IND vs ENG T20 Series : टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने किया बड़ा बदलाव, 19 साल के तेज गेंदबाज को किया गया टीम में शामिल

IND vs ENG T20 Series : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून 2025 से लीड्स में होने जा रहा है. सीरीज शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जोश टंग चोटिल हो गए हैं जिसके चलते उनके पहले टेस्ट मैच से बाहर होने की आशंका है. ऐसे में इंग्लिश टीम ने जोश टंग की जगह 19 वर्षीय युवा गेंदबाज एडी जैक को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है. टंग की चोट ने बढ़ाई इंग्लैंड की परेशानी, चोट के चलते पहले से ही कई गेंदबाज हैं बाहर इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पहले ही चोटों से काफी प्रभावित थे. टीम के ज्यादातर गेंदबाज चोट के चलते पहले से ही टीम से बाहर थे. तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले से ही टीम से बाहर हैं, जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा गस एटकिंसन, जो हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में खेले थे, हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं. अब जोश टंग के रूप में टीम को एक और झटका लगा है जो चोट के चलते भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. टंग को इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लॉयंस के लिए खेलते हुए दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान परेशानी हो गई थी. उन्होंने पहली पारी में 20.3 ओवर डालकर दो विकेट झटके थे, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ चार ओवर डालने के बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है, लेकिन इंग्लैंड बोर्ड इस विषय में कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा. 19 साल के एडी जैक को टीम में किया गया शामिल इंग्लैंड ने जोश टंग की चोट के चलते एडी जैक को टेस्ट टीम में कवर के तौर पर शामिल कर लिया है. जैक की उम्र महज 19 साल है और उन्होंने अभी तक सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं वो भी दोनों भारत ए के खिलाफ. इन दोनों मुकाबलों में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए थे.

Jun 11, 2025 - 15:30
 0
IND vs ENG T20 Series : टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने किया बड़ा बदलाव, 19 साल के तेज गेंदबाज को किया गया टीम में शामिल

IND vs ENG T20 Series : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून 2025 से लीड्स में होने जा रहा है. सीरीज शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जोश टंग चोटिल हो गए हैं जिसके चलते उनके पहले टेस्ट मैच से बाहर होने की आशंका है. ऐसे में इंग्लिश टीम ने जोश टंग की जगह 19 वर्षीय युवा गेंदबाज एडी जैक को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है.

टंग की चोट ने बढ़ाई इंग्लैंड की परेशानी, चोट के चलते पहले से ही कई गेंदबाज हैं बाहर

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पहले ही चोटों से काफी प्रभावित थे. टीम के ज्यादातर गेंदबाज चोट के चलते पहले से ही टीम से बाहर थे. तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले से ही टीम से बाहर हैं, जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा गस एटकिंसन, जो हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में खेले थे, हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं.

अब जोश टंग के रूप में टीम को एक और झटका लगा है जो चोट के चलते भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. टंग को इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लॉयंस के लिए खेलते हुए दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान परेशानी हो गई थी. उन्होंने पहली पारी में 20.3 ओवर डालकर दो विकेट झटके थे, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ चार ओवर डालने के बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है, लेकिन इंग्लैंड बोर्ड इस विषय में कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा.

19 साल के एडी जैक को टीम में किया गया शामिल

इंग्लैंड ने जोश टंग की चोट के चलते एडी जैक को टेस्ट टीम में कवर के तौर पर शामिल कर लिया है. जैक की उम्र महज 19 साल है और उन्होंने अभी तक सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं वो भी दोनों भारत ए के खिलाफ. इन दोनों मुकाबलों में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow