी. शराब को लेकर होते थे झगड़ेशमशुद्दीन और आशा के बीच शराब को लेकर अक्सर झगड़े होते थे. घटना वाले दिन भी इसी बात पर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि शमशुद्दीन ने आशा की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को बोरे में बंद किया और अपने वाहन से लाकर बीबीएमपी के कचरा ट्रक में फेंक दिया, ताकि हत्या छुपाई जा सके.फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. ये भी पढ़ें: हैदराबाद में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट, कम से कम 10 लोगों की मौत

Jun 30, 2025 - 12:30
 0
Bengaluru Woman Murder: महिला की हत्या के बाद गर्दन और हाथ बांधे, बोरे में भरकर कचरा गाड़ी में फेंक दिया शव, जब बदबू आई तो....

Bengaluru Woman Murder: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के चिकपेट के पास CK अचुकट्टु इलाके में एक कचरा वाहन में महिला का शव बरामद हुआ. शव को एक बड़े बोरे में भरकर फेंका गया था. पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र करीब 40 साल है, जिसका नाम आशा है. शव को देखकर स्पष्ट था कि महिला की गर्दन और हाथ बंधे हुए थे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है और उसके बाद शव को बोरे में बंद कर देर रात कहीं से लाकर कचरा वाहन में डाल दिया गया.

BBMP के सफाई कर्मचारी को आई बदबू
यह मामला तब सामने आया जब BBMP के सफाई कर्मचारी नियमित कचरा एकत्र कर रहे थे. उन्हें बोरे से बदबू आई और शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बोरे के अंदर महिला का शव मिला. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसमें एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा घटनास्थल की ओर जाता दिखाई दे रहा है.

शमशुद्दीन के साथ लिव-इन में रहती थी आशा 
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर घटनास्थल की ओर जाता एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा देखा गया, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले. पुलिस जांच में पता चला कि मृतिका आशा और आरोपी शमशुद्दीन (उम्र 33 वर्ष) पिछले डेढ़ साल से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे. हालांकि दोनों पहले से शादीशुदा थे, लेकिन बेंगलुरु में किराए का मकान लेकर खुद को दंपति बताते थे. शमशुद्दीन असम का रहने वाला है, जबकि आशा बेंगलुरु की निवासी थी.

शराब को लेकर होते थे झगड़े
शमशुद्दीन और आशा के बीच शराब को लेकर अक्सर झगड़े होते थे. घटना वाले दिन भी इसी बात पर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि शमशुद्दीन ने आशा की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को बोरे में बंद किया और अपने वाहन से लाकर बीबीएमपी के कचरा ट्रक में फेंक दिया, ताकि हत्या छुपाई जा सके.फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: हैदराबाद में केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट, कम से कम 10 लोगों की मौत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow