रोहित के बाद विराट कोहली भी लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, BCCI को दी जानकारी

Virat Kohli Will Also Retire From Test Cricket: रोहित शर्मा के नक्शेकदम पर चलते हुए अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने चयनकर्ताओं को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले की जानकारी दे दी है. वहीं चयनकर्ता विराट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का मौका देना चाहते हैं. हालांकि विराट ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी. रोहित ने अपने पोस्ट में लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया कहा है. रोहित शर्मा ने ये फैसला भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैड दौरे से पहले लिया है. टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series 2025) शुरू होने वाली है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा. बता दें कि रोह‍ित की तरह कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद 20 ओवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब खबर है कि वो भी रोहित के बाद टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने वाले हैं. ऐसे में ROKO (रोहित और कोहली) की जोड़ी क्रिकेट फैन्स को बस वनडे और आईपीएल में खेलती हुई द‍िखेगी.  विराट कोहली का टेस्ट करियरविराट कोहली ने अपने करियर में अब तक कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 9230 रन उन्होंने बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी की औसत 46.9 है. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 254 नॉट आउट है. विराट कोहली ने टेस्ट करियर में अब तक कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं.

May 10, 2025 - 11:30
 0
रोहित के बाद विराट कोहली भी लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, BCCI को दी जानकारी

Virat Kohli Will Also Retire From Test Cricket: रोहित शर्मा के नक्शेकदम पर चलते हुए अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने चयनकर्ताओं को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले की जानकारी दे दी है. वहीं चयनकर्ता विराट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का मौका देना चाहते हैं. हालांकि विराट ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी. रोहित ने अपने पोस्ट में लोगों के प्यार के लिए शुक्रिया कहा है.

रोहित शर्मा ने ये फैसला भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैड दौरे से पहले लिया है. टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series 2025) शुरू होने वाली है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा.

बता दें कि रोह‍ित की तरह कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद 20 ओवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब खबर है कि वो भी रोहित के बाद टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने वाले हैं. ऐसे में ROKO (रोहित और कोहली) की जोड़ी क्रिकेट फैन्स को बस वनडे और आईपीएल में खेलती हुई द‍िखेगी. 

विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 9230 रन उन्होंने बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी की औसत 46.9 है. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 254 नॉट आउट है. विराट कोहली ने टेस्ट करियर में अब तक कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow