डेब्यू मैच में ही खतरे में पड़ा करियर, ऑस्ट्रेलिया ने ICC से कर दी शिकायत? बॉलिंग एक्शन की होगी जांच
दक्षिण अफ्रीका के ऑफ-स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन ने मंगलवार, 19 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की. उन्होंने एक विकेट भी चटकाया. लेकिन मैच के बाद अब उनका करियर खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल, मैच ऑफिशियल्स ने उनके खिलाफ संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की है, जिसके बाद ICC ने जांच के आदेश दिए हैं. मैच ऑफिशियल्स ने की शिकायत, बॉलिंग एक्शन की होगी जांच आईसीसी के बयान में कहा गया कि अंपायरों और रेफरी को सुब्रायन के गेंदबाजी एक्शन पर संदेह हुआ है. अब ICC के नियमों के तहत, सुब्रायन को एक स्वतंत्र जांच (Independent Assessment) से गुजरना होगा. इसके लिए उन्हें ICC मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर भेजा जाएगा, जहां उनके एक्शन का बारीकी से परीक्षण होगा. डेब्यू मैच में सुब्रायन ने चटकाया बड़ा विकेट अपने वनडे डेब्यू में सुब्रायन दक्षिण अफ्रीका की जीत के अहम हिस्से रहे. उन्होंने अपने पूरे 10 ओवर डाले और 46 रन देकर ट्रैविस हेड का बड़ा विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने केशव महाराज के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, जिसकी वजह से 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी बिखर गई. पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर हासिल की एकतरफा जीत साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडन मार्करम के 82, टेंबा बावुमा के 65 और मैथ्यू ब्रीत्जके के 57 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 297 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी करी. लेकिन एक केशव महाराज के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घूटने टेक दिए. महाराज ने सिर्फ 33 रन देकर पांच विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 198 रनों पर ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका ने ये मैच 98 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. यह भी पढ़ें- शुभमन गिल और अभिषेक होंगे ओपनर? सैमसन रहेंगे बाहर! देखें एशिया कप में कैसी होगी प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका के ऑफ-स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन ने मंगलवार, 19 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की. उन्होंने एक विकेट भी चटकाया. लेकिन मैच के बाद अब उनका करियर खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल, मैच ऑफिशियल्स ने उनके खिलाफ संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की है, जिसके बाद ICC ने जांच के आदेश दिए हैं.
मैच ऑफिशियल्स ने की शिकायत, बॉलिंग एक्शन की होगी जांच
आईसीसी के बयान में कहा गया कि अंपायरों और रेफरी को सुब्रायन के गेंदबाजी एक्शन पर संदेह हुआ है. अब ICC के नियमों के तहत, सुब्रायन को एक स्वतंत्र जांच (Independent Assessment) से गुजरना होगा. इसके लिए उन्हें ICC मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर भेजा जाएगा, जहां उनके एक्शन का बारीकी से परीक्षण होगा.
डेब्यू मैच में सुब्रायन ने चटकाया बड़ा विकेट
अपने वनडे डेब्यू में सुब्रायन दक्षिण अफ्रीका की जीत के अहम हिस्से रहे. उन्होंने अपने पूरे 10 ओवर डाले और 46 रन देकर ट्रैविस हेड का बड़ा विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने केशव महाराज के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, जिसकी वजह से 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी बिखर गई.
पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर हासिल की एकतरफा जीत
साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडन मार्करम के 82, टेंबा बावुमा के 65 और मैथ्यू ब्रीत्जके के 57 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 297 रनों का लक्ष्य रखा.
ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी करी. लेकिन एक केशव महाराज के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घूटने टेक दिए. महाराज ने सिर्फ 33 रन देकर पांच विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 198 रनों पर ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका ने ये मैच 98 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
यह भी पढ़ें-
शुभमन गिल और अभिषेक होंगे ओपनर? सैमसन रहेंगे बाहर! देखें एशिया कप में कैसी होगी प्लेइंग-11
What's Your Reaction?






