बाबर आजम के लिए बंद नहीं हुए टी20 टीम के दरवाजे, हेड कोच ने किया खुलासा; कहा- उनसे हमने स्ट्राइक रेट...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2025 एशिया कप के लिए रविवार को 17 सदस्यीय टीम का एलान किया. स्टार बल्लेबाज व पूर्व कप्तान बाबर आजम को टीम में जगह नहीं मिली. इसके बाद कहा जाने लगा कि बाबर अब टी20 टीम के प्लान में नहीं हैं. इस बीच पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बाबर आजम पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एशिया कप से बाहर करते हुए उन्हें स्ट्राइक रेट सुधारने को कहा गया है.  बाबर को टी20 में आक्रामक शैली अपनाने की जरूरत- माइक हेसन माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि सिर्फ तीन मैचों के आधार पर किसी खिलाड़ी की फॉर्म पर सवाल उठाना मुश्किल है. इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर आजम से स्पिन के खिलाफ अपने स्ट्राइक रेट को बेहतर बनाने के लिए कहा गया है. इन चीजों पर वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं." 'इस तरह वापसी कर सकते हैं बाबर' बता दें कि बाबर इस साल के अंत में बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेंगे. माइक हेसन का मानना है कि इस लीग के साथ बाबर शानदार वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "बाबर जैसे खिलाड़ी के पास बिग बैश लीग में खेलने का मौका है. वह दिखा सकते हैं कि टी20 में किन क्षेत्रों में सुधार कर रहे हैं. वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता." बाबर आजम के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली है. दोनों ने पिछले साल दिसंबर से पाकिस्तान के लिए एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. यह दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान की ओर से टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-2 बल्लेबाज हैं.  30 साल के बाबर आजम के नाम टी20 क्रिकेट में 39.83 की औसत के साथ 4,223 रन हैं. आजम इस फॉर्मेट में तीन शतक लगाने वाले इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.

Aug 17, 2025 - 21:30
 0
बाबर आजम के लिए बंद नहीं हुए टी20 टीम के दरवाजे, हेड कोच ने किया खुलासा; कहा- उनसे हमने स्ट्राइक रेट...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2025 एशिया कप के लिए रविवार को 17 सदस्यीय टीम का एलान किया. स्टार बल्लेबाज व पूर्व कप्तान बाबर आजम को टीम में जगह नहीं मिली. इसके बाद कहा जाने लगा कि बाबर अब टी20 टीम के प्लान में नहीं हैं. इस बीच पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बाबर आजम पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एशिया कप से बाहर करते हुए उन्हें स्ट्राइक रेट सुधारने को कहा गया है. 

बाबर को टी20 में आक्रामक शैली अपनाने की जरूरत- माइक हेसन

माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि सिर्फ तीन मैचों के आधार पर किसी खिलाड़ी की फॉर्म पर सवाल उठाना मुश्किल है. इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर आजम से स्पिन के खिलाफ अपने स्ट्राइक रेट को बेहतर बनाने के लिए कहा गया है. इन चीजों पर वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं."

'इस तरह वापसी कर सकते हैं बाबर'

बता दें कि बाबर इस साल के अंत में बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेंगे. माइक हेसन का मानना है कि इस लीग के साथ बाबर शानदार वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "बाबर जैसे खिलाड़ी के पास बिग बैश लीग में खेलने का मौका है. वह दिखा सकते हैं कि टी20 में किन क्षेत्रों में सुधार कर रहे हैं. वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता."

बाबर आजम के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली है. दोनों ने पिछले साल दिसंबर से पाकिस्तान के लिए एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. यह दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान की ओर से टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-2 बल्लेबाज हैं. 

30 साल के बाबर आजम के नाम टी20 क्रिकेट में 39.83 की औसत के साथ 4,223 रन हैं. आजम इस फॉर्मेट में तीन शतक लगाने वाले इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow