सिद्धार्थ मल्होत्रा या वरुण धवन किसने कहां से की है पढ़ाई-लिखाई? जानें कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल और नवल पब्लिक स्कूल से हुई. स्कूल के समय से ही वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और ड्रामा जैसी गतिविधियों में भी सक्रिय थे. यही वजह रही कि वह पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी अच्छा प्रदर्शन करते थे.सिद्धार्थ मल्होत्रा की पढ़ाई-लिखाईसिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली से बीकॉम की पढ़ाई की है स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिद्धार्थ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की. हालांकि, ग्रेजुएशन के बाद उनका रुझान मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर बढ़ा. उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और फिर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. करण जौहर की फिल्म माई नेम इज खान में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्हें फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ब्रेक मिला और आज वे बॉलीवुड के सफल सितारों में गिने जाते हैं.यह भी पढ़ें:  इस तारीख से शुरू होगी नीट यूजी रांउड-2 काउंसलिंग, जानिए कब होगा सीट आवंटनवरुण धवन की पढ़ाई-लिखाईदूसरी ओर वरुण धवन का जन्म मुंबई में हुआ. उनकी स्कूलिंग मुंबई के स्कॉटिश स्कूल से हुई. वरुण बचपन से ही फिल्मों के माहौल में बड़े हुए क्योंकि उनके पिता डेविड धवन हिंदी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर रहे हैं. बचपन से ही वरुण को फिल्मों का शौक था, लेकिन उनके माता-पिता चाहते थे कि वह पढ़ाई भी अच्छे से करें. यह भी पढ़ें:  बिहार में होमगार्ड बनने के लिए कितनी चाहिए क्वालिफिकेशन? 25 दिन काम करने पर मिलेगा इतना पैसास्कूल की पढ़ाई के बाद वरुण धवन इंग्लैंड चले गए. वहां उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की. यह पढ़ाई पूरी करने के बाद वरुण मुंबई लौटे और फिल्मों में अपना करियर बनाने की तैयारी शुरू कर दी.वरुण हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे. अपने पिता के फिल्म सेट्स के इर्द-गिर्द रहते हुए उन्होंने बचपन से ही कैमरा, लाइट और एक्शन का माहौल देखा था. यही वजह है कि उन्होंने अपने पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री को ही अपना करियर चुना. उन्होंने भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही डेब्यू किया और देखते ही देखते बॉलीवुड के यूथ आइकॉन बन गए.यह भी पढ़ें : BEML में ऑपरेटर के 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां जानें आवेदन करने का आसान तरीका

Sep 3, 2025 - 12:31
 0
सिद्धार्थ मल्होत्रा या वरुण धवन किसने कहां से की है पढ़ाई-लिखाई? जानें कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल और नवल पब्लिक स्कूल से हुई. स्कूल के समय से ही वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और ड्रामा जैसी गतिविधियों में भी सक्रिय थे. यही वजह रही कि वह पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी अच्छा प्रदर्शन करते थे.

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पढ़ाई-लिखाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली से बीकॉम की पढ़ाई की है स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिद्धार्थ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की. हालांकि, ग्रेजुएशन के बाद उनका रुझान मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर बढ़ा. उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और फिर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.

सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. करण जौहर की फिल्म माई नेम इज खान में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्हें फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ब्रेक मिला और आज वे बॉलीवुड के सफल सितारों में गिने जाते हैं.

यह भी पढ़ें:  इस तारीख से शुरू होगी नीट यूजी रांउड-2 काउंसलिंग, जानिए कब होगा सीट आवंटन

वरुण धवन की पढ़ाई-लिखाई

दूसरी ओर वरुण धवन का जन्म मुंबई में हुआ. उनकी स्कूलिंग मुंबई के स्कॉटिश स्कूल से हुई. वरुण बचपन से ही फिल्मों के माहौल में बड़े हुए क्योंकि उनके पिता डेविड धवन हिंदी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर रहे हैं. बचपन से ही वरुण को फिल्मों का शौक था, लेकिन उनके माता-पिता चाहते थे कि वह पढ़ाई भी अच्छे से करें.

यह भी पढ़ें:  बिहार में होमगार्ड बनने के लिए कितनी चाहिए क्वालिफिकेशन? 25 दिन काम करने पर मिलेगा इतना पैसा

स्कूल की पढ़ाई के बाद वरुण धवन इंग्लैंड चले गए. वहां उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की. यह पढ़ाई पूरी करने के बाद वरुण मुंबई लौटे और फिल्मों में अपना करियर बनाने की तैयारी शुरू कर दी.

वरुण हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे. अपने पिता के फिल्म सेट्स के इर्द-गिर्द रहते हुए उन्होंने बचपन से ही कैमरा, लाइट और एक्शन का माहौल देखा था. यही वजह है कि उन्होंने अपने पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री को ही अपना करियर चुना. उन्होंने भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही डेब्यू किया और देखते ही देखते बॉलीवुड के यूथ आइकॉन बन गए.

यह भी पढ़ें : BEML में ऑपरेटर के 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां जानें आवेदन करने का आसान तरीका

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow