रोहित शर्मा ने करियर बचाने के लिए लिया बड़ा फैसला! ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेलेंगे 3 वनडे

रोहित शर्मा को लेकर हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वो अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद वनडे इंटरनेशनल से भी संन्यास ले सकते हैं. हालांकि रोहित के एक्शन कुछ और ही दर्शा रहे हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में खेलना चाहते हैं. रोहित चाहेंगे कि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर, वो कॉन्फिडेंस के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएं. रोहित ने लिया बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेंगे 3 वनडे RevSportz के मुताबिक रोहित ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच होने वाली अनऑफिशियल वनडे सीरीज में खेलने की इच्छा जताई है. ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम सितंबर में भारत दौरे पर आएगी और यहां पर भारत-ए टीम से दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेलेगी. दोनों टेस्ट मैच लखनऊ में खेले जाएंगे, जबकि वनडे मैच कानपुर में होंगे. माना जा रहा है कि रोहित से ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे के भविष्य के बारे में सोचने को कहा जा सकता है. ऐसे में रोहित वो हर कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनकी जगह टीम में बनी रहे. रोहित शायद इसलिए ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने को तैयार हो रहे हैं, ताकि वो अपने प्रदर्शन से लोगों को जवाब दे सकें. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे रोहित वनडे टीम के कप्तान रोहित ने भारत के लिए आखिरी बार वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में जबरदस्त अर्धशतक लगाया था. रोहित ने 76 रनों की पारी खेली थी. रोहित ने भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. टेस्ट और टी20 से ले चुके हैं संन्यास बता दें कि रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. रोहित ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा था. इसके बाद इसी साल मई में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया. रोहित अब भारत के लिए वनडे खेलते हुए दिखेंगे. यह भी पढ़ें- India ODI Captains: 27 खिलाड़ी कर चुके हैं भारतीय ODI टीम की कप्तानी, देखें किसके आंकड़े सबसे बेस्ट

Aug 21, 2025 - 17:30
 0
रोहित शर्मा ने करियर बचाने के लिए लिया बड़ा फैसला! ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेलेंगे 3 वनडे

रोहित शर्मा को लेकर हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वो अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद वनडे इंटरनेशनल से भी संन्यास ले सकते हैं. हालांकि रोहित के एक्शन कुछ और ही दर्शा रहे हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में खेलना चाहते हैं. रोहित चाहेंगे कि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर, वो कॉन्फिडेंस के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएं.

रोहित ने लिया बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेंगे 3 वनडे

RevSportz के मुताबिक रोहित ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच होने वाली अनऑफिशियल वनडे सीरीज में खेलने की इच्छा जताई है. ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम सितंबर में भारत दौरे पर आएगी और यहां पर भारत-ए टीम से दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेलेगी. दोनों टेस्ट मैच लखनऊ में खेले जाएंगे, जबकि वनडे मैच कानपुर में होंगे.

माना जा रहा है कि रोहित से ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे के भविष्य के बारे में सोचने को कहा जा सकता है. ऐसे में रोहित वो हर कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनकी जगह टीम में बनी रहे. रोहित शायद इसलिए ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने को तैयार हो रहे हैं, ताकि वो अपने प्रदर्शन से लोगों को जवाब दे सकें.

आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे रोहित

वनडे टीम के कप्तान रोहित ने भारत के लिए आखिरी बार वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में जबरदस्त अर्धशतक लगाया था. रोहित ने 76 रनों की पारी खेली थी. रोहित ने भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

टेस्ट और टी20 से ले चुके हैं संन्यास

बता दें कि रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. रोहित ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा था. इसके बाद इसी साल मई में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया. रोहित अब भारत के लिए वनडे खेलते हुए दिखेंगे.

यह भी पढ़ें-

India ODI Captains: 27 खिलाड़ी कर चुके हैं भारतीय ODI टीम की कप्तानी, देखें किसके आंकड़े सबसे बेस्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow