'उनकी अपनी वजह है', 'डेड इकॉनमी' पर राहुल गांधी के बयान को लेकर शशि थरूर बोले- चिंता तो ये है कि...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन को लेकर शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के व्यापारिक संबंध महत्वपूर्ण हैं और इन पर असर नहीं पड़ना चाहिए. राहुल गांधी के संदर्भ में उन्होंने कहा, "मैं अपने पार्टी नेता की बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. ऐसा कहने के पीछे उनके अपने कारण हैं." शशि थरूर के अनुसार सबसे बड़ी चिंता की बात ये है तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने कहा, "मेरी चिंता इस बात को लेकर ज्यादा है कि अमेरिका के साथ हमारे रिश्ते, एक रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी के तौर पर हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. भारत को अमेरिका के साथ अपने मजबूत व्यापारिक संबंधों की रक्षा करनी चाहिए." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका देश के सबसे बड़े निर्यात बाजारों में से एक है, जहां हर साल लगभग 90 अरब डॉलर का सामान जाता है. अमेरिका हमारे सबसे बड़े बाजारों में से एक- शशि थरूर  कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हम अमेरिका को लगभग 90 अरब डॉलर मूल्य का सामान निर्यात कर रहे हैं. इसलिए हम ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि हम इसे खो दें या इसमें भारी कमी आ जाए. कुछ लोग कहते हैं कि यह हमारे सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का केवल 2 फीसदी है, लेकिन हमारे निर्यात के लिहाज से अमेरिका हमारे सबसे बड़े बाजारों में से एक है." 'हमें दूसरे देशों से भी बात करनी चाहिए' कांग्रेस सांसद ने कहा, "हमें अपने सामान के निर्यात के लिए दूसरे देशों से भी बातचीत करनी चाहिए. तब हम अमेरिका में जो नुकसान उठाएंगे, उसकी कुछ भरपाई कर पाएंगे." भारत से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा करने के बाद ट्रंप ने कहा, "भारत और रूस अपनी डेड इकोनॉमी को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं. मुझे परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है." अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समर्थन किया, जिसके बाद देश में राजनीति गरमा गई. राहुल गांधी ने कहा, "ट्रंप सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह बात जानता है." ये भी पढ़ें : ‘अगर राहुल गांधी के पास एटम बम है तो फोड़ें’, चुनाव आयोग पर आरोपों के खिलाफ राजनाथ सिंह का तंज

Aug 2, 2025 - 19:30
 0
'उनकी अपनी वजह है', 'डेड इकॉनमी' पर राहुल गांधी के बयान को लेकर शशि थरूर बोले- चिंता तो ये है कि...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन को लेकर शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के व्यापारिक संबंध महत्वपूर्ण हैं और इन पर असर नहीं पड़ना चाहिए. राहुल गांधी के संदर्भ में उन्होंने कहा, "मैं अपने पार्टी नेता की बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. ऐसा कहने के पीछे उनके अपने कारण हैं."

शशि थरूर के अनुसार सबसे बड़ी चिंता की बात ये है

तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने कहा, "मेरी चिंता इस बात को लेकर ज्यादा है कि अमेरिका के साथ हमारे रिश्ते, एक रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी के तौर पर हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. भारत को अमेरिका के साथ अपने मजबूत व्यापारिक संबंधों की रक्षा करनी चाहिए." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका देश के सबसे बड़े निर्यात बाजारों में से एक है, जहां हर साल लगभग 90 अरब डॉलर का सामान जाता है.

अमेरिका हमारे सबसे बड़े बाजारों में से एक- शशि थरूर 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "हम अमेरिका को लगभग 90 अरब डॉलर मूल्य का सामान निर्यात कर रहे हैं. इसलिए हम ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि हम इसे खो दें या इसमें भारी कमी आ जाए. कुछ लोग कहते हैं कि यह हमारे सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का केवल 2 फीसदी है, लेकिन हमारे निर्यात के लिहाज से अमेरिका हमारे सबसे बड़े बाजारों में से एक है."

'हमें दूसरे देशों से भी बात करनी चाहिए'

कांग्रेस सांसद ने कहा, "हमें अपने सामान के निर्यात के लिए दूसरे देशों से भी बातचीत करनी चाहिए. तब हम अमेरिका में जो नुकसान उठाएंगे, उसकी कुछ भरपाई कर पाएंगे." भारत से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा करने के बाद ट्रंप ने कहा, "भारत और रूस अपनी डेड इकोनॉमी को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं. मुझे परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समर्थन किया, जिसके बाद देश में राजनीति गरमा गई. राहुल गांधी ने कहा, "ट्रंप सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह बात जानता है."

ये भी पढ़ें : ‘अगर राहुल गांधी के पास एटम बम है तो फोड़ें’, चुनाव आयोग पर आरोपों के खिलाफ राजनाथ सिंह का तंज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow