अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद DGCA का बड़ा फैसला, बोइंग 787 विमानों की होगी सुरक्षा जांच

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है. यह नया निर्देश 15 जून 2025 की रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. DGCA ने उड़ान से पहले कई अहम तकनीकी जांचों का निर्देश दिया है. DGCA की ओर से दिए गए निर्देशों के मुताबिक टेकऑफ से पहले फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग और संबंधित सिस्टम की जांच होगी. इसके अलावा केबिन एयर कंप्रेसर, ससे जुड़े सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम, इंजन फ्यूल ड्रिवन एक्ट्यूएटर का ऑपरेशनल टेस्ट, ऑयल सिस्टम हाइड्रोलिक सिस्टम की सर्विसेबिलिटी और टेक-ऑफ पैरामीटर्स की समीक्षा की जाएगी. डीजीसीए ने कहा है कि ट्रांजिट इंस्पेक्शन में अब फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन अनिवार्य होगा जो अगले आदेश तक लागू रहेगा. वहीं अगले दो हफ्तों में पावर एश्योरेंस चेक पूरा कराना होगा.  DGCA ने बीते 15 दिनों में बार-बार आई तकनीकी खराबियों की समीक्षा के आधार पर मेंटेनेंस एक्शन जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. लंदन के लिए रवाना हुआ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान गुरुवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में केवल एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया. सिविल एविएशन मंत्रालय के तहत विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद में उस जगह पहुंचे जहां गुरुवार को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों समेत 265 की मौत हो गई. प्रधानमंत्री ने विमान हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की. विमान हादसे में मारे गए लोगों में से छह की शिनाख्त करने के बाद शुक्रवार को उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये.

Jun 13, 2025 - 18:30
 0
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद DGCA का बड़ा फैसला, बोइंग 787 विमानों की होगी सुरक्षा जांच

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है. यह नया निर्देश 15 जून 2025 की रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. DGCA ने उड़ान से पहले कई अहम तकनीकी जांचों का निर्देश दिया है.

DGCA की ओर से दिए गए निर्देशों के मुताबिक टेकऑफ से पहले फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग और संबंधित सिस्टम की जांच होगी. इसके अलावा केबिन एयर कंप्रेसर, ससे जुड़े सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम, इंजन फ्यूल ड्रिवन एक्ट्यूएटर का ऑपरेशनल टेस्ट, ऑयल सिस्टम हाइड्रोलिक सिस्टम की सर्विसेबिलिटी और टेक-ऑफ पैरामीटर्स की समीक्षा की जाएगी.

डीजीसीए ने कहा है कि ट्रांजिट इंस्पेक्शन में अब फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन अनिवार्य होगा जो अगले आदेश तक लागू रहेगा. वहीं अगले दो हफ्तों में पावर एश्योरेंस चेक पूरा कराना होगा.  DGCA ने बीते 15 दिनों में बार-बार आई तकनीकी खराबियों की समीक्षा के आधार पर मेंटेनेंस एक्शन जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

लंदन के लिए रवाना हुआ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान गुरुवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में केवल एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया. सिविल एविएशन मंत्रालय के तहत विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद में उस जगह पहुंचे जहां गुरुवार को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों समेत 265 की मौत हो गई. प्रधानमंत्री ने विमान हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की. विमान हादसे में मारे गए लोगों में से छह की शिनाख्त करने के बाद शुक्रवार को उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow