750+ विकेट लेने वाले गेंदबाज के नाम T20I में वीरेंद्र सहवाग से ज्यादा छक्के, नाम देख सिर पकड़ लेंगे आप
पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानें जाते थे. सहवाग मैदान पर आते ही चौके-छक्कों से रन बनाने को देखते थे. सहवाग कई मौकों पर ऐसा करने में कामयाब भी हुए हैं. हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में सहवाग के बल्ले से सिर्फ 16 छक्के ही देखने को मिले हैं. उनसे ज्यादा छक्के टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने लगाए हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 750 से ज्यादा विकेट हैं. साउदी ने लगाए सहवाग से ज्यादा छक्के सहवाग ने साल 2006 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था. इसके बाद वो साल 2012 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे. इस दौरान सहवाग ने भारतीय टीम के लिए 19 टी20 मैच खेले. सहवाग ने इन 19 टी20 मैचों में 2 अर्धशतक की बदौलत 394 रन बनाए. सहवाग ने इस दौरान अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 43 चौके और 16 छक्के लगाए. वहीं इससे ज्यादा छक्के न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज साउदी ने लगाए हैं. साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए 126 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान साउदी ने 303 रन बनाए. साउदी ने अपने करियर में सहवाग से दो ज्यादा छक्के लगाए. साउदी ने कुल 18 छक्के जड़े हैं. बात करें साउदी के गेंदबाजी करियर की तो, साउदी ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 776 विकेट लिए हैं. साउदी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 391, वनडे क्रिकेट में 221 और टी20 में 164 विकेट झटके हैं. सहवाग का वनडे और टेस्ट करियर सहवाग ने भारतीय टीम के लिए 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में सहवाग ने 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं. सहवाग ने इस दौरान 32 अर्धशतक और 23 शतक लगाए हैं. वहीं वनडे में सहवाग ने 35.05 की औसत से 8273 रन जड़े हैं. वनडे में सहवाग ने 38 अर्धशतक और 15 शतक ठोके हैं. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 91 छक्के जड़े हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में सहवाग ने कुल 136 छक्के लगाए हैं. यह भी पढ़ें- PCB ने 2025 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का किया एलान, बाबर-रिजवान बाहर; यह खिलाड़ी बना कप्तान

पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानें जाते थे. सहवाग मैदान पर आते ही चौके-छक्कों से रन बनाने को देखते थे. सहवाग कई मौकों पर ऐसा करने में कामयाब भी हुए हैं. हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में सहवाग के बल्ले से सिर्फ 16 छक्के ही देखने को मिले हैं. उनसे ज्यादा छक्के टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने लगाए हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 750 से ज्यादा विकेट हैं.
साउदी ने लगाए सहवाग से ज्यादा छक्के
सहवाग ने साल 2006 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया था. इसके बाद वो साल 2012 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे. इस दौरान सहवाग ने भारतीय टीम के लिए 19 टी20 मैच खेले. सहवाग ने इन 19 टी20 मैचों में 2 अर्धशतक की बदौलत 394 रन बनाए. सहवाग ने इस दौरान अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 43 चौके और 16 छक्के लगाए.
वहीं इससे ज्यादा छक्के न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज साउदी ने लगाए हैं. साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए 126 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान साउदी ने 303 रन बनाए. साउदी ने अपने करियर में सहवाग से दो ज्यादा छक्के लगाए. साउदी ने कुल 18 छक्के जड़े हैं.
बात करें साउदी के गेंदबाजी करियर की तो, साउदी ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 776 विकेट लिए हैं. साउदी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 391, वनडे क्रिकेट में 221 और टी20 में 164 विकेट झटके हैं.
सहवाग का वनडे और टेस्ट करियर
सहवाग ने भारतीय टीम के लिए 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में सहवाग ने 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं. सहवाग ने इस दौरान 32 अर्धशतक और 23 शतक लगाए हैं. वहीं वनडे में सहवाग ने 35.05 की औसत से 8273 रन जड़े हैं. वनडे में सहवाग ने 38 अर्धशतक और 15 शतक ठोके हैं. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 91 छक्के जड़े हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में सहवाग ने कुल 136 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें-
PCB ने 2025 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का किया एलान, बाबर-रिजवान बाहर; यह खिलाड़ी बना कप्तान
What's Your Reaction?






