AI और मशीन लर्निंग सीखने का सुनहरा मौका, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शुरू हो रहा खास ट्रेनिंग प्रोग्राम

अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका सामने आया है. नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) का कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहा है. यह शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (STTP) अपने तीसरे संस्करण में 1 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों स्तर पर AI और ML की गहरी जानकारी देना है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हाइब्रिड मोड में आयोजित होगा यानी प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसमें हिस्सा ले सकेंगे. कुल 50 घंटे के इस कोर्स में 20 घंटे थ्योरी के होंगे और 30 घंटे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के. इसे पांच मॉड्यूल्स में बांटा गया है ताकि धीरे-धीरे बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की जानकारी दी जा सके. कौन-कौन ले सकता है हिस्सा? यह कोर्स सभी के लिए खुला है चाहे आप डिप्लोमा कर रहे हों, ग्रेजुएट हों, पोस्टग्रेजुएट या पीएचडी के छात्र हों. बस एक शर्त है कि आपको गणित की बेसिक समझ होनी चाहिए. इस समावेशी अप्रोच से हर वर्ग का छात्र इस प्रोग्राम से लाभ उठा सकता है. क्या-क्या सिखाया जाएगा? Introduction to AI & Python Programming Basics – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पाइथन की शुरुआती समझ.Applied Data Science with Python – डेटा साइंस को पाइथन के जरिए कैसे इस्तेमाल करें.Machine Learning Algorithms – मशीन लर्निंग के अहम एल्गोरिदम्स की जानकारी.Deep Learning for Computer Vision with Keras & TensorFlow – कंप्यूटर विजन के लिए डीप लर्निंग का इस्तेमाल.Deep Learning for Natural Language Processing (NLP) – NLP में डीप लर्निंग की भूमिका. देश-विदेश के एक्सपर्ट लेंगे सेशन इस प्रोग्राम में जामिया मिल्लिया के अलावा IIT, IIIT और अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स लेक्चर देंगे. साथ ही इंडस्ट्री के अनुभवी लोग भी अपना अनुभव साझा करेंगे, जिससे प्रतिभागियों को पढ़ाई के साथ-साथ असली दुनिया की जरूरतों की भी समझ मिलेगी. यह भी पढ़ें- S-400 तो सुना ही होगा, अब जानिए उसे बनाने वाली दमदार कंपनी 'अल्माज-आंतेय' की कहानी!

May 20, 2025 - 13:30
 0
AI और मशीन लर्निंग सीखने का सुनहरा मौका, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शुरू हो रहा खास ट्रेनिंग प्रोग्राम

अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका सामने आया है. नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) का कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहा है. यह शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (STTP) अपने तीसरे संस्करण में 1 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों स्तर पर AI और ML की गहरी जानकारी देना है.

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हाइब्रिड मोड में आयोजित होगा यानी प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसमें हिस्सा ले सकेंगे. कुल 50 घंटे के इस कोर्स में 20 घंटे थ्योरी के होंगे और 30 घंटे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के. इसे पांच मॉड्यूल्स में बांटा गया है ताकि धीरे-धीरे बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की जानकारी दी जा सके.

कौन-कौन ले सकता है हिस्सा?

यह कोर्स सभी के लिए खुला है चाहे आप डिप्लोमा कर रहे हों, ग्रेजुएट हों, पोस्टग्रेजुएट या पीएचडी के छात्र हों. बस एक शर्त है कि आपको गणित की बेसिक समझ होनी चाहिए. इस समावेशी अप्रोच से हर वर्ग का छात्र इस प्रोग्राम से लाभ उठा सकता है.

क्या-क्या सिखाया जाएगा?

Introduction to AI & Python Programming Basics – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पाइथन की शुरुआती समझ.
Applied Data Science with Python – डेटा साइंस को पाइथन के जरिए कैसे इस्तेमाल करें.
Machine Learning Algorithms – मशीन लर्निंग के अहम एल्गोरिदम्स की जानकारी.
Deep Learning for Computer Vision with Keras & TensorFlow – कंप्यूटर विजन के लिए डीप लर्निंग का इस्तेमाल.
Deep Learning for Natural Language Processing (NLP) – NLP में डीप लर्निंग की भूमिका.

देश-विदेश के एक्सपर्ट लेंगे सेशन

इस प्रोग्राम में जामिया मिल्लिया के अलावा IIT, IIIT और अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स लेक्चर देंगे. साथ ही इंडस्ट्री के अनुभवी लोग भी अपना अनुभव साझा करेंगे, जिससे प्रतिभागियों को पढ़ाई के साथ-साथ असली दुनिया की जरूरतों की भी समझ मिलेगी.

यह भी पढ़ें- S-400 तो सुना ही होगा, अब जानिए उसे बनाने वाली दमदार कंपनी 'अल्माज-आंतेय' की कहानी!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow