लिवर खराब होने पर पेशाब में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, संकेत दिखते ही भागे डॉक्टर के पास

Liver Damage Symptoms in Urine: हमारा लिवर शरीर का एक अहम अंग है, जो खून को साफ करने, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, पाचन में मदद करने और आवश्यक प्रोटीन बनाने का काम करता है. जब यह ठीक से काम करना बंद करता है, तो शरीर में कई बदलाव नजर आने लगते हैं और इनमें से सबसे पहले पेशाब में दिखते हैं. ये संकेत शुरुआती चरण में ही बता सकते हैं कि कुछ गड़बड़ है. आइए जानते हैं ऐसे 5 लक्षण जो पेशाब के जरिए लिवर की खराबी का इशारा करते हैं.  पेशाब पीली या भूरे रंग की हो जाना  अगर आपका पेशाब सामान्य से ज्यादा गहरे पीले या भूरा रंग का हो गया है, तो यह लिवर की समस्या का पहला संकेत हो सकता है. लिवर के ठीक से काम न करने की वजह से इस तरह का पेशाब आता है. आपके साथ ऐसा हो रहा है तो तुरंत सतर्क हो जाएं.  ये भी पढ़े- सफेद चीनी की तुलना में कितना फायदेमंद होता है ब्राउन शुगर? आज जान लीजिए सच  झागदार पेशाब आना  अगर पेशाब झागदार दिखाई दे रहा है और यह लगातार हो रहा है, तो यह प्रोटीन लीकेज का संकेत हो सकता है, जो लिवर की खराबी या लिवर सिरोसिस से जुड़ा होता है.  पेशाब में बदबू आना  असामान्य रूप से तेज और बदबूदार पेशाब लिवर की गड़बड़ी का एक और लक्षण है. लिवर जब टॉक्सिन्स को ठीक से प्रोसेस नहीं कर पाता, तो ये किडनी और पेशाब के जरिए बाहर आते हैं, जिससे पेशाब में दुर्गंध हो सकती है. पेशाब में जलन होना  लिवर की बीमारी से शरीर में अमोनिया का स्तर बढ़ सकता है, जो पेशाब करते समय जलन का कारण बन सकता है. अगर बार-बार पेशाब में जलन महसूस हो, तो इसे हल्के में न लें. बार-बार पेशाब आना लिवर के खराब होने से बार-बार पेशाब लग सकती है, लेकिन कम मात्रा में होती है तो यह संकेत लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों की ओर इशारा कर सकता है.  लिवर की बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है और अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा हो सकती है. पेशाब में आए ये छोटे-छोटे बदलाव हमारे शरीर की चेतावनी होते हैं. अगर आपको इन सभी में से कोई भी लक्षण नजर आए तो डॉक्टर की पास जाने में देरी न करें.  ये भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से फैल रही यह बीमारी, 'साइलेंट किलर' की तरह बनाती है शिकार Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

May 24, 2025 - 12:30
 0
लिवर खराब होने पर पेशाब में दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, संकेत दिखते ही भागे डॉक्टर के पास

Liver Damage Symptoms in Urine: हमारा लिवर शरीर का एक अहम अंग है, जो खून को साफ करने, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, पाचन में मदद करने और आवश्यक प्रोटीन बनाने का काम करता है. जब यह ठीक से काम करना बंद करता है, तो शरीर में कई बदलाव नजर आने लगते हैं और इनमें से सबसे पहले पेशाब में दिखते हैं. ये संकेत शुरुआती चरण में ही बता सकते हैं कि कुछ गड़बड़ है. आइए जानते हैं ऐसे 5 लक्षण जो पेशाब के जरिए लिवर की खराबी का इशारा करते हैं. 

पेशाब पीली या भूरे रंग की हो जाना 

अगर आपका पेशाब सामान्य से ज्यादा गहरे पीले या भूरा रंग का हो गया है, तो यह लिवर की समस्या का पहला संकेत हो सकता है. लिवर के ठीक से काम न करने की वजह से इस तरह का पेशाब आता है. आपके साथ ऐसा हो रहा है तो तुरंत सतर्क हो जाएं. 

ये भी पढ़े- सफेद चीनी की तुलना में कितना फायदेमंद होता है ब्राउन शुगर? आज जान लीजिए सच

 झागदार पेशाब आना 

अगर पेशाब झागदार दिखाई दे रहा है और यह लगातार हो रहा है, तो यह प्रोटीन लीकेज का संकेत हो सकता है, जो लिवर की खराबी या लिवर सिरोसिस से जुड़ा होता है. 

पेशाब में बदबू आना 

असामान्य रूप से तेज और बदबूदार पेशाब लिवर की गड़बड़ी का एक और लक्षण है. लिवर जब टॉक्सिन्स को ठीक से प्रोसेस नहीं कर पाता, तो ये किडनी और पेशाब के जरिए बाहर आते हैं, जिससे पेशाब में दुर्गंध हो सकती है.

पेशाब में जलन होना 

लिवर की बीमारी से शरीर में अमोनिया का स्तर बढ़ सकता है, जो पेशाब करते समय जलन का कारण बन सकता है. अगर बार-बार पेशाब में जलन महसूस हो, तो इसे हल्के में न लें.

बार-बार पेशाब आना

लिवर के खराब होने से बार-बार पेशाब लग सकती है, लेकिन कम मात्रा में होती है तो यह संकेत लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियों की ओर इशारा कर सकता है. 

लिवर की बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है और अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा हो सकती है. पेशाब में आए ये छोटे-छोटे बदलाव हमारे शरीर की चेतावनी होते हैं. अगर आपको इन सभी में से कोई भी लक्षण नजर आए तो डॉक्टर की पास जाने में देरी न करें. 

ये भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से फैल रही यह बीमारी, 'साइलेंट किलर' की तरह बनाती है शिकार

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow