हार्दिक के साथ हुई अनबन! अब सामने आया शुभमन गिल का चौंकाने वाला रिएक्शन; जानें क्या कहा

Shubman Gill Hardik Pandya Rift: शुक्रवार को IPL 2025 का एलिमिनेटर मैच खेला गया था, जिसके टॉस के समय हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने हाथ नहीं मिलाया था. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर हार्दिक और गिल के बीच अनबन की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया था. अब शुभमन गिल ने हार्दिक के साथ संबंध बिगड़ने पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है. याद दिला दें कि एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई थी. शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट करके बताया है कि वो और हार्दिक बहुत अच्छे दोस्त हैं. गिल ने अपनी और हार्दिक की तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "प्यार के सिवाय कुछ नहीं. इंटरनेट पर आने वाली हर चीज पर विश्वास मत कीजिए." इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या को टैग भी किया. कैसे शुरू हुआ विवाद? इस विवाद की अफवाहों ने तब तूल पकड़ा जब एक वीडियो वायरल हुआ. जब एलिमिनेटर मैच का टॉस हो रहा था, जिसमें MI ने जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. उस समय शुभमन गिल, MI के कप्तान हार्दिक से बिना हाथ मिलाए वहां से चले गए थे. मामला तब और भी गरमा गया जब शुभमन गिल के विकेट पर हार्दिक पूरे जोश के साथ सेलिब्रेट करते नजर आए थे. गिल, एलिमिनेटर मुकाबले में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें बनाईं. कुछ लोगों ने कहा कि टेस्ट कप्तान बनते ही गिल में घमंड आ गया है, इसलिए वो अकड़ दिखा रहे हैं. गिल को अलग-अलग तरह से ट्रोल किया गया था. Hardik Pandya Latest Instagram Story For Shubman Gill❤️ pic.twitter.com/oDGVGWiVK9 — Shubman Gill (@_prince_gill_77) May 31, 2025 मुंबई के आगे ढेर गुजरात की टीम एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में 81 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने भी छोटी लेकिन अहम पारी खेल MI की जीत में बड़ा योगदान दिया था. जवाब में गुजरात निर्धारित 20 ओवरों में 208 रन ही बना पाई थी. Gill and Hardik didn't shake hands during toss time. It seemed like Hardik wanted to shake hands with Gill, but the latter was not at all interested. What's brewing up btwn them?? ???? Your thoughts on this... #GTvMI #TATAIPL #Eliminator #TheLastMile pic.twitter.com/CtfZP1fJ3z — ???????????????????????????? ???????????????????? ???????????????????????? ???????? (@imAditya168_) May 31, 2025 यह भी पढ़ें: अगर ऐसा हुआ तो 3 जून के बजाय 4 जून को खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल, जानिए क्यों ICC हुआ गेंदबाजों पर मेहरबान, ODI का नया नियम बल्लेबाजों के लिए बना 'डेंजर'; यहां समझिए कैसे

May 31, 2025 - 19:30
 0
हार्दिक के साथ हुई अनबन! अब सामने आया शुभमन गिल का चौंकाने वाला रिएक्शन; जानें क्या कहा

Shubman Gill Hardik Pandya Rift: शुक्रवार को IPL 2025 का एलिमिनेटर मैच खेला गया था, जिसके टॉस के समय हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने हाथ नहीं मिलाया था. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर हार्दिक और गिल के बीच अनबन की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया था. अब शुभमन गिल ने हार्दिक के साथ संबंध बिगड़ने पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है. याद दिला दें कि एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई थी.

शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट करके बताया है कि वो और हार्दिक बहुत अच्छे दोस्त हैं. गिल ने अपनी और हार्दिक की तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "प्यार के सिवाय कुछ नहीं. इंटरनेट पर आने वाली हर चीज पर विश्वास मत कीजिए." इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या को टैग भी किया.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

इस विवाद की अफवाहों ने तब तूल पकड़ा जब एक वीडियो वायरल हुआ. जब एलिमिनेटर मैच का टॉस हो रहा था, जिसमें MI ने जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. उस समय शुभमन गिल, MI के कप्तान हार्दिक से बिना हाथ मिलाए वहां से चले गए थे. मामला तब और भी गरमा गया जब शुभमन गिल के विकेट पर हार्दिक पूरे जोश के साथ सेलिब्रेट करते नजर आए थे. गिल, एलिमिनेटर मुकाबले में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें बनाईं. कुछ लोगों ने कहा कि टेस्ट कप्तान बनते ही गिल में घमंड आ गया है, इसलिए वो अकड़ दिखा रहे हैं. गिल को अलग-अलग तरह से ट्रोल किया गया था.

मुंबई के आगे ढेर गुजरात की टीम

एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में 81 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने भी छोटी लेकिन अहम पारी खेल MI की जीत में बड़ा योगदान दिया था. जवाब में गुजरात निर्धारित 20 ओवरों में 208 रन ही बना पाई थी.

यह भी पढ़ें:

अगर ऐसा हुआ तो 3 जून के बजाय 4 जून को खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल, जानिए क्यों

ICC हुआ गेंदबाजों पर मेहरबान, ODI का नया नियम बल्लेबाजों के लिए बना 'डेंजर'; यहां समझिए कैसे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow