BEL को अकेले जून में मिला करीब 3500 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेंगे शेयर

BEL New Orders: सरकारी डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने शुक्रवार, 20 जून को बताया कि कंपनी को 5 जून के बाद से अब तक टोटल 585 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इनमें मिसाइलों के लिए फायर कंट्रोल और साइटिंग सिस्टम से लेकर कम्युनिकेशन इक्वीपमेंट्स, जैमर सहित कई क्रिटिकल पार्ट्स और संबंधित सेवाएं शामिल हैं.  कंपनी की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ डील इससे पहले BEL ने 6 जून को सेमीकंडक्टर और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इनिशिएटिव के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक Mou साइन किया था. दोनों कंपनियों की इस पार्टनरशिप का मकसद सेमीकंडक्टर फैब्रीकेशन (fab), OSAT (आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट) और चिप डिजाइन में कम्प्लीट सॉल्यूशन डेवलप करना है, जो हाईटेक मैन्युफैक्चरिंग में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के देश के लक्ष्य के अनुरूप है.  BEL को 537 करोड़ रुपये का ऑर्डर 4 जून को BEL ने 537 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की भी जानकारी दी थी. इसमें कम्युनिकेशन इक्वीपमेंट्स, शिपबोर्न कम्युनिकेशन सिस्टम, जैमर, सॉफ्टवेयर, सिम्युलेटर अपग्रेड, टेस्ट रिग, स्पेयर और संबंधित सेवाएं शामिल थीं. इन नए ऑडर्स से BEL का डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स पोर्टफोलियो और मजबूत होगा और साथ ही ऑपरेश्नल डिफेंस डोमेन में इसका दायरा भी बढ़ेगा.  पोर्टफोलियो में 2323 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी  कंपनी को इसी महीने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स से 2,323 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर भी मिला है. इसमें भारतीय नौसेना के जहाजों पर मिसाइल सिस्टम के लिए बेस और डिपो-लेवल के पूर्जों की सप्लाई करनी है. कुल मिलाकर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 20 जून, 2025 तक लगभग 3,500 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं.  BEL के शेयर  इसी के साथ शुक्रवार को BEL के शेयर शुक्रवार को 2.38 परसेंट की उछाल के साथ 408.05 रुपये पर बंद हुए. बीते एक महीने में इसके शेयरों में 12.19 परसेंट और 6 महीने में 40.27 परसेंट की तेजी आई है. 2.98 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटलाइजेश के साथ कंपनी इस साल अब तक निवेशकों को 38.84 परसेंट तक का रिटर्न दे चुकी है.  ये भी पढ़ें: धड़ाधड़ कैंसिल हो रहे टिकट्स, बुकिंग में भी भारी गिरावट; क्या विमान हादसे के बाद Air India में सफर करने से डर रहे लोग?

Jun 21, 2025 - 09:30
 0
BEL को अकेले जून में मिला करीब 3500 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेंगे शेयर

BEL New Orders: सरकारी डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने शुक्रवार, 20 जून को बताया कि कंपनी को 5 जून के बाद से अब तक टोटल 585 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इनमें मिसाइलों के लिए फायर कंट्रोल और साइटिंग सिस्टम से लेकर कम्युनिकेशन इक्वीपमेंट्स, जैमर सहित कई क्रिटिकल पार्ट्स और संबंधित सेवाएं शामिल हैं. 

कंपनी की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ डील

इससे पहले BEL ने 6 जून को सेमीकंडक्टर और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इनिशिएटिव के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक Mou साइन किया था. दोनों कंपनियों की इस पार्टनरशिप का मकसद सेमीकंडक्टर फैब्रीकेशन (fab), OSAT (आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट) और चिप डिजाइन में कम्प्लीट सॉल्यूशन डेवलप करना है, जो हाईटेक मैन्युफैक्चरिंग में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के देश के लक्ष्य के अनुरूप है. 

BEL को 537 करोड़ रुपये का ऑर्डर

4 जून को BEL ने 537 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की भी जानकारी दी थी. इसमें कम्युनिकेशन इक्वीपमेंट्स, शिपबोर्न कम्युनिकेशन सिस्टम, जैमर, सॉफ्टवेयर, सिम्युलेटर अपग्रेड, टेस्ट रिग, स्पेयर और संबंधित सेवाएं शामिल थीं. इन नए ऑडर्स से BEL का डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स पोर्टफोलियो और मजबूत होगा और साथ ही ऑपरेश्नल डिफेंस डोमेन में इसका दायरा भी बढ़ेगा. 

पोर्टफोलियो में 2323 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी 

कंपनी को इसी महीने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स से 2,323 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर भी मिला है. इसमें भारतीय नौसेना के जहाजों पर मिसाइल सिस्टम के लिए बेस और डिपो-लेवल के पूर्जों की सप्लाई करनी है. कुल मिलाकर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 20 जून, 2025 तक लगभग 3,500 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. 

BEL के शेयर 

इसी के साथ शुक्रवार को BEL के शेयर शुक्रवार को 2.38 परसेंट की उछाल के साथ 408.05 रुपये पर बंद हुए. बीते एक महीने में इसके शेयरों में 12.19 परसेंट और 6 महीने में 40.27 परसेंट की तेजी आई है. 2.98 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटलाइजेश के साथ कंपनी इस साल अब तक निवेशकों को 38.84 परसेंट तक का रिटर्न दे चुकी है. 

ये भी पढ़ें:

धड़ाधड़ कैंसिल हो रहे टिकट्स, बुकिंग में भी भारी गिरावट; क्या विमान हादसे के बाद Air India में सफर करने से डर रहे लोग?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow