विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की जिम्मेदार है BCCI? जानें क्या बोले राजीव शुक्ला

Virat Kohli And Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को हैरान कर दिया था. इन दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट से संन्यास के बाद हर किसी के मन में ये सवाल था कि आखिर क्या किसी के दवाब में इन प्लेयर्स ने रिटायर होने का फैसला किया है या वजह कुछ और है. ये भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी इसके पीछे का कारण हो सकता है, लेकिन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सभी बातों को क्लीयर कर दिया है. BCCI ने सफाई में क्या कहा? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं एक बात सभी के लिए एक बार में साफ कर देना चाहता हूं कि हमें भी विराट और रोहित की कमी खलती है, लेकिन ये फैसला उन्होंने खुद लिया था. राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि बीसीसीआई एक पॉलिसी है कि वो कभी किसी खिलाड़ी से नहीं कहती कि कब रिटायर होना है और किस फॉर्मेट से रिटायर होना है. ये सभी कुछ खिलाड़ी पर निर्भर करता है, ये उनका निजी फैसला है, वे संन्यास भी खुद से ही लेते हैं. 'हम भी उन्हें मिस करते हैं' राजीव शुक्ला ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि हम भी उन्हें मिस करते हैं. हम उन्हें महान बल्लेबाज मानते हैं और अच्छी बात ये है कि वे ODI खेलने के लिए मौजूद हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित के रिटायरमेंट की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं, लेकिन इसके पांच दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. यह भी पढ़ें IND vs ENG Test Series: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कप्तानों के बीच टक्कर, शुभमन गिल या स्टोक्स? जानिए किसने बनाए हैं ज्यादा रन

Jul 16, 2025 - 18:30
 0
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की जिम्मेदार है BCCI? जानें क्या बोले राजीव शुक्ला

Virat Kohli And Rohit Sharma Test Retirement: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को हैरान कर दिया था. इन दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट से संन्यास के बाद हर किसी के मन में ये सवाल था कि आखिर क्या किसी के दवाब में इन प्लेयर्स ने रिटायर होने का फैसला किया है या वजह कुछ और है. ये भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी इसके पीछे का कारण हो सकता है, लेकिन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सभी बातों को क्लीयर कर दिया है.

BCCI ने सफाई में क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं एक बात सभी के लिए एक बार में साफ कर देना चाहता हूं कि हमें भी विराट और रोहित की कमी खलती है, लेकिन ये फैसला उन्होंने खुद लिया था. राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि बीसीसीआई एक पॉलिसी है कि वो कभी किसी खिलाड़ी से नहीं कहती कि कब रिटायर होना है और किस फॉर्मेट से रिटायर होना है. ये सभी कुछ खिलाड़ी पर निर्भर करता है, ये उनका निजी फैसला है, वे संन्यास भी खुद से ही लेते हैं.

'हम भी उन्हें मिस करते हैं'

राजीव शुक्ला ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि हम भी उन्हें मिस करते हैं. हम उन्हें महान बल्लेबाज मानते हैं और अच्छी बात ये है कि वे ODI खेलने के लिए मौजूद हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. रोहित के रिटायरमेंट की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं, लेकिन इसके पांच दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG Test Series: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कप्तानों के बीच टक्कर, शुभमन गिल या स्टोक्स? जानिए किसने बनाए हैं ज्यादा रन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow