हाथों का कालापन दूर करने का सरल उपाय, शीशे के जैसे चमक उठेंगे
Home Remedies for Dark Hands: चेहरे की चमक के लिए तो हम कितने ही प्रोडक्ट्स और घरेलू उपाय आजमाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी हाथों के रंग पर ध्यान दिया है. दिनभर की धूल, धूप, सफाई और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के संपर्क में आने से हाथों की त्वचा काली और रूखी हो जाती है. इसके लिए डॉ. आंचल का कहना है कि, हाथों की त्वचा की देखभाल उतनी ही जरूरी है, जितनी चेहरे की. अच्छी बात यह है कि, इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं, कुछ घरेलू उपायों से ही आप अपने हाथों को शीशे की तरह चमकदार बना सकती हैं. ये भी पढ़े- मेकअप करने से पहले अपनाएं ये टिप्स, वरना खराब हो जाएगा पूरा लुक नींबू और शहद का पैक नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो त्वचा के डार्क पैच को हल्का करता है. शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है. 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं. इसे हाथों पर 10-15 मिनट लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. सप्ताह में 3 बार प्रयोग करें. बेसन और दही का उबटन बेसन स्क्रब की तरह काम करता है और दही त्वचा को मुलायम बनाती है. 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाएं. इसे हाथों पर लगाएं और सूखने पर रगड़कर उतारें. यह उपाय टैन हटाने में बहुत असरदार है. आलू का रस आलू का रस भी त्वचा को नेचुरली लाइट करता है. एक कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें. इस रस को हाथों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. नियमित उपयोग से असर साफ दिखेगा. रात में मॉइश्चराइज़ न भूलें दिनभर की धूल और धूप के बाद हाथों को साफ करके कोई अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाना बेहद जरूरी है. आप नारियल तेल, एलोवेरा जेल या बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा की रंगत सुधरती है और रूखापन भी नहीं रहता. हाथों की त्वचा की देखभाल करने से आपकी पूरी पर्सनैलिटी में निखार आता है. ऊपर बताए गए घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाकर आप बिना केमिकल के हाथों का कालापन दूर कर सकते हैं. ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Home Remedies for Dark Hands: चेहरे की चमक के लिए तो हम कितने ही प्रोडक्ट्स और घरेलू उपाय आजमाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी हाथों के रंग पर ध्यान दिया है. दिनभर की धूल, धूप, सफाई और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के संपर्क में आने से हाथों की त्वचा काली और रूखी हो जाती है. इसके लिए डॉ. आंचल का कहना है कि, हाथों की त्वचा की देखभाल उतनी ही जरूरी है, जितनी चेहरे की. अच्छी बात यह है कि, इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं, कुछ घरेलू उपायों से ही आप अपने हाथों को शीशे की तरह चमकदार बना सकती हैं.
ये भी पढ़े- मेकअप करने से पहले अपनाएं ये टिप्स, वरना खराब हो जाएगा पूरा लुक
नींबू और शहद का पैक
नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो त्वचा के डार्क पैच को हल्का करता है. शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है.
- 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं.
- इसे हाथों पर 10-15 मिनट लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें.
- फिर गुनगुने पानी से धो लें.
- सप्ताह में 3 बार प्रयोग करें.
बेसन और दही का उबटन
- बेसन स्क्रब की तरह काम करता है और दही त्वचा को मुलायम बनाती है.
- 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाएं.
- इसे हाथों पर लगाएं और सूखने पर रगड़कर उतारें.
- यह उपाय टैन हटाने में बहुत असरदार है.
आलू का रस
- आलू का रस भी त्वचा को नेचुरली लाइट करता है.
- एक कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें.
- इस रस को हाथों पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.
- नियमित उपयोग से असर साफ दिखेगा.
- रात में मॉइश्चराइज़ न भूलें
दिनभर की धूल और धूप के बाद हाथों को साफ करके कोई अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाना बेहद जरूरी है. आप नारियल तेल, एलोवेरा जेल या बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा की रंगत सुधरती है और रूखापन भी नहीं रहता.
हाथों की त्वचा की देखभाल करने से आपकी पूरी पर्सनैलिटी में निखार आता है. ऊपर बताए गए घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाकर आप बिना केमिकल के हाथों का कालापन दूर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
What's Your Reaction?






