Bada Mangal 2025: दूसरा बड़ा मंगल कल, शुभकामना संदेश और पूजा विधि सहित जानें इस दिन का महत्व

Bada Mangal 2025: हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, कहते हैं जो ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करता है उसके सारे संकट हनुमान जी हर लेते हैं. ये दिन श्रीराम और बजरंगबली के मिलन का प्रतीक है. इस साल का दूसरा बड़ा मंगल 20 मई 2025 को है. बड़ा मंगल पर पूजा का मुहूर्त, उपाय और शुभकामनाएं सभी यहां जानें. बजरंगबली का नाम जपें मान्यता है इससे सुख समृद्धि प्राप्त होती है. दूसरा बड़ा मंगल 2025 मुहूर्त सुबह का मुहूर्त शाम का मुहूर्त 05:28 से 07:11 5:25 - रात 07:07 08:53 से 10:35 7:07 - रात 8:25 बड़ा मंगल पर करें ये उपाय दूसरा बड़ा मंगल के दिन घर में सुख-शांति के लिए सरसों के तेल में थोड़ा सा सिंदूर मिलाकर घर के हर दरवाजे पर स्वास्तिक बनाएं. इससे घर में सकारात्मकता का संचार होगा. नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. इस दिन अगर आप राम नाम का जाप करते हैं और यह 108 बार लिखते हैं तो इससे हनुमान जी प्रसन्न होकर आपकी सारी इच्छाएं पूरी करेंगे ऐसी मान्यता है. हनुमान जी को 5 लौंग और 5 इलायची से बना हार अर्पित करें.ऐसी मान्यता है कि जो लोग हनुमान जी को लौंग अर्पित करते हैं उन्हें शनि तंग नहीं करते और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.  दूसरा बड़ा मंगल की शुभकामनाएं बजरंगी भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर, दाता अर्ज सुन लो मेरी अब, हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी। बड़े मंगल की शुभकामनाएं शक्ति, भक्ति और विश्वास का प्रतीक है बड़ा मंगल। हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन में हर संकट दूर हो और खुशियों की वर्षा हो। बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं दुनिया की रचना जो करें कहते उसे भगवान हैं दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे वही तो हनुमान है बड़ा मंगल की शुभकामनाएं करो कृपा सब पर हे हनुमान जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम जग में सब तेरे ही गुण गाएं हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं बड़ा मंगल की शुभकामनाएं सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना शुभ बड़ा मंगल बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है, ऐसे अंजनिपुत्र को मेरा बारम्बार प्रणाम है बड़ा मंगल की शुभकामनाएं भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा बड़ा मंगल की शुभकामनाएं Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर इन 3 राशियों की रहेगी मौज, राहु-केतु और शुक्र देंगे बंपर लाभ Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

May 19, 2025 - 16:30
 0
Bada Mangal 2025: दूसरा बड़ा मंगल कल, शुभकामना संदेश और पूजा विधि सहित जानें इस दिन का महत्व

Bada Mangal 2025: हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, कहते हैं जो ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करता है उसके सारे संकट हनुमान जी हर लेते हैं. ये दिन श्रीराम और बजरंगबली के मिलन का प्रतीक है.

इस साल का दूसरा बड़ा मंगल 20 मई 2025 को है. बड़ा मंगल पर पूजा का मुहूर्त, उपाय और शुभकामनाएं सभी यहां जानें. बजरंगबली का नाम जपें मान्यता है इससे सुख समृद्धि प्राप्त होती है.

दूसरा बड़ा मंगल 2025 मुहूर्त

सुबह का मुहूर्त शाम का मुहूर्त
05:28 से 07:11 5:25 - रात 07:07
08:53 से 10:35 7:07 - रात 8:25

बड़ा मंगल पर करें ये उपाय

  1. दूसरा बड़ा मंगल के दिन घर में सुख-शांति के लिए सरसों के तेल में थोड़ा सा सिंदूर मिलाकर घर के हर दरवाजे पर स्वास्तिक बनाएं. इससे घर में सकारात्मकता का संचार होगा. नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
  2. इस दिन अगर आप राम नाम का जाप करते हैं और यह 108 बार लिखते हैं तो इससे हनुमान जी प्रसन्न होकर आपकी सारी इच्छाएं पूरी करेंगे ऐसी मान्यता है.
  3. हनुमान जी को 5 लौंग और 5 इलायची से बना हार अर्पित करें.ऐसी मान्यता है कि जो लोग हनुमान जी को लौंग अर्पित करते हैं उन्हें शनि तंग नहीं करते और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. 

दूसरा बड़ा मंगल की शुभकामनाएं

बजरंगी भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर,

दाता अर्ज सुन लो मेरी अब,

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,

पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

बड़े मंगल की शुभकामनाएं

शक्ति, भक्ति और विश्वास का प्रतीक है बड़ा मंगल।

हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन में

हर संकट दूर हो और खुशियों की वर्षा हो।

बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं

दुनिया की रचना जो करें कहते उसे भगवान हैं

दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे वही तो हनुमान है

बड़ा मंगल की शुभकामनाएं

करो कृपा सब पर हे हनुमान

जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम

जग में सब तेरे ही गुण गाएं

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं

बड़ा मंगल की शुभकामनाएं

सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

शुभ बड़ा मंगल

बजरंग जिनका नाम है,

सत्संग जिनका काम है,

ऐसे अंजनिपुत्र को मेरा बारम्बार प्रणाम है

बड़ा मंगल की शुभकामनाएं

भूत पिशाच निकट नहीं आवे

महावीर जब नाम सुनावे

नासे रोग हरे सब पीरा

जपत निरंतर हनुमत वीरा

बड़ा मंगल की शुभकामनाएं

Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर इन 3 राशियों की रहेगी मौज, राहु-केतु और शुक्र देंगे बंपर लाभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow