सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश, एशिया कप से पहले बुरी तरह फ्लॉप; चयनकर्ताओं ने लिया सही फैसला?

Shreyas Iyer In Duleep Trophy Semifinal: दिलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के नाम को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी. लेकिन ये खिलाड़ी सेमीफाइनल मुकाबले में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सका. इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वे ज्यादा समय तक मैदान पर नहीं टिक पाए. दिलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का फ्लॉप शो दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए सेमीफाइनल की पहली पारी में श्रेयस अय्यर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. अय्यर 28 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए. इस छोटी सी पारी में अय्यर ने चार चौके लगाए. अय्यर इस मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन ये खिलाड़ी खलील अहमद की गेंद को नहीं समझ पाया और क्लीन बोल्ड हो गया. एशिया कप की टीम में नहीं मिली जगह श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम में नहीं चुना गया था. टीम के ऐलान के वक्त चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से अय्यर के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि इसमें श्रेयस की कोई गलती नहीं है, लेकिन हम भी मजबूर हैं. अय्यर को अभी कुछ समय इंतजार करना चाहिए. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए शानदार बल्लेबाजी भी की थी और टीम को 11 साल बाद आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाया था. अय्यर पंजाब की टीम को केवल फाइनल जिताने से चूक गए. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, लेकिन आईपीएल में दमदार परफॉर्मेंस के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम में नहीं लिया गया था. अब एशिया कप से पहले दिलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में अय्यर का बल्ला खामोश रहा है. यह भी पढ़ें IND-PAK को पीछे छोड़ कहीं ये टीम न जीत जाए खिताब, एशिया कप से पहले शानदार फॉर्म में है ये खिलाड़ी

Sep 4, 2025 - 18:30
 0
सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश, एशिया कप से पहले बुरी तरह फ्लॉप; चयनकर्ताओं ने लिया सही फैसला?

Shreyas Iyer In Duleep Trophy Semifinal: दिलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के नाम को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी. लेकिन ये खिलाड़ी सेमीफाइनल मुकाबले में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सका. इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वे ज्यादा समय तक मैदान पर नहीं टिक पाए.

दिलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का फ्लॉप शो

दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए सेमीफाइनल की पहली पारी में श्रेयस अय्यर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. अय्यर 28 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए. इस छोटी सी पारी में अय्यर ने चार चौके लगाए. अय्यर इस मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन ये खिलाड़ी खलील अहमद की गेंद को नहीं समझ पाया और क्लीन बोल्ड हो गया.

एशिया कप की टीम में नहीं मिली जगह

श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम में नहीं चुना गया था. टीम के ऐलान के वक्त चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से अय्यर के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि इसमें श्रेयस की कोई गलती नहीं है, लेकिन हम भी मजबूर हैं. अय्यर को अभी कुछ समय इंतजार करना चाहिए.

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए शानदार बल्लेबाजी भी की थी और टीम को 11 साल बाद आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाया था. अय्यर पंजाब की टीम को केवल फाइनल जिताने से चूक गए. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, लेकिन आईपीएल में दमदार परफॉर्मेंस के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम में नहीं लिया गया था. अब एशिया कप से पहले दिलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में अय्यर का बल्ला खामोश रहा है.

यह भी पढ़ें

IND-PAK को पीछे छोड़ कहीं ये टीम न जीत जाए खिताब, एशिया कप से पहले शानदार फॉर्म में है ये खिलाड़ी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow