इंडिगो की फ्लाइट में जिस हुसैन को मारा गया था थप्पड़, वो प्लेन से उतरकर कहां हो गया लापता? 800KM दूर मिला

मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट में घबराहट के दौरान एक यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ था. इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति लापता हो गया था. जांच पड़ताल के बाद वो व्यक्ति असम के बारपेटा के एक रेलवे स्टेशन पर मिला है. यह स्टेशन कोलकाता से करीब 800 किलोमीटर दूर है, जहां विमान उतरा था और सिलचर से 400 किलोमीटर दूर है, जहां उसे जाना था. असम के कछार जिले के 32 वर्षीय हुसैन मजूमदार जिन्हें सिलचर जाना था, वह गुरुवार को मुंबई से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार हुए थे. अगले दिन वहां से सिलचर के लिए दूसरी उड़ान पकड़ने वाले थे. जब वो फ्लाइट में बैठे हुए थे तभी उन्हें घबराहट महसूस हुई तो एयरहोस्टेस उनकी मदद कर रही थीं. इसी दौरान एक साथी यात्री हफीजुल रहमान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.  कोलकाता में आरोपी रहमान को हिरासत में लिया गया  वीडियो में रहमान को मजूमदार पर हमला करते हुए देखा जा सकता है और जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो उनकी वजह से परेशान हो रहे थे. फ्लाइट के कोलकाता पहुंचने पर रहमान को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.  पीड़ित के पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार ने क्या बताया? मुंबई के होटल में काम करने वाले 32 वर्षीय मजूमदार पहले भी कई बार इस रूट से उड़ान भर चुके हैं और उनका परिवार इस बात से अनजान था कि कुछ हुआ है. वो लोग शुक्रवार को हुसैन को लेने सिलचर हवाई अड्डे पर पहुंच गए. उनके पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद था. इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई और जांच में पता चला कि मजूमदार शुक्रवार को सिलचर जाने वाली उड़ान में सवार नहीं हुए थे और शनिवार को कोलकाता हवाई अड्डे भी नहीं गए थे. पुलिस को तब सूचना मिली कि वह बारपेटा रेलवे स्टेशन पर हैं और पुलिस ने उन्हें वहीं पाया. एक अधिकारी ने कहा कि वह अस्वस्थ लग रहे थे और अब उन्हें घर ले जाया जा रहा है. इस बीच इंडिगो ने थप्पड़ मारने वाले रहमान को एयरलाइन द्वारा संचालित किसी भी विमान में उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया है और कहा है कि हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. ये भी पढ़ें Shashi Tharoor on VP: जगदीप धनखड़ के बाद देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? शशि थरूर ने दिया ये जवाब

Aug 3, 2025 - 15:30
 0
इंडिगो की फ्लाइट में जिस हुसैन को मारा गया था थप्पड़, वो प्लेन से उतरकर कहां हो गया लापता? 800KM दूर मिला

मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट में घबराहट के दौरान एक यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ था. इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति लापता हो गया था. जांच पड़ताल के बाद वो व्यक्ति असम के बारपेटा के एक रेलवे स्टेशन पर मिला है. यह स्टेशन कोलकाता से करीब 800 किलोमीटर दूर है, जहां विमान उतरा था और सिलचर से 400 किलोमीटर दूर है, जहां उसे जाना था.

असम के कछार जिले के 32 वर्षीय हुसैन मजूमदार जिन्हें सिलचर जाना था, वह गुरुवार को मुंबई से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार हुए थे. अगले दिन वहां से सिलचर के लिए दूसरी उड़ान पकड़ने वाले थे. जब वो फ्लाइट में बैठे हुए थे तभी उन्हें घबराहट महसूस हुई तो एयरहोस्टेस उनकी मदद कर रही थीं. इसी दौरान एक साथी यात्री हफीजुल रहमान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. 

कोलकाता में आरोपी रहमान को हिरासत में लिया गया 

वीडियो में रहमान को मजूमदार पर हमला करते हुए देखा जा सकता है और जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो उनकी वजह से परेशान हो रहे थे. फ्लाइट के कोलकाता पहुंचने पर रहमान को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. 

पीड़ित के पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार ने क्या बताया?

मुंबई के होटल में काम करने वाले 32 वर्षीय मजूमदार पहले भी कई बार इस रूट से उड़ान भर चुके हैं और उनका परिवार इस बात से अनजान था कि कुछ हुआ है. वो लोग शुक्रवार को हुसैन को लेने सिलचर हवाई अड्डे पर पहुंच गए. उनके पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद था.

इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई और जांच में पता चला कि मजूमदार शुक्रवार को सिलचर जाने वाली उड़ान में सवार नहीं हुए थे और शनिवार को कोलकाता हवाई अड्डे भी नहीं गए थे. पुलिस को तब सूचना मिली कि वह बारपेटा रेलवे स्टेशन पर हैं और पुलिस ने उन्हें वहीं पाया. एक अधिकारी ने कहा कि वह अस्वस्थ लग रहे थे और अब उन्हें घर ले जाया जा रहा है.

इस बीच इंडिगो ने थप्पड़ मारने वाले रहमान को एयरलाइन द्वारा संचालित किसी भी विमान में उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया है और कहा है कि हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें

Shashi Tharoor on VP: जगदीप धनखड़ के बाद देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? शशि थरूर ने दिया ये जवाब

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow