ग्रेजुएट पास कैंडिडेट्स के पास बढ़िया मौका, LIC हाउसिंग फाइनेंस में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
देश की बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप के 192 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 तय की गई है. यानी उम्मीदवारों के पास अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर फॉर्म भर सकते हैं.कौन कर सकता है आवेदन?इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से होना जरूरी है. लेकिन ध्यान रहे कि ग्रेजुएशन 1 सितंबर 2025 तक पूरा होना चाहिए और यह डिग्री 1 सितंबर 2021 से पहले पास नहीं की गई हो. इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने पहले कहीं से अप्रेंटिसशिप पूरी कर ली है, वे इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते.आयु सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 20 वर्ष है. जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. यानी अगर आपकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.आवेदन शुल्कइस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए 944 रुपये शुल्क है. जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 708 रुपये फीस तय की गई है. उधर PwBD (दिव्यांग) कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 472 रुपये है.शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के साथ जाने वाले इंटरप्रेटर को कितनी मिलती है सैलरी, जानें आप कैसे कर सकते हैं यह काम? चयन प्रक्रियाएंट्रेंस एग्जाम – इस परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2025 को होगा.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू – जो उम्मीदवार एग्जाम पास करेंगे, उन्हें 8 से 14 अक्टूबर 2025 के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.फाइनल ऑफर लेटर – सफल उम्मीदवारों को 15 से 20 अक्टूबर 2025 तक ऑफर लेटर जारी कर दिए जाएंगे.आवेदन प्रक्रिया सबसे पहले उम्मीदवारों को NATS पोर्टल (nats.education.gov.in) पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अन्य निर्धारित पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें. आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को एक ईमेल प्राप्त होगा. उस ईमेल पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवारों को ट्रेनिंग जिला प्रेफरेंस और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी. आवेदन पूरा करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें. यह भी पढ़ें : इस तारीख से शुरू होगी नीट यूजी रांउड-2 काउंसलिंग, जानिए कब होगा सीट आवंटन

देश की बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप के 192 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 तय की गई है. यानी उम्मीदवारों के पास अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर फॉर्म भर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से होना जरूरी है. लेकिन ध्यान रहे कि ग्रेजुएशन 1 सितंबर 2025 तक पूरा होना चाहिए और यह डिग्री 1 सितंबर 2021 से पहले पास नहीं की गई हो. इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने पहले कहीं से अप्रेंटिसशिप पूरी कर ली है, वे इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 20 वर्ष है. जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. यानी अगर आपकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए 944 रुपये शुल्क है. जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 708 रुपये फीस तय की गई है. उधर PwBD (दिव्यांग) कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 472 रुपये है.शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के साथ जाने वाले इंटरप्रेटर को कितनी मिलती है सैलरी, जानें आप कैसे कर सकते हैं यह काम?
चयन प्रक्रिया
एंट्रेंस एग्जाम – इस परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2025 को होगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इंटरव्यू – जो उम्मीदवार एग्जाम पास करेंगे, उन्हें 8 से 14 अक्टूबर 2025 के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
फाइनल ऑफर लेटर – सफल उम्मीदवारों को 15 से 20 अक्टूबर 2025 तक ऑफर लेटर जारी कर दिए जाएंगे.
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवारों को NATS पोर्टल (nats.education.gov.in) पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अन्य निर्धारित पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.
- आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को एक ईमेल प्राप्त होगा.
- उस ईमेल पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवारों को ट्रेनिंग जिला प्रेफरेंस और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी.
- आवेदन पूरा करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.
- यह भी पढ़ें : इस तारीख से शुरू होगी नीट यूजी रांउड-2 काउंसलिंग, जानिए कब होगा सीट आवंटन
What's Your Reaction?






