शुभमन गिल की टीम इंडिया विराट कोहली को..., इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप का बड़ा बयान
Ollie Pope On India Missing Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस बार इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं हैं. कोहली ने पिछले महीने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कोहली के इंग्लैंड दौरे पर न होने को लेकर इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया इस दौरे पर कोहली के ‘औरा’ को मिस करेगी. कोहली का ‘औरा’ मिस करेगी टीम इंडिया- ओली पोप इंग्लैंड के उपकप्तान टीम इंडिया पर कहा, “ यह युवा टीम है, लेकिन इस भारतीय खिलाड़ियों के पास गहराई और काफी टैलेंट है. उनके पास बहुत अच्छे युवा खिलाड़ी हैं. शुभमन गिल, उनके नए कप्तान, एक शानदार खिलाड़ी हैं.” पोप ने आगे कहा, ” वे विराट कोहली के ‘औरा’ को मिस करेंगे. जो स्लिप में खड़े होकर काफी बाते किया करते थे. लेकिन उनके पास कुछ अच्छे टैलेंट हैं, इसलिए वे कॉन्फिडेंट फील करेंगे. लेकिन हमारे खिलाड़ी भी इसके लिए तैयार हैं.” टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. पहला मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबैस्टन में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का तीसरा मैच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा. यह मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होगा. चौथे मैच की शुरुआत 23 जुलाई से होगी. वहीं सीरीजा का पांचवां और आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में होगा. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव. यह भी पढ़ें- शराब और सिगरेट..., इस भारतीय क्रिकेटर को लेकर योगराज सिंह का बड़ा बयान; बताई करियर बर्बाद होने की वजह

Ollie Pope On India Missing Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस बार इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं हैं. कोहली ने पिछले महीने ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कोहली के इंग्लैंड दौरे पर न होने को लेकर इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया इस दौरे पर कोहली के ‘औरा’ को मिस करेगी.
कोहली का ‘औरा’ मिस करेगी टीम इंडिया- ओली पोप
इंग्लैंड के उपकप्तान टीम इंडिया पर कहा, “ यह युवा टीम है, लेकिन इस भारतीय खिलाड़ियों के पास गहराई और काफी टैलेंट है. उनके पास बहुत अच्छे युवा खिलाड़ी हैं. शुभमन गिल, उनके नए कप्तान, एक शानदार खिलाड़ी हैं.” पोप ने आगे कहा, ” वे विराट कोहली के ‘औरा’ को मिस करेंगे. जो स्लिप में खड़े होकर काफी बाते किया करते थे. लेकिन उनके पास कुछ अच्छे टैलेंट हैं, इसलिए वे कॉन्फिडेंट फील करेंगे. लेकिन हमारे खिलाड़ी भी इसके लिए तैयार हैं.”
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. पहला मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबैस्टन में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का तीसरा मैच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा. यह मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होगा. चौथे मैच की शुरुआत 23 जुलाई से होगी. वहीं सीरीजा का पांचवां और आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में होगा.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें-
शराब और सिगरेट..., इस भारतीय क्रिकेटर को लेकर योगराज सिंह का बड़ा बयान; बताई करियर बर्बाद होने की वजह
What's Your Reaction?






