Ayurvedic Remedies: थकान और तनाव से पाएं तुरंत राहत! आयुर्वेद का ये आसान उपाय, आत्मा को भी करेगा शुद्ध!
Ayurveda remedies: आज कल की भागदौड़ से भरी जिंदगी में, हर कोई शाम को घर वापस लौटने के बाद थकान और तनाव से राहत पाना चाहता है. आयुर्वेद में थकान और तनाव से राहत पाने के लिए कई सरल और प्रभावी उपाय बताए गए हैं. प्राकृतिक सामग्री और घरेलू नुस्खों की सहायता से शरीर को ऊर्जा और मन को शांति प्राप्त होती है. जानिए थकान, तनाव और नकारात्मकता से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेद से जुड़े ये उपाय. पैर आत्मा और भूमि को आपस में जोड़ता हैपैर केवल शरीर का हिस्सा ही नहीं, बल्कि आत्म और संसार को जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है. मनुष्यों के पैरों में नाड़ियों का जाल होता है. यही से तनाव, थकान और अवांछित ऊर्जा बाहर जाती है. यही वजह है कि पैरों को शुद्ध करना आत्मा को हल्का करने जैसा है. हिंदू शास्त्रों में कहा जाता है, जब भी रात को सोने जाए तो पैरों को अच्छे से धोना चाहिए. शरीर से थकान और तनाव दूर करने के लिए इस विधि को अपनाएं- रात में सोने से पहले एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें. उसे में दो बड़ी चम्मच से नमक मिलाएं. इस बात का ध्यान रखें कि बाल्टी में आपके पैर टखनों तक डूबा हो. इसके बाद 10 से 15 मिनट तक इसी अवस्था में बैठे रहना है. ध्यान देने योग्य बातें नमक युक्त इस पानी का किसी और काम में इस्तेमाल ना लाएं. इस पानी को प्रयोग करने के बाद ड्रेन में बहा दें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस उपाय को करें. इस क्रिया को करने के बाद पैर अच्छे से पोंछकर तलवों में हलका तेल लगा लें. इस उपाय को करने मात्र से ही थकान से राहत मिलेगी. आयुर्वेद के मुताबिक रात के समय इस एक काम को करने से आत्मा शुद्ध होती है. ये उपाय करने से आपकी थकान धीरे-धीरे खत्म हो जाती है. इसके साथ ही ये आपको अच्छा महसूस भी कराती है. Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Ayurveda remedies: आज कल की भागदौड़ से भरी जिंदगी में, हर कोई शाम को घर वापस लौटने के बाद थकान और तनाव से राहत पाना चाहता है. आयुर्वेद में थकान और तनाव से राहत पाने के लिए कई सरल और प्रभावी उपाय बताए गए हैं.
प्राकृतिक सामग्री और घरेलू नुस्खों की सहायता से शरीर को ऊर्जा और मन को शांति प्राप्त होती है. जानिए थकान, तनाव और नकारात्मकता से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेद से जुड़े ये उपाय.
पैर आत्मा और भूमि को आपस में जोड़ता है
पैर केवल शरीर का हिस्सा ही नहीं, बल्कि आत्म और संसार को जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है. मनुष्यों के पैरों में नाड़ियों का जाल होता है. यही से तनाव, थकान और अवांछित ऊर्जा बाहर जाती है.
यही वजह है कि पैरों को शुद्ध करना आत्मा को हल्का करने जैसा है. हिंदू शास्त्रों में कहा जाता है, जब भी रात को सोने जाए तो पैरों को अच्छे से धोना चाहिए.
शरीर से थकान और तनाव दूर करने के लिए इस विधि को अपनाएं-
- रात में सोने से पहले एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें.
- उसे में दो बड़ी चम्मच से नमक मिलाएं.
- इस बात का ध्यान रखें कि बाल्टी में आपके पैर टखनों तक डूबा हो.
- इसके बाद 10 से 15 मिनट तक इसी अवस्था में बैठे रहना है.
ध्यान देने योग्य बातें
- नमक युक्त इस पानी का किसी और काम में इस्तेमाल ना लाएं.
- इस पानी को प्रयोग करने के बाद ड्रेन में बहा दें.
- हफ्ते में 2 से 3 बार इस उपाय को करें.
- इस क्रिया को करने के बाद पैर अच्छे से पोंछकर तलवों में हलका तेल लगा लें.
- इस उपाय को करने मात्र से ही थकान से राहत मिलेगी.
आयुर्वेद के मुताबिक रात के समय इस एक काम को करने से आत्मा शुद्ध होती है. ये उपाय करने से आपकी थकान धीरे-धीरे खत्म हो जाती है. इसके साथ ही ये आपको अच्छा महसूस भी कराती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
What's Your Reaction?






