इस रेलवे स्टॉक ने 5 साल में 1 लाख के बना दिए 14 लाख, 178 करोड़ रुपये के मिले ऑर्डर से फिर उछल सकते हैं शेयर

Rail Vikas Nigam Ltd: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने गुरुवार (14 अगस्त) को कहा कि उसे इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) से सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्यों के लिए 178.64 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. क्या करना होगा काम?  इस प्रोजेक्ट के तहत RVNL को सुरकछार, ब्लॉक केबिन, कटघोरा रोड, भिंगरा, पुटुवा, मतीन, सेंदुरगढ़, पुटीपखाना, धनगवां और भादी जैसे 10 स्टेशनों में सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशंस का काम संभालना है. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेब्रिज  (EIMWB) मैटेरियल्स की सप्लाई करनी है, इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग का काम करना है, साथ ही सेंट्रलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) की भी कमीशनिंग करनी है. भिंगरा और पेंड्रा रोड के बीच कुछ सेक्शंस में छह नए इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (IBS) सिस्टम की भी स्थापना करनी है. शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल  इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को भी जमकर मुनाफा कराया है. बीते पांच सालों में इसके शेयरों में 1363 परसेंट और तीन सालों में 947 परसेंट का उछाल आया है. यानी कि इस दौरान 22.15 रुपये का शेयर अब 324 रुपये के पार पहुंच चुका है. गुरुवार को बीएसई पर रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 2.05 या 0.63 परसेंट की गिरावट के साथ 324.20 रुपये पर बंद हुए.  इस नवरत्न कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का हाई लेवल 619.40 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो लेवल 295.25 रुपये है. अगर किसी ने पांच साल पहले कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और इस दौरान इसके साथ बने रहते हैं, तो आज उसी 1 लाख रुपये में खरीदे गए शेयरों की कीमत 14.63 लाख रुपये होती.  कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे हाल ही में RVNL ने कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान मुनाफे में 40 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, इसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 का रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 के स्तर को पार कर जाएगा, लेकिन मानसून में बारिश के चलते ऑर्डर को जल्दी-जल्दी निपटाने में चुनौतियां पैदा हो रही हैं. RNVL के हालिया वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इसके शेयर को 'Sell' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट प्राइस को भी 216 रुपये से घटाकर 204 रुपये कर दिया है. 

Aug 15, 2025 - 17:30
 0
इस रेलवे स्टॉक ने 5 साल में 1 लाख के बना दिए 14 लाख, 178 करोड़ रुपये के मिले ऑर्डर से फिर उछल सकते हैं शेयर

Rail Vikas Nigam Ltd: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने गुरुवार (14 अगस्त) को कहा कि उसे इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) से सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्यों के लिए 178.64 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

क्या करना होगा काम? 

इस प्रोजेक्ट के तहत RVNL को सुरकछार, ब्लॉक केबिन, कटघोरा रोड, भिंगरा, पुटुवा, मतीन, सेंदुरगढ़, पुटीपखाना, धनगवां और भादी जैसे 10 स्टेशनों में सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशंस का काम संभालना है. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेब्रिज  (EIMWB) मैटेरियल्स की सप्लाई करनी है, इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग का काम करना है, साथ ही सेंट्रलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) की भी कमीशनिंग करनी है. भिंगरा और पेंड्रा रोड के बीच कुछ सेक्शंस में छह नए इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (IBS) सिस्टम की भी स्थापना करनी है.

शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल 

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को भी जमकर मुनाफा कराया है. बीते पांच सालों में इसके शेयरों में 1363 परसेंट और तीन सालों में 947 परसेंट का उछाल आया है. यानी कि इस दौरान 22.15 रुपये का शेयर अब 324 रुपये के पार पहुंच चुका है. गुरुवार को बीएसई पर रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 2.05 या 0.63 परसेंट की गिरावट के साथ 324.20 रुपये पर बंद हुए. 

इस नवरत्न कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का हाई लेवल 619.40 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो लेवल 295.25 रुपये है. अगर किसी ने पांच साल पहले कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और इस दौरान इसके साथ बने रहते हैं, तो आज उसी 1 लाख रुपये में खरीदे गए शेयरों की कीमत 14.63 लाख रुपये होती. 

कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे

हाल ही में RVNL ने कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान मुनाफे में 40 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, इसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 का रेवेन्यू वित्त वर्ष 25 के स्तर को पार कर जाएगा, लेकिन मानसून में बारिश के चलते ऑर्डर को जल्दी-जल्दी निपटाने में चुनौतियां पैदा हो रही हैं. RNVL के हालिया वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इसके शेयर को 'Sell' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट प्राइस को भी 216 रुपये से घटाकर 204 रुपये कर दिया है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow