पूरे ब्रिटेन में इस भारतीय परिवार से अमीर कोई नहीं, 38 देशों में कारोबार, 3 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

ब्रिटेन में रहने वाला भारतीय मूल का हिंदुजा परिवार एक बार फिर अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया है. गोपीचंद हिंदुजा की अगुवाई में Hinduja Group ने 2025 की Sunday Times Rich List में पहला स्थान हासिल किया है. परिवार की कुल संपत्ति करीब 35.3 अरब पाउंड (यानी 3.75 लाख करोड़ से भी ज़्यादा) आंकी गई है. ये लगातार चौथा साल है जब हिंदुजा परिवार इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. दुनियाभर में फैला है हिंदुजा ग्रुप का बिज़नेस साम्राज्य 110 साल पुराने Hinduja Group की मौजूदगी आज 38 देशों में है. इनके बिज़नेस में शामिल हैं, मॉबिलिटी, डिजिटल टेक्नोलॉजी, बैंकिंग और फाइनेंस, मीडिया, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, एनर्जी, हेल्थकेयर और भी बहुत कुछ. इस ग्रुप ने वक्त के साथ अपने आप को ना केवल टिकाए रखा, बल्कि समय से आगे चलकर नए सेक्टर्स में निवेश कर एक अलग पहचान बनाई. भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ बड़ा निवेश बीते साल में हिंदुजा ग्रुप ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर अपनी योजनाओं में तेजी लाई है. खासतौर पर व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा निवेश हुआ है, जो कि आने वाले समय में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. ये सिर्फ कारोबारी सोच नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति एक ज़िम्मेदार नजरिया को भी दिखाता है. बिज़नेस के साथ-साथ समाजसेवा में भी आगे सिर्फ मुनाफे की बात नहीं है, हिंदुजा परिवार अपने फाउंडेशन के ज़रिए समाज की भलाई में भी खूब योगदान दे रहा है. Hinduja Foundation के ज़रिए वे शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं. भारत समेत कई देशों में इनके प्रोजेक्ट्स ज़मीनी स्तर पर असर डाल रहे हैं. इन बड़ी हस्तियों ने भी बनाई जगह 2025 की अमीरों की इस लिस्ट में कई और बड़े नाम शामिल हैं- डेविड और साइमन रूबेन और परिवार – 26.87 अरब पाउंड की संपत्ति सर लियोनार्ड ब्लावाटनिक – 25.72 अरब पाउंड की संपत्ति सर जेम्स डाइसन और परिवार – 20.8 अरब पाउंड की संपत्ति इदान ओफर – 20.12 अरब पाउंड की संपत्ति वेस्टन परिवार – 17.74 अरब पाउंड की संपत्ति सर जिम रैटक्लिफ – 17.04 अरब पाउंड की संपत्ति लक्ष्मी मित्तल और परिवार – 15.44 अरब पाउंड की संपत्ति ये भी पढ़ें: भारत से टकराव में डूबी तुर्किए की कंपनी, सिर्फ चार दिन में ही निवेशकों की 26 प्रतिशत पूंजी हुई साफ

May 19, 2025 - 15:30
 0
पूरे ब्रिटेन में इस भारतीय परिवार से अमीर कोई नहीं, 38 देशों में कारोबार, 3 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

ब्रिटेन में रहने वाला भारतीय मूल का हिंदुजा परिवार एक बार फिर अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया है. गोपीचंद हिंदुजा की अगुवाई में Hinduja Group ने 2025 की Sunday Times Rich List में पहला स्थान हासिल किया है. परिवार की कुल संपत्ति करीब 35.3 अरब पाउंड (यानी 3.75 लाख करोड़ से भी ज़्यादा) आंकी गई है. ये लगातार चौथा साल है जब हिंदुजा परिवार इस लिस्ट में सबसे ऊपर है.

दुनियाभर में फैला है हिंदुजा ग्रुप का बिज़नेस साम्राज्य

110 साल पुराने Hinduja Group की मौजूदगी आज 38 देशों में है. इनके बिज़नेस में शामिल हैं, मॉबिलिटी, डिजिटल टेक्नोलॉजी, बैंकिंग और फाइनेंस, मीडिया, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, एनर्जी, हेल्थकेयर और भी बहुत कुछ. इस ग्रुप ने वक्त के साथ अपने आप को ना केवल टिकाए रखा, बल्कि समय से आगे चलकर नए सेक्टर्स में निवेश कर एक अलग पहचान बनाई.

भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ बड़ा निवेश

बीते साल में हिंदुजा ग्रुप ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर अपनी योजनाओं में तेजी लाई है. खासतौर पर व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा निवेश हुआ है, जो कि आने वाले समय में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. ये सिर्फ कारोबारी सोच नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति एक ज़िम्मेदार नजरिया को भी दिखाता है.

बिज़नेस के साथ-साथ समाजसेवा में भी आगे

सिर्फ मुनाफे की बात नहीं है, हिंदुजा परिवार अपने फाउंडेशन के ज़रिए समाज की भलाई में भी खूब योगदान दे रहा है. Hinduja Foundation के ज़रिए वे शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं. भारत समेत कई देशों में इनके प्रोजेक्ट्स ज़मीनी स्तर पर असर डाल रहे हैं.

इन बड़ी हस्तियों ने भी बनाई जगह

2025 की अमीरों की इस लिस्ट में कई और बड़े नाम शामिल हैं-

डेविड और साइमन रूबेन और परिवार – 26.87 अरब पाउंड की संपत्ति

सर लियोनार्ड ब्लावाटनिक – 25.72 अरब पाउंड की संपत्ति

सर जेम्स डाइसन और परिवार – 20.8 अरब पाउंड की संपत्ति

इदान ओफर – 20.12 अरब पाउंड की संपत्ति

वेस्टन परिवार – 17.74 अरब पाउंड की संपत्ति

सर जिम रैटक्लिफ – 17.04 अरब पाउंड की संपत्ति

लक्ष्मी मित्तल और परिवार – 15.44 अरब पाउंड की संपत्ति

ये भी पढ़ें: भारत से टकराव में डूबी तुर्किए की कंपनी, सिर्फ चार दिन में ही निवेशकों की 26 प्रतिशत पूंजी हुई साफ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow