बिहार में भरे जाएंगे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4000 से ज्यादा पद, इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई
नौकरी की इच्छा है तो ये खबर आपके लिए ही है. बिहार में बंपर पदों पर भर्ती निकली है. जिनके लिए कैंडिडेट्स जल्द आवेदन कर सकेंगे. आइए जानते हैं राज्य में किन पदों पर भर्ती होंगी और कब से कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकेंगे. बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के कुल 4500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में नियुक्त किया जाएगा. यह भी पढे़ं: अब CBSE के साथ उड़ान भरेंगे दिल्ली के स्पेशल स्कूल्स, 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा जल्द 5 मई से शुरू होंगे आवेदनइस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 26 मई 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार SHS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. ये है रिक्ति विवरण अनारक्षित (UR) – 979 पद EWS – 245 पद SC – 1243 पद ST – 55 पद EBC – 1170 पद BC – 640 पद WBC (महिला BC वर्ग) – 168 पदयह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह? जरूरी शैक्षिक योग्यताCHO पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास B.Sc नर्सिंग/पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग के साथ कम्युनिटी हेल्थ (CCH) सर्टिफिकेट होना जरूरी है. या फिर अभ्यर्थी ने GNM कोर्स पूरा किया हो और उसके पास CCH सर्टिफिकेट हो. उम्र सीमानोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है. कैसे भरें फॉर्म सबसे पहले उम्मीदवारों को SHS की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर लॉग इन करके आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी शुल्क जमा करने के बाद फाइनल सबमिट करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती के लिए तय समय के अंदर ही अप्लाई कर लें. ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट की मदद ले सकेंगे. यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम

नौकरी की इच्छा है तो ये खबर आपके लिए ही है. बिहार में बंपर पदों पर भर्ती निकली है. जिनके लिए कैंडिडेट्स जल्द आवेदन कर सकेंगे. आइए जानते हैं राज्य में किन पदों पर भर्ती होंगी और कब से कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकेंगे.
बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के कुल 4500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य उम्मीदवारों को राज्य के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में नियुक्त किया जाएगा.
यह भी पढे़ं: अब CBSE के साथ उड़ान भरेंगे दिल्ली के स्पेशल स्कूल्स, 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा जल्द
5 मई से शुरू होंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 26 मई 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार SHS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.
ये है रिक्ति विवरण
- अनारक्षित (UR) – 979 पद
- EWS – 245 पद
- SC – 1243 पद
- ST – 55 पद
- EBC – 1170 पद
- BC – 640 पद
- WBC (महिला BC वर्ग) – 168 पद
यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?
जरूरी शैक्षिक योग्यता
CHO पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास B.Sc नर्सिंग/पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग के साथ कम्युनिटी हेल्थ (CCH) सर्टिफिकेट होना जरूरी है. या फिर अभ्यर्थी ने GNM कोर्स पूरा किया हो और उसके पास CCH सर्टिफिकेट हो.
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है.
कैसे भरें फॉर्म
- सबसे पहले उम्मीदवारों को SHS की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- फिर लॉग इन करके आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी
- शुल्क जमा करने के बाद फाइनल सबमिट करना होगा.
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह इस भर्ती के लिए तय समय के अंदर ही अप्लाई कर लें.
- ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट की मदद ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम
What's Your Reaction?






