IND vs ENG 1st Test: 'हमारी कोशिश होगी कि...,' अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ऋषभ पंत ने दिया भावुक बयान

IND vs ENG 1st Test: लीडस् में 20 जून से शुरू हो रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट से पहले उपकप्तान ऋषभ पंत प्रेस कांफ्रेंस में आए. पंत ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दिमाग में ये रहेगा और वह देशवासियों को अपने प्रदर्शन से खुश करने की कोशिश करेंगे. 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही क्रैश हो गया था, जिसमे 241 यात्रियों समेत कुल 274 लोगों की मौत हो गई थी. ऋषभ पंत ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा? बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में आए उपकप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "अहमदाबाद में हो कुछ भी हुआ, उससे पूरा भारत दुखी है. लेकिन हम अपनी तरफ से यही कोशिश कर सकते हैं कि भारत को फिर से खुश कर सकें.' उन्होंने वादा किया कि हमारी टीम जीत के लिए पूरी जान लगा देगी. पंत ने कहा, "विमान दुर्घटना में जो भी कुछ हुआ, उससे लोग बहुत अधिक भावनाओं से गुजर रहे होंगे. हम भारत के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन देने जा रहे हैं कि हम उन्हें फिर से कैसे खुश कर सकते हैं और ये हमेशा से अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है." भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज का ये पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा. पंत ने अपने बयान में आगे कहा, "आप हर समय देशवासियों को खुश करना चाहते हैं, लेकिन बतौर क्रिकेटर ये हर समय संभव नहीं है. हां, मैं अपनी तरफ से ये वादा कर सकता हूं कि हम अपने अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं करेंगे, 200 प्रतिशत देंगे ताकि देशवासियों को ख़ुशी दे पाएं." भारत की संभावित प्लेइंग 11  यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स इंडिया बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का भारत में लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. 20 जून को शुरू हो रहे पहले टेस्ट में टॉस भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे होगा. प्रत्येक दिन 3:30 बजे से मैच शुरू होगा.

Jun 19, 2025 - 09:30
 0
IND vs ENG 1st Test: 'हमारी कोशिश होगी कि...,' अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ऋषभ पंत ने दिया भावुक बयान

IND vs ENG 1st Test: लीडस् में 20 जून से शुरू हो रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट से पहले उपकप्तान ऋषभ पंत प्रेस कांफ्रेंस में आए. पंत ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दिमाग में ये रहेगा और वह देशवासियों को अपने प्रदर्शन से खुश करने की कोशिश करेंगे. 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही क्रैश हो गया था, जिसमे 241 यात्रियों समेत कुल 274 लोगों की मौत हो गई थी.

ऋषभ पंत ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा?

बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में आए उपकप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "अहमदाबाद में हो कुछ भी हुआ, उससे पूरा भारत दुखी है. लेकिन हम अपनी तरफ से यही कोशिश कर सकते हैं कि भारत को फिर से खुश कर सकें.' उन्होंने वादा किया कि हमारी टीम जीत के लिए पूरी जान लगा देगी.

पंत ने कहा, "विमान दुर्घटना में जो भी कुछ हुआ, उससे लोग बहुत अधिक भावनाओं से गुजर रहे होंगे. हम भारत के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन देने जा रहे हैं कि हम उन्हें फिर से कैसे खुश कर सकते हैं और ये हमेशा से अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है."

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज का ये पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा. पंत ने अपने बयान में आगे कहा, "आप हर समय देशवासियों को खुश करना चाहते हैं, लेकिन बतौर क्रिकेटर ये हर समय संभव नहीं है. हां, मैं अपनी तरफ से ये वादा कर सकता हूं कि हम अपने अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं करेंगे, 200 प्रतिशत देंगे ताकि देशवासियों को ख़ुशी दे पाएं."

भारत की संभावित प्लेइंग 11 

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

इंडिया बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का भारत में लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. 20 जून को शुरू हो रहे पहले टेस्ट में टॉस भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे होगा. प्रत्येक दिन 3:30 बजे से मैच शुरू होगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow