सुबह उठते ही शरीर दे रहा ये संकेत तो हो सकता है खतरनाक कैंसर, दिखते ही दौड़ें डॉक्टर के पास

Early Morning Signs of Cancer: सुबह की शुरुआत हमारे दिन का आईना होती है. नींद से उठते ही हम खुद को कैसे महसूस करते हैं, इससे हमारे शरीर की सेहत का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन अगर हर सुबह कुछ अजीब या अलग महसूस हो, जैसे असामान्य थकान, बार-बार बुखार, बिना कारण वजन घटना या लगातार खांसी, तो ये संकेत सामान्य नहीं, बल्कि शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं. डॉ. प्रतीक पटेल का कहना है कि, कुछ शुरुआती लक्षण, जो अक्सर हम मामूली समझकर अनदेखा कर देते हैं, असल में कैंसर जैसे खतरनाक रोग की तरफ इशारा कर सकते हैं. कैंसर जितना जल्दी पकड़ा जाए, इलाज उतना ही आसान और सफल होता है. ये भी पढ़े- शरीर में क्यों निकलने लगते हैं मस्से, कब होती है खतरे की घंटी; जानिए इलाज अत्यधिक थकान या कमजोरी अगर पर्याप्त नींद लेने के बावजूद भी आप सुबह उठते ही थका हुआ महसूस करते हैं और यह कई दिनों तक लगातार होता है, तो यह शरीर में मौजूद किसी कैंसर कोशिका की वजह से हो सकता है जो शरीर की ऊर्जा खपत को प्रभावित करती है. बिना कारण वजन का घटना अगर आप डाइट नहीं कर रहे हैं फिर भी वजन तेजी से कम हो रहा है, तो यह पेट, फेफड़े या लिवर कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. लगातार बुखार या पसीना आना सुबह उठते ही हल्का बुखार या रात भर पसीना आना, खासकर जब मौसम सामान्य हो, तो यह ल्यूकेमिया जैसे कैंसर का लक्षण हो सकता है. मुंह का सूखापन और गले में खराश हर सुबह गला बैठा होना या सूखा महसूस होना केवल सर्दी-खांसी का लक्षण नहीं, बल्कि गले या मुंह के कैंसर की शुरुआती चेतावनी भी हो सकती है. शरीर के किसी हिस्से में गांठ या सूजन महसूस होना अगर सुबह उठते ही गर्दन या पेट में किसी प्रकार की गांठ या सूजन नजर आए, जो धीरे-धीरे बढ़ रही हो, तो इसे नजरअंदाज न करें. लक्षण दिखने पर क्या करें सबसे पहले खुद से कोई इलाज या अंदाजा लगाने की बजाय किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें अगर लक्षण दो हफ्तों से अधिक समय तक लगातार बने हुए हैं, तो इसे गंभीरता से लें ब्लड टेस्ट, स्कैनिंग, बायोप्सी जैसे टेस्ट के जरिए डॉक्टर स्थिति की पुष्टि कर सकते हैं समय रहते डायग्नोसिस और इलाज से कई तरह के कैंसर पूरी तरह ठीक किए जा सकते हैं ये भी पढ़ें: कहीं आपके ब्रेस्ट में तो नहीं बन रही गांठ? घर में खुद ऐसे कर सकते हैं जांच Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Jul 21, 2025 - 15:30
 0
सुबह उठते ही शरीर दे रहा ये संकेत तो हो सकता है खतरनाक कैंसर, दिखते ही दौड़ें डॉक्टर के पास

Early Morning Signs of Cancer: सुबह की शुरुआत हमारे दिन का आईना होती है. नींद से उठते ही हम खुद को कैसे महसूस करते हैं, इससे हमारे शरीर की सेहत का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन अगर हर सुबह कुछ अजीब या अलग महसूस हो, जैसे असामान्य थकान, बार-बार बुखार, बिना कारण वजन घटना या लगातार खांसी, तो ये संकेत सामान्य नहीं, बल्कि शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं.

डॉ. प्रतीक पटेल का कहना है कि, कुछ शुरुआती लक्षण, जो अक्सर हम मामूली समझकर अनदेखा कर देते हैं, असल में कैंसर जैसे खतरनाक रोग की तरफ इशारा कर सकते हैं. कैंसर जितना जल्दी पकड़ा जाए, इलाज उतना ही आसान और सफल होता है.

ये भी पढ़े- शरीर में क्यों निकलने लगते हैं मस्से, कब होती है खतरे की घंटी; जानिए इलाज

अत्यधिक थकान या कमजोरी

अगर पर्याप्त नींद लेने के बावजूद भी आप सुबह उठते ही थका हुआ महसूस करते हैं और यह कई दिनों तक लगातार होता है, तो यह शरीर में मौजूद किसी कैंसर कोशिका की वजह से हो सकता है जो शरीर की ऊर्जा खपत को प्रभावित करती है.

बिना कारण वजन का घटना

अगर आप डाइट नहीं कर रहे हैं फिर भी वजन तेजी से कम हो रहा है, तो यह पेट, फेफड़े या लिवर कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

लगातार बुखार या पसीना आना

सुबह उठते ही हल्का बुखार या रात भर पसीना आना, खासकर जब मौसम सामान्य हो, तो यह ल्यूकेमिया जैसे कैंसर का लक्षण हो सकता है.

मुंह का सूखापन और गले में खराश

हर सुबह गला बैठा होना या सूखा महसूस होना केवल सर्दी-खांसी का लक्षण नहीं, बल्कि गले या मुंह के कैंसर की शुरुआती चेतावनी भी हो सकती है.

शरीर के किसी हिस्से में गांठ या सूजन महसूस होना

अगर सुबह उठते ही गर्दन या पेट में किसी प्रकार की गांठ या सूजन नजर आए, जो धीरे-धीरे बढ़ रही हो, तो इसे नजरअंदाज न करें.

लक्षण दिखने पर क्या करें

  • सबसे पहले खुद से कोई इलाज या अंदाजा लगाने की बजाय किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें
  • अगर लक्षण दो हफ्तों से अधिक समय तक लगातार बने हुए हैं, तो इसे गंभीरता से लें
  • ब्लड टेस्ट, स्कैनिंग, बायोप्सी जैसे टेस्ट के जरिए डॉक्टर स्थिति की पुष्टि कर सकते हैं
  • समय रहते डायग्नोसिस और इलाज से कई तरह के कैंसर पूरी तरह ठीक किए जा सकते हैं

ये भी पढ़ें: कहीं आपके ब्रेस्ट में तो नहीं बन रही गांठ? घर में खुद ऐसे कर सकते हैं जांच

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow