Bathroom Vastu Tips: बाथरूम से जुड़ी गलतियां ला सकती है घर में नकारात्मकता! जानें वास्तु के 7 सरल उपाय
Bathroom Vastu Tips: हिंदू धर्म के अनुसार घर में हो रही परेशानियां, काम में नुकसान या रिश्तों में हो रहे टकराव का कई बार कारण वास्तु दोष होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बाथरूम को घर में सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा वाला स्थान बताया गया है. बाथरूम अगर गलत स्थान, रखरखाव या डिजाइन से बना हो तो यह घर के वातावरण और सदस्यों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. इन दोषों को दूर करने के लिए आप अपने घर में छोटे- छोटे उपाय से पॉजिटिविटी बढ़ा सकते हैं और सुख-समृद्धि बनाए रख सकते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा से. बाथरूम के दरवाजा को खोल कर न रखेंवास्तु के मुताबिक बाथरूम का दरवाजा खुला रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाती है. दरवाजे को खुला रखने से परिवारजनों की सेहत पर भी असर पड़ता है और घर का माहौल भी असंतुलित रहता है. अगर आपका बाथरूम बेडरूम के साथ ही है तब तो इसे बिल्कुल खुला न छोड़े. बाथरूम और टॉयलेट के बीच लगाएं परदाअगर घर में एक ही जगह बाथरूम और टॉयलेट बने हैं तो वास्तु के हिसाब से इनके बीच में परदा लगाना चाहिए. इससे वास्तु दोष तो कम होने के साथ स्वच्छता और प्राइवेसी दोनों ही बनी रहती है. सही दिशा में बाथरूमशास्त्रों में बाथरूम बनाने की सही दिशा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा को माना गया है. अगर बाथरूम दक्षिण दिशा कि ओर हो तो वहां हरे पौधे रखें और किसी भी प्रकार की डिम लाइट या लाल रोशनी का इस्तेमाल न करें. इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. खिड़की को खुला रखेंबाथरूम की खिड़की खुली रखने से सूरज की रोशनी से पॉजिटिविटी आती है और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालती है. इससे वेंटिलेशन भी बना रहता है.बाथरूम को गीला न रखेंबाथरूम को गीला रखने से वहां बदबू और नमी रह जाती है. जिससे वास्तु दोष होता है और नकारात्मक ऊर्जा का संचार घर में होता है. नल को बंद करके रखेंकई बार बाथरूम में नल खराब हो जाने की वजह से नल में से पानी टपकता रहता है. जो धन हानि, आर्थिक नुकसान या नकारात्मकता का संकेत माना जाता है. फिटकरी का इस्तेमालबाथरूम में फिटकरी को ऐसी जगह रखें जहां वे किसी को नजर न आए. मान्यताओं के मुताबिक यह नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेती है और घर में पॉजिटिविटी बनाए रखती है. Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Bathroom Vastu Tips: हिंदू धर्म के अनुसार घर में हो रही परेशानियां, काम में नुकसान या रिश्तों में हो रहे टकराव का कई बार कारण वास्तु दोष होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बाथरूम को घर में सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा वाला स्थान बताया गया है.
बाथरूम अगर गलत स्थान, रखरखाव या डिजाइन से बना हो तो यह घर के वातावरण और सदस्यों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. इन दोषों को दूर करने के लिए आप अपने घर में छोटे- छोटे उपाय से पॉजिटिविटी बढ़ा सकते हैं और सुख-समृद्धि बनाए रख सकते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा से.
बाथरूम के दरवाजा को खोल कर न रखें
वास्तु के मुताबिक बाथरूम का दरवाजा खुला रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाती है. दरवाजे को खुला रखने से परिवारजनों की सेहत पर भी असर पड़ता है और घर का माहौल भी असंतुलित रहता है. अगर आपका बाथरूम बेडरूम के साथ ही है तब तो इसे बिल्कुल खुला न छोड़े.
बाथरूम और टॉयलेट के बीच लगाएं परदा
अगर घर में एक ही जगह बाथरूम और टॉयलेट बने हैं तो वास्तु के हिसाब से इनके बीच में परदा लगाना चाहिए. इससे वास्तु दोष तो कम होने के साथ स्वच्छता और प्राइवेसी दोनों ही बनी रहती है.
सही दिशा में बाथरूम
शास्त्रों में बाथरूम बनाने की सही दिशा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा को माना गया है. अगर बाथरूम दक्षिण दिशा कि ओर हो तो वहां हरे पौधे रखें और किसी भी प्रकार की डिम लाइट या लाल रोशनी का इस्तेमाल न करें. इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
खिड़की को खुला रखें
बाथरूम की खिड़की खुली रखने से सूरज की रोशनी से पॉजिटिविटी आती है और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालती है. इससे वेंटिलेशन भी बना रहता है.
बाथरूम को गीला न रखें
बाथरूम को गीला रखने से वहां बदबू और नमी रह जाती है. जिससे वास्तु दोष होता है और नकारात्मक ऊर्जा का संचार घर में होता है.
नल को बंद करके रखें
कई बार बाथरूम में नल खराब हो जाने की वजह से नल में से पानी टपकता रहता है. जो धन हानि, आर्थिक नुकसान या नकारात्मकता का संकेत माना जाता है.
फिटकरी का इस्तेमाल
बाथरूम में फिटकरी को ऐसी जगह रखें जहां वे किसी को नजर न आए. मान्यताओं के मुताबिक यह नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेती है और घर में पॉजिटिविटी बनाए रखती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
What's Your Reaction?






