फार्मा स्टॉक्स में शानदार तेजी की बदौलत सेंसेक्स-निफ्टी में आया उछाल, जानें कल कैसी रहेगी मार्केट की चाल

Stock Market News: अपोलो हॉस्पिटल के शानदार तिमाही नतीजों और फार्मा सेक्टर की मजबूती के दम पर शेयर बाजार उछाल के साथ कारोबार करते हुए बद हुआ. एसएंडपी पर 30 अंकों वाला बीएसई सेंसेक्स 302 अंक चढ़कर 80,539.91 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई पर निफ्टी 50 भी 131.95 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए अंत में 24,619.35 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में क्यों उछाल? जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य शोधकर्ता विनोद नायर का कहना है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के पिछले आठ वर्षों में सबसे निचले स्तर पर जाने की वजह से बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला है. इसके साथ ही ऑटो और मेटल के शेयरों में भी तेजी आई है. मिडकैप के शानदार प्रदर्शन से निवेशकों का बाजार में भरोसा मजबूत हुआ है. उनका कहना है कि चीन पर अमेरिकी टैरिफ की समय-सीमा बढ़ने और कच्चे तेल के दाम में गिरावट ने भी वैश्विक स्तर पर बाजार को सहारा दिया है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ पर रुख और दुनिया के सामने खड़े संकट से पैदा हुई अनिश्चितता के बीच भारत की वृद्धि दर और मुद्रास्फीति दर वित्त वर्ष 2025-26 में नियंत्रण में ही रहने की संभावना है. पुतिन-ट्रंप मुलाकात पर टिकी नजर गौरतलब है कि इस हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप और रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात होनी है. इससे सकारात्मक नतीजे निकलने की उम्मीद की जा रही है और भारत के साथ ही दलाल स्ट्रीट के निवेशक उम्मीद भरी निगाहों से उनकी तरफ देख रहे हैं. ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में वीकेंड के साथ ही अगस्त में इन दो दिनों में नहीं हो पाएगा कोई कारोबार, जानें डिटेल्स डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Aug 13, 2025 - 21:30
 0
फार्मा स्टॉक्स में शानदार तेजी की बदौलत सेंसेक्स-निफ्टी में आया उछाल, जानें कल कैसी रहेगी मार्केट की चाल

Stock Market News: अपोलो हॉस्पिटल के शानदार तिमाही नतीजों और फार्मा सेक्टर की मजबूती के दम पर शेयर बाजार उछाल के साथ कारोबार करते हुए बद हुआ. एसएंडपी पर 30 अंकों वाला बीएसई सेंसेक्स 302 अंक चढ़कर 80,539.91 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई पर निफ्टी 50 भी 131.95 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए अंत में 24,619.35 के स्तर पर बंद हुआ.

बाजार में क्यों उछाल?

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य शोधकर्ता विनोद नायर का कहना है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के पिछले आठ वर्षों में सबसे निचले स्तर पर जाने की वजह से बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला है. इसके साथ ही ऑटो और मेटल के शेयरों में भी तेजी आई है. मिडकैप के शानदार प्रदर्शन से निवेशकों का बाजार में भरोसा मजबूत हुआ है.

उनका कहना है कि चीन पर अमेरिकी टैरिफ की समय-सीमा बढ़ने और कच्चे तेल के दाम में गिरावट ने भी वैश्विक स्तर पर बाजार को सहारा दिया है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ पर रुख और दुनिया के सामने खड़े संकट से पैदा हुई अनिश्चितता के बीच भारत की वृद्धि दर और मुद्रास्फीति दर वित्त वर्ष 2025-26 में नियंत्रण में ही रहने की संभावना है.

पुतिन-ट्रंप मुलाकात पर टिकी नजर

गौरतलब है कि इस हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप और रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात होनी है. इससे सकारात्मक नतीजे निकलने की उम्मीद की जा रही है और भारत के साथ ही दलाल स्ट्रीट के निवेशक उम्मीद भरी निगाहों से उनकी तरफ देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में वीकेंड के साथ ही अगस्त में इन दो दिनों में नहीं हो पाएगा कोई कारोबार, जानें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow