सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन या होने वाली बहू सानिया, जानें कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?

‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो चुकी है, और यह सगाई किसी साधारण परिवार में नहीं, बल्कि मुंबई के एक बेहद प्रतिष्ठित कारोबारी घराने में हुई है. अर्जुन की होने वाली दुल्हन सानिया चंडोक हैं, जो रवि घई की पौत्री हैं. घई परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन और सानिया की सगाई एक निजी समारोह में हुई, जिसमें दोनों परिवारों के बेहद करीबी लोग और चुनिंदा लोग शामिल हुए.   अर्जुन तेंदुलकर की पढ़ाई-लिखाई अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर के रूप में घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वे मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं. क्रिकेट उनके खून में है, आखिर पिता सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाज से उन्हें प्रेरणा मिली है. शिक्षा की बात करें तो अर्जुन ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया. खेल की शुरुआत उन्होंने काफी कम उम्र में कर दी थी. 22 जनवरी 2010 को पुणे में अंडर-13 टूर्नामेंट में उन्होंने डेब्यू किया था.यह भी पढ़ें-तीन से ज्यादा विषयों में हुए फेल तो अगली परीक्षा में नहीं मिलेगा बैठने मौका, जान लें CBSE का ये रूल सानिया ने यहां से की है पढ़ाई मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि सानिया चंडोक ने पढ़ाई में भी नाम कमाया और बिजनेस में भी. उन्होंने लंदन के टॉप London School of Economics (LSE) से अपनी पढ़ाई पूरी की, जो विश्व के टॉप शैक्षणिक संस्थानों में से एक है. सानिया केवल पढ़ाई तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने मुंबई में Mr Paws नाम से एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर की स्थापना की. उनका यह ब्रांड पालतू जानवरों की देखभाल और लक्जरी सेवाओं के लिए जाना जाता है. परिवार ने नहीं की पुष्टि हालांकि सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. लेकिन जैसे ही अर्जुन की सगाई की चर्चा सामने आई सोशल मीडिया पर मानो हलचल मच गई. फैंस ने भी इस खबर पर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया.यह भी पढ़ें- पीरियड्स लीव को लेकर दिल्ली में NSUI का जोरदार प्रदर्शन, जानें किन यूनिवर्सिटीज में पहले से है यह सुविधा

Aug 14, 2025 - 11:30
 0
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन या होने वाली बहू सानिया, जानें कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?

‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो चुकी है, और यह सगाई किसी साधारण परिवार में नहीं, बल्कि मुंबई के एक बेहद प्रतिष्ठित कारोबारी घराने में हुई है. अर्जुन की होने वाली दुल्हन सानिया चंडोक हैं, जो रवि घई की पौत्री हैं. घई परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन और सानिया की सगाई एक निजी समारोह में हुई, जिसमें दोनों परिवारों के बेहद करीबी लोग और चुनिंदा लोग शामिल हुए.  

अर्जुन तेंदुलकर की पढ़ाई-लिखाई

अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर के रूप में घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वे मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं. क्रिकेट उनके खून में है, आखिर पिता सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाज से उन्हें प्रेरणा मिली है.

शिक्षा की बात करें तो अर्जुन ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया. खेल की शुरुआत उन्होंने काफी कम उम्र में कर दी थी. 22 जनवरी 2010 को पुणे में अंडर-13 टूर्नामेंट में उन्होंने डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें-तीन से ज्यादा विषयों में हुए फेल तो अगली परीक्षा में नहीं मिलेगा बैठने मौका, जान लें CBSE का ये रूल

सानिया ने यहां से की है पढ़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि सानिया चंडोक ने पढ़ाई में भी नाम कमाया और बिजनेस में भी. उन्होंने लंदन के टॉप London School of Economics (LSE) से अपनी पढ़ाई पूरी की, जो विश्व के टॉप शैक्षणिक संस्थानों में से एक है.

सानिया केवल पढ़ाई तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने मुंबई में Mr Paws नाम से एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर की स्थापना की. उनका यह ब्रांड पालतू जानवरों की देखभाल और लक्जरी सेवाओं के लिए जाना जाता है.

परिवार ने नहीं की पुष्टि

हालांकि सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. लेकिन जैसे ही अर्जुन की सगाई की चर्चा सामने आई सोशल मीडिया पर मानो हलचल मच गई. फैंस ने भी इस खबर पर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- पीरियड्स लीव को लेकर दिल्ली में NSUI का जोरदार प्रदर्शन, जानें किन यूनिवर्सिटीज में पहले से है यह सुविधा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow