'सेना तैयार, 45 राजदूतों से हुई इस्लामाबाद की बात', फिर बौखलाए इशाक डार की भारत को धमकी

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क के नेता लगातार गीदड़भभकी दे रहे हैं और भारत कूटनीतिक तरीके से उस पर प्रहार कर रहा है. अब सीमा पार से एक और भड़काने वाला बयान सामने आया है. 11 दिन से लगातार बॉर्डर पार से उकसावे वाली फायरिंग कर रहे पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भारत पर आरोप मढ़े हैं. डार ने कहा कि भारत की तरफ से बेबुनियाद बिना तथ्यों के उकसाने वाले आरोप लगाए जा रहे हैं. पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वो भारत के अपने मसलों से ध्यान हटाने के लिए नैरो पॉलिटिकल नेरेटिव के लिए किया गया है, क्योंकि वहां पर चुनाव आने वाले हैं. डार ने उल्टा भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, "शांति को नैरो पॉलिटिकल गेम के लिए खतरे में नहीं डाला जा सकता है. पाकिस्तान रीजन में शांति के सारे प्रयास कर रहा है. भारत को दबी जुबान से गीदड़भभकी देते हुए इशाक डार बोले, "पिछले कुछ दिनों में कुछ दर्जन राष्ट्राध्यक्षों से बात कर चुका हूं और लगभग 45 राजदूतों से पाकिस्तान की बात हो चुकी है." पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने भारत पर लगाए आरोप पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने कहा, "हमने लगातार कहा है कि हम अपनी जमीन को किसी भी विदेश आतंकवादी घटना के लिए प्रयोग नहीं होने देंगे. ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे विशेषज्ञों ने कहा है ये हो सकता है कि बनाया गया हो, क्योंकि इस ट्रीटी को बदलने के लिए बहुत सारी चीजों और मुद्दों की जरूरत है, जिसको क्रिएट किया जा रहा है. हम लोग ट्रीटी की इज्जत करते हैं और स्पष्ट करते हैं कि हाल में जो हुआ उसमें हमने बहुत धैर्य रखा है और हमने पहले कोई भी भड़काऊ कदम नहीं उठाया है और हमने आप क्या आशा कर सकते हैं." उन्होंने आगे कहा, "हमारी सुरक्षा मामलों की मीटिंग हुई और हमने ये उसमें स्पष्ट किया कि हम पहला कदम नहीं उठाएंगे पर हमने रूसी पीएम के सामने स्पष्ट किया है कि भारत ने कोई कार्रवाई की तो पाकिस्तान स्पष्ट रूप से आत्मरक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकता है. ये हम दुनिया के सभी देशों को स्पष्ट कर दे रहे हैं. किसी भी हालात के लिए हमारी सेना तैयार है.  इशाक डार ने किया बड़ा दावा इशाक डार ने दावा किया, "29 और 30 अप्रैल की रात को भारतीय वायुसेना की तरफ से हरकत की जाने की हमारे पास पुख्ता खबर है और हमारी वायुसेना ने उनको पूरा नहीं होने दिया और उनको वापस भेजा. भारत को जीवन के लिए आवश्यक मूलभूत चीजों को आपस में शेयर करना चाहिए." ये भी पढ़ें- Video: 'इस्‍लाम की जंग नहीं लड़े पाकिस्‍तान, ये तो जुल्‍म...', लाल मस्जिद के इमाम ने उड़ाए PAK आर्मी के होश

May 5, 2025 - 14:30
 0
'सेना तैयार, 45 राजदूतों से हुई इस्लामाबाद की बात', फिर बौखलाए इशाक डार की भारत को धमकी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow