'स्टालिन सही कह रहे- मैं DMK को नहीं हरा सकता, लेकिन...', तमिलनाडु में अमित शाह का बड़ा बयान

Amit Shah on MK Stalin in Madurai: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (8 जून, 2025) को तमिलनाडु के मदुरै में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाषण देते हुए तमिलनाडु की DMK सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साल 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी. पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मदुरै को परिवर्तन का शहर बताया और कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन बदलाव लाएगा और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) को सत्ता से बेदखल करेगा. मैं जनता की नब्ज को जानता हूं- अमित शाह इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राज्य के डीएमके सरकार के मुख्यमंत्री कहते हैं कि अमित शाह डीएमके (DMK) को नहीं हरा सकते, लेकिन मैं कहता हूं कि तमिलनाडु की जनता डीएमके को हराएगी. मैं जनता की नब्ज को जानता हूं और तमिलनाडु की जनता इस बार राज्य से डीएमके की सरकार को उखाड़ फेंकेगी.” उन्होंने कहा कि साल 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा-अन्नाद्रमुक (AIADMK) मिलकर तमिलनाडु में राजग (NDA) की सरकार बनाएंगे और लोग 2026 के चुनावों में द्रमुक (DMK) को हराएंगे. शाह ने कहा, “DMK सरकार 100 प्रतिशत विफल रही है. 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में राजग सरकार बनाएगा.” अमित शाह ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ की बैठक शाह ने राज्य, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों को संबोधित करने से पहले भाजपा की तमिलनाडु इकाई की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. कोर कमेटी की बैठक का नेतृत्व करने से पहले उन्होंने मदुरै मीनाक्षी मंदिर में पूजा-अर्चना की. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने अमित शाह को कहा दूसरा सरदार वल्लभभाई पटेल अप्रैल में तमिलनाडु की अपनी यात्रा के दौरान शाह ने अन्नाद्रमुक (AIADMK) के साथ संबंधों को फिर से बहाल करने की घोषणा की थी. अपने संबोधन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कानून-व्यवस्था को लेकर DMK शासन पर निशाना साधा और पश्चिमी कोंगू क्षेत्र के गांवों में बुजुर्गों की लक्षित हत्याओं को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की अपील की और AIADMK के साथ गठबंधन को ‘उपयुक्त गठबंधन’ करार दिया. तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अमित शाह को ‘भारत का लौह पुरुष, दूसरा सरदार वल्लभभाई पटेल’ बताया. के. अन्नामलाई ने DMK को हराने के लिए कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने को कहा वहीं, भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने कहा कि एकमात्र लक्ष्य राज्य में द्रमुक (DMK) को सत्ता से हटाना है और उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया. जबकि मदुरै में अमित शाह ने मुख्यमंत्री स्टालिन को यह बताने की चुनौती दी कि क्या उन्होंने वर्ष 2021 में किए गए DMK के चुनावी वादों को पूरा कर दिया है.

Jun 8, 2025 - 22:30
 0
'स्टालिन सही कह रहे- मैं DMK को नहीं हरा सकता, लेकिन...', तमिलनाडु में अमित शाह का बड़ा बयान

Amit Shah on MK Stalin in Madurai: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (8 जून, 2025) को तमिलनाडु के मदुरै में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाषण देते हुए तमिलनाडु की DMK सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साल 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी.

पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मदुरै को परिवर्तन का शहर बताया और कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन बदलाव लाएगा और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) को सत्ता से बेदखल करेगा.

मैं जनता की नब्ज को जानता हूं- अमित शाह

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राज्य के डीएमके सरकार के मुख्यमंत्री कहते हैं कि अमित शाह डीएमके (DMK) को नहीं हरा सकते, लेकिन मैं कहता हूं कि तमिलनाडु की जनता डीएमके को हराएगी. मैं जनता की नब्ज को जानता हूं और तमिलनाडु की जनता इस बार राज्य से डीएमके की सरकार को उखाड़ फेंकेगी.”

उन्होंने कहा कि साल 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा-अन्नाद्रमुक (AIADMK) मिलकर तमिलनाडु में राजग (NDA) की सरकार बनाएंगे और लोग 2026 के चुनावों में द्रमुक (DMK) को हराएंगे. शाह ने कहा, “DMK सरकार 100 प्रतिशत विफल रही है. 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में राजग सरकार बनाएगा.”

अमित शाह ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ की बैठक

शाह ने राज्य, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों को संबोधित करने से पहले भाजपा की तमिलनाडु इकाई की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. कोर कमेटी की बैठक का नेतृत्व करने से पहले उन्होंने मदुरै मीनाक्षी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने अमित शाह को कहा दूसरा सरदार वल्लभभाई पटेल

अप्रैल में तमिलनाडु की अपनी यात्रा के दौरान शाह ने अन्नाद्रमुक (AIADMK) के साथ संबंधों को फिर से बहाल करने की घोषणा की थी. अपने संबोधन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कानून-व्यवस्था को लेकर DMK शासन पर निशाना साधा और पश्चिमी कोंगू क्षेत्र के गांवों में बुजुर्गों की लक्षित हत्याओं को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की अपील की और AIADMK के साथ गठबंधन को ‘उपयुक्त गठबंधन’ करार दिया. तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अमित शाह को ‘भारत का लौह पुरुष, दूसरा सरदार वल्लभभाई पटेल’ बताया.

के. अन्नामलाई ने DMK को हराने के लिए कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने को कहा

वहीं, भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने कहा कि एकमात्र लक्ष्य राज्य में द्रमुक (DMK) को सत्ता से हटाना है और उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया. जबकि मदुरै में अमित शाह ने मुख्यमंत्री स्टालिन को यह बताने की चुनौती दी कि क्या उन्होंने वर्ष 2021 में किए गए DMK के चुनावी वादों को पूरा कर दिया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow