हिमंता बिस्वा सरमा ने देशभक्ति पर उठाए सवाल तो भड़की कांग्रेस, कहा- 'भ्रष्टाचार छुपा रहे हैं'
Congress Slams Himanta Biswa Sarma: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज (28 अप्रैल) असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के हालिया बयानों की कड़ी निंदा की है, जिनमें उन्होंने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनके परिवार के खिलाफ आरोप लगाए हैं. कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि, "असम के मुख्यमंत्री द्वारा गौरव गोगोई के खिलाफ की गई नीच और व्यक्तिगत टिप्पणियां यह दर्शाती हैं कि वे सार्वजनिक जीवन के योग्य नहीं हैं. उनके हमले पूरी तरह निराधार हैं और गोगोई परिवार की देशभक्ति पर सवाल उठाकर वे अपनी सरकार पर लगे गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान भटकाना चाहते हैं." के.सी. वेणुगोपाल ने कही ये बड़ी बात उन्होंने आगे कहा कि, "आज जब देश को पाकिस्तान जैसे बाहरी खतरों से एकजुट होकर सामना करना चाहिए, उस समय एक ईमानदार जनप्रतिनिधि के खिलाफ 'पाकिस्तान' जैसे शब्दों का दुरुपयोग करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि देश के विरोधियों को बल देने जैसा है. इससे साफ होता है कि मुख्यमंत्री के पास भ्रष्टाचार के खिलाफ उठ रहे सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं है." कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दी तीखी प्रतिक्रिया इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "राजनीति में कई बेशर्म लोगों को देखा है, लेकिन असम के मुख्यमंत्री ने शालीनता की सारी हदें पार कर दी हैं. सीमाई हालात का इस्तेमाल कर वे घरेलू राजनीतिक दुश्मनियों को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं. गौरव गोगोई को देशभक्ति का प्रमाणपत्र एक भ्रष्ट व्यक्ति से नहीं चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि, "हेमंत बिस्वा सरमा के पास छिपाने को बहुत कुछ है और गौरव गोगोई के पास उजागर करने को. यही कारण है कि वे बौखलाहट में मर्यादा तोड़ रहे हैं." कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि गौरव गोगोई एक निडर और जनसेवा को समर्पित नेता हैं, जो असम में पुलिस राज्य जैसी स्थिति के बावजूद बेखौफ होकर सरकार की पोल खोल रहे हैं. पार्टी पूरी मज़बूती से उनके साथ खड़ी है." ये भी पढ़ें- 'ये गलत है, किसी भी धार्मिक चीज को...', कर्नाटक में परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवाने पर बोले डीके शिवकुमार

Congress Slams Himanta Biswa Sarma: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज (28 अप्रैल) असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के हालिया बयानों की कड़ी निंदा की है, जिनमें उन्होंने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनके परिवार के खिलाफ आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि, "असम के मुख्यमंत्री द्वारा गौरव गोगोई के खिलाफ की गई नीच और व्यक्तिगत टिप्पणियां यह दर्शाती हैं कि वे सार्वजनिक जीवन के योग्य नहीं हैं. उनके हमले पूरी तरह निराधार हैं और गोगोई परिवार की देशभक्ति पर सवाल उठाकर वे अपनी सरकार पर लगे गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान भटकाना चाहते हैं."
के.सी. वेणुगोपाल ने कही ये बड़ी बात
उन्होंने आगे कहा कि, "आज जब देश को पाकिस्तान जैसे बाहरी खतरों से एकजुट होकर सामना करना चाहिए, उस समय एक ईमानदार जनप्रतिनिधि के खिलाफ 'पाकिस्तान' जैसे शब्दों का दुरुपयोग करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि देश के विरोधियों को बल देने जैसा है. इससे साफ होता है कि मुख्यमंत्री के पास भ्रष्टाचार के खिलाफ उठ रहे सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं है."
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "राजनीति में कई बेशर्म लोगों को देखा है, लेकिन असम के मुख्यमंत्री ने शालीनता की सारी हदें पार कर दी हैं. सीमाई हालात का इस्तेमाल कर वे घरेलू राजनीतिक दुश्मनियों को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं. गौरव गोगोई को देशभक्ति का प्रमाणपत्र एक भ्रष्ट व्यक्ति से नहीं चाहिए."
उन्होंने आगे कहा कि, "हेमंत बिस्वा सरमा के पास छिपाने को बहुत कुछ है और गौरव गोगोई के पास उजागर करने को. यही कारण है कि वे बौखलाहट में मर्यादा तोड़ रहे हैं." कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि गौरव गोगोई एक निडर और जनसेवा को समर्पित नेता हैं, जो असम में पुलिस राज्य जैसी स्थिति के बावजूद बेखौफ होकर सरकार की पोल खोल रहे हैं. पार्टी पूरी मज़बूती से उनके साथ खड़ी है."
ये भी पढ़ें-
What's Your Reaction?






