इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! जानें दूसरे टेस्ट में किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

England Playing 11 2nd Test: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही इंग्लिश टीम अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम एजबेस्टन में खेला जाएगा. यहां जानें दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.  आपको बता दें कि इंग्लैंड ने अभी दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ पहले टेस्ट के लिए ही 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. पर अब रिपोर्ट आई है कि दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका मिल सकता है.  इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन गेंदबाज उतने असरदार नहीं रहे थे. ऐसे में बर्मिंघम एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए गेंदबाजी में एक बदलाव किया जा सकता है. ब्रायडन कार्स की जगह अंतिम ग्यारह में जोफ्रा आर्चर को मौका मिल सकता है. वह मैदान पर वापसी कर चुके हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं.  दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप (उपकप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जोश टंग, क्रिस वोक्स और शोएब बशीर.  भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच का लेखा-जोखा  भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में पहले खेलने के बाद 471 रन बनाए थे. भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 101, शुभमन गिल ने 147 और ऋषभ पंत ने 134 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 465 रन बना डाले. इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 और हैरी ब्रूक ने 99 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 364 रन बनाए और अंग्रेजों को 371 रनों का लक्ष्य दिया. इस बार भारत के लिए केएल राहुल ने 137 और ऋषभ पंत ने 118 रनों की पारी खेली. यानी पंत ने दोनों पारियों में सेंचुरी बनाई. अब इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य था, जिसे अंग्रेजों ने आसानी से हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 149, जैक क्रॉली ने 65 और जो रूट ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ 44 रनों पर नाबाद रहे.

Jun 26, 2025 - 01:30
 0
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! जानें दूसरे टेस्ट में किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

England Playing 11 2nd Test: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही इंग्लिश टीम अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम एजबेस्टन में खेला जाएगा. यहां जानें दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने अभी दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ पहले टेस्ट के लिए ही 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. पर अब रिपोर्ट आई है कि दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका मिल सकता है. 

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन गेंदबाज उतने असरदार नहीं रहे थे. ऐसे में बर्मिंघम एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए गेंदबाजी में एक बदलाव किया जा सकता है. ब्रायडन कार्स की जगह अंतिम ग्यारह में जोफ्रा आर्चर को मौका मिल सकता है. वह मैदान पर वापसी कर चुके हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. 

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप (उपकप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जोश टंग, क्रिस वोक्स और शोएब बशीर. 

भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच का लेखा-जोखा 

भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में पहले खेलने के बाद 471 रन बनाए थे. भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 101, शुभमन गिल ने 147 और ऋषभ पंत ने 134 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 465 रन बना डाले. इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 और हैरी ब्रूक ने 99 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 364 रन बनाए और अंग्रेजों को 371 रनों का लक्ष्य दिया. इस बार भारत के लिए केएल राहुल ने 137 और ऋषभ पंत ने 118 रनों की पारी खेली. यानी पंत ने दोनों पारियों में सेंचुरी बनाई. अब इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य था, जिसे अंग्रेजों ने आसानी से हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 149, जैक क्रॉली ने 65 और जो रूट ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ 44 रनों पर नाबाद रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow