सूर्यकुमार यादव का 2025 एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया के एलान से पहले पास किया फिटनेस टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह 2025 एशिया कप में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कुछ वक्त पहले सूर्या ने स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई थी. इसके बाद से वह रिहैब से गुजर रहे थे.  भारत की एशिया कप टीम चुनने के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की बैठक से पहले टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेंगलुरु स्थित ‘बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. सूर्यकुमार आखिरी बार आईपीएल में खेले थे और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए. इस आक्रामक बल्लेबाज ने जून में जर्मनी के म्यूनिख में पेट के निचले दाहिने हिस्से में ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ की सर्जरी करवाई थी.  बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "सर्जरी के बाद वापसी (रिटर्न टू प्ले-आरटीपी) से पहले फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है. सूर्यकुमार ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है." बता दें कि सर्जरी के बाद सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, "पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं पहले से ही ठीक हो रहा हूं. वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं." 9 सितंबर से खेला जाएगा 2025 एशिया कप  बता दें कि 2025 एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा. इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. 2025 एशिया कप के मैच आबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी.   3 बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच  2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. यह लीग स्टेज का मैच होगा. दोनों टीमें 21 सितंबर को सुपर-4 राउंड में भी भिड़ सकती हैं. इसके बाद अगर भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल में प्रवेश करते हैं तो एक बार फिर दोनों के बीच मैच होगा. इस तरह 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच खेले जा सकते हैं.

Aug 17, 2025 - 01:30
 0
सूर्यकुमार यादव का 2025 एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया के एलान से पहले पास किया फिटनेस टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह 2025 एशिया कप में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कुछ वक्त पहले सूर्या ने स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई थी. इसके बाद से वह रिहैब से गुजर रहे थे. 

भारत की एशिया कप टीम चुनने के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की बैठक से पहले टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेंगलुरु स्थित ‘बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. सूर्यकुमार आखिरी बार आईपीएल में खेले थे और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए. इस आक्रामक बल्लेबाज ने जून में जर्मनी के म्यूनिख में पेट के निचले दाहिने हिस्से में ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ की सर्जरी करवाई थी. 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "सर्जरी के बाद वापसी (रिटर्न टू प्ले-आरटीपी) से पहले फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है. सूर्यकुमार ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है." बता दें कि सर्जरी के बाद सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, "पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं पहले से ही ठीक हो रहा हूं. वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं."

9 सितंबर से खेला जाएगा 2025 एशिया कप 

बता दें कि 2025 एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा. इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. 2025 एशिया कप के मैच आबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी.  

3 बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच 

2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. यह लीग स्टेज का मैच होगा. दोनों टीमें 21 सितंबर को सुपर-4 राउंड में भी भिड़ सकती हैं. इसके बाद अगर भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल में प्रवेश करते हैं तो एक बार फिर दोनों के बीच मैच होगा. इस तरह 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच खेले जा सकते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow