वाइड बॉल पे हिट विकेट, CPL में अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज; वीडियो वायरल

क्रिकेट भी बड़ा मजेदार खेल है. कभी गेंदबाज एक ही ओवर में 40 रन लुटा देते हैं, तो कभी बल्लेबाज अजीबोगरीब शॉट खेलकर सुर्खियों में आ जाते हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग में शाई होप ने ऐसा शॉट खेला कि उन्होंने गेंद को नहीं बल्कि बैट से स्टंप्स को ही उड़ा दिया. दरअसल बीते शनिवार त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स का मैच हुआ, जिसमें वॉरियर्स के लिए खेलते हुए शाई होप 39 रन बनाकर हिट-विकेट हो गए, उनका आउट होने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह मामला गुयाना अमेजन वॉरियर्स की पारी के 15वें ओवर का है. 15वें ओवर में टैरेंस हिंड्स  बॉलिंग करने आए, लेकिन वो पहली ही गेंद वाइड कर बैठे. सामने शाई होप पहले से रिवर्स स्वीप खेलने की तैयारी में थे. गेंद वाइड और होप की पहुंच से बहुत दूर थी, इसके बावजूद उन्होंने रिवर्स स्वीप शॉट खेला. यही अजब-गजब शॉट खेलने के चक्कर में वो बल्ल स्टंप्स पर मार बैठे और 39 रन बनाकर हिट-विकेट आउट हो गए. Unbelievable scenes! ????Hit wicket off a wide! ????#CPL25 #TKRvGAW #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Sky365 pic.twitter.com/L89OhDqcuB — CPL T20 (@CPL) August 31, 2025 नाइट राइडर्स ने दर्ज की थी बंपर जीत इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 163 रन लगाए थे. जब त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम बैटिंग करने आई तो उसने 16 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया. एलेक्स हेल्स और कॉलिन मुनरो ने नाइट राइडर्स को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाकर अपनी टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. दोनों ने मिलकर 10 ओवर में ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था. हेल्स ने 74 रन और मुनरो ने 52 रनों की पारी खेली. इस मैच में कप्तान नाइट राइडर्स के कप्तान निकोलस पूरन गोल्डन डक का शिकार बने. वहीं वॉरियर्स के लिए विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज कप्तान इमरान ताहिर रहे. राइडर्स के चारों बल्लेबाजों को ताहिर ने ही आउट किया. यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में युवराज के अलावा एक और भारतीय

Aug 31, 2025 - 18:30
 0
वाइड बॉल पे हिट विकेट, CPL में अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज; वीडियो वायरल

क्रिकेट भी बड़ा मजेदार खेल है. कभी गेंदबाज एक ही ओवर में 40 रन लुटा देते हैं, तो कभी बल्लेबाज अजीबोगरीब शॉट खेलकर सुर्खियों में आ जाते हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग में शाई होप ने ऐसा शॉट खेला कि उन्होंने गेंद को नहीं बल्कि बैट से स्टंप्स को ही उड़ा दिया. दरअसल बीते शनिवार त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स का मैच हुआ, जिसमें वॉरियर्स के लिए खेलते हुए शाई होप 39 रन बनाकर हिट-विकेट हो गए, उनका आउट होने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

यह मामला गुयाना अमेजन वॉरियर्स की पारी के 15वें ओवर का है. 15वें ओवर में टैरेंस हिंड्स  बॉलिंग करने आए, लेकिन वो पहली ही गेंद वाइड कर बैठे. सामने शाई होप पहले से रिवर्स स्वीप खेलने की तैयारी में थे. गेंद वाइड और होप की पहुंच से बहुत दूर थी, इसके बावजूद उन्होंने रिवर्स स्वीप शॉट खेला. यही अजब-गजब शॉट खेलने के चक्कर में वो बल्ल स्टंप्स पर मार बैठे और 39 रन बनाकर हिट-विकेट आउट हो गए.

नाइट राइडर्स ने दर्ज की थी बंपर जीत

इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 163 रन लगाए थे. जब त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम बैटिंग करने आई तो उसने 16 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया. एलेक्स हेल्स और कॉलिन मुनरो ने नाइट राइडर्स को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाकर अपनी टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. दोनों ने मिलकर 10 ओवर में ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था. हेल्स ने 74 रन और मुनरो ने 52 रनों की पारी खेली.

इस मैच में कप्तान नाइट राइडर्स के कप्तान निकोलस पूरन गोल्डन डक का शिकार बने. वहीं वॉरियर्स के लिए विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज कप्तान इमरान ताहिर रहे. राइडर्स के चारों बल्लेबाजों को ताहिर ने ही आउट किया.

यह भी पढ़ें:

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में युवराज के अलावा एक और भारतीय

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow