पहलगाम हमले पर PM मोदी का बड़ा बयान, बोले- 'आतंकियों और उनके मददगारों को नहीं छोड़ेंगे'

Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (3 मई, 2025) को एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.  अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको के साथ हैदराबाद हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की डिफेंस क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि रक्षा प्लेटफॉर्म्स के रिपेयर और सप्लाई पर भी बात हुई है. '38 साल बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा'पीएम मोदी ने कहा कि 38 सालों के बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है. उनकी इस यात्रा से न केवल भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है, बल्कि भारत-अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है.  'मैं राष्ट्रपति लौरेंको का आभार व्यक्त करता हूं'पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम पूरी तरह एकजुट हैं. मैं पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति जताने के लिए राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.  आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में पर्यटकों पर गोलियां चलाई थी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने तुरंत 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई और पाकिस्तान के खिलाफ कई महत्वपूर्ण फैसले लिए.  सीसीएस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ देश के आक्रामक रुख को रेखांकित करते हुए कहा कि हम हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेंगे, उनका पता लगाएंगे और उन्हें दंडित करेंगे.  ये भी पढ़ें: 'अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया तो हमला कर देंगे', पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दी गीदड़भभकी

May 3, 2025 - 18:30
 0
पहलगाम हमले पर PM मोदी का बड़ा बयान, बोले- 'आतंकियों और उनके मददगारों को नहीं छोड़ेंगे'

Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (3 मई, 2025) को एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको के साथ हैदराबाद हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की डिफेंस क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि रक्षा प्लेटफॉर्म्स के रिपेयर और सप्लाई पर भी बात हुई है.

'38 साल बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा'
पीएम मोदी ने कहा कि 38 सालों के बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है. उनकी इस यात्रा से न केवल भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है, बल्कि भारत-अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है. 

'मैं राष्ट्रपति लौरेंको का आभार व्यक्त करता हूं'
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम पूरी तरह एकजुट हैं. मैं पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति जताने के लिए राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. 

आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में पर्यटकों पर गोलियां चलाई थी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने तुरंत 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई और पाकिस्तान के खिलाफ कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. 

सीसीएस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ देश के आक्रामक रुख को रेखांकित करते हुए कहा कि हम हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेंगे, उनका पता लगाएंगे और उन्हें दंडित करेंगे. 

ये भी पढ़ें:

'अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया तो हमला कर देंगे', पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर दी गीदड़भभकी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow